Congress Leader Arrested For Ferrying Terrorist. Sp Leader Abusing
कांग्रेस नेता आतंकियों को भागने में गिरफ्तार
दिनांक 10 Dec 2020 को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के शोफियां जिले में “आतंकवादियों को भगाने” के मामले में कांग्रेस सदस्य “गोव्हर अहमद वानी” को गिरफ्तार कर लिया है ! गिरफ्तार कांग्रेस सदस्य वानी जो एक वकील है, ने आतंकियों को 07 Dec को भगाया था ! सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली कि आतंकवादी एक कार में यात्रा कर रहे थे और जब सेना के एक टुकड़ी ने “त्रेंज क्षेत्र” के “बाबा खदर रामपुरा चौक” पर उसे रोक दिया तो आतंकियों वाहन “परचू” के पास छोडकर फरार हो गए ! सेना द्वारा कार को पकड़े जाने पर गोव्हर ने वाहन से छलांग लगा दी थी और पकड़े जाने पर कहने लगा कि वह पीड़ित है ! बाद में गोव्हर से पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया ! [1]
सपा के मीडिया कोर्डिनेटर कर रहे अभद्र भाषा का इस्तेमाल
दिनांक 09 Dec 2020 को समाजवादी पार्टी के डिजिटल मीडिया कोर्डिनेटर ‘मनीष जगन अग्रवाल” ने अपने ट्विट्टर अकाउंट से बेहूदा भाषा और समाजवादी सोच को दर्शाया वो बहुत ही निंदनीय है ! इस ट्विट में उन्होंने लिखा कि “अपनी बहन और बीवी और अपनी अम्मा को बचाए रखना, कोई समाजवादी कहीं उनके घाघरे/ पेटीकोट में हाथ घुसेड़कर या अपना मोटा लम्बा टोटा घुसेड़कर फिटिंग ना कर दे, कलेजे तक पानी की धार देती है हम लोगो की टोटियां, तुम्हारी अम्मा बहन और बीवी सब तृप्त हो जाएँगी कलेजे तक” ! विरोध बढते देख सपा आईटी सेल के मुखिया ने अपना ट्विट डिलीट कर दिया है !
I have written to @dgpup to take appropriate action against him. https://t.co/YZsqeQBNX3
— Rekha Sharma (@sharmarekha) December 11, 2020
जब इसपर लोगो की जमकर प्रतिक्रिया आई इसके साथ सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील और भाजपा नेता “गौरव भाटिया” ने भी समाजवादी सोच पर सवाल उठाये और लिखा कि तथाकथित “समाजवादी” अपनी (माँ-बहन) वली संस्कृति और गुंडागर्दी से ऊपर नहीं उठ पा रहे है, “लड़के है लडको से गलती हो जाती है” इनके जैसे समाजवादी संस्कारो से स्सुज्जित नेताओ को जनता एक बार फिर 2022 में करारा जवाब देंगी ! [2]
दिनांक 11 Dec 2020 को मामले बढते देख “राष्ट्रीय महिला आयोग” की चेयरपर्सन “रेखा शर्मा” ने उत्तरप्रदेश के डीजीपी से इसपर करवाई करने को कहा है !
संदर्भ
[1] कांग्रेस सदस्य एक आतंकी का समर्थक