एक तरह किसान नेताओं द्वारा अंबानी-अडानी का विरोध लेकिन दूसरी तरफ अंबानी ने दिया पवार पर विज्ञापन ! लोगो ने दागे सवाल ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Dec 13, 2020

एक तरह किसान नेताओं द्वारा अंबानी-अडानी का विरोध लेकिन दूसरी तरफ अंबानी ने दिया पवार पर विज्ञापन ! लोगो ने दागे सवाल !

Reliance Industries Ltd Given One Full Page Ads For Pawar

Ambani Reliance With Sharad Pawar And Nirav Modi. Panjab Congress CM Amrinder Singh With Adani Group

पवार और अंबानी के बीच क्या ?

कांग्रेस, वामपंथियों और विपक्ष द्वारा मोदी सरकार पर हमेशा आरोप लगाया जाता है, यह सरकार अमीरों की सरकार है जो ग़रीबों का पैसा निकालकर अंबानी-अडानी की जेब भर रही है ! इसमे खासकर कांग्रेस, वाम, सपाई जैसे पार्टियां आपको मिल जाएँगी लेकिन इस बार कांग्रेस समर्थक किसान संगठनों के नेता भी इस बार यही आरोप लगा रहे जिसमे मोदी सरकारों को अमीरों की सरकार बताकर बहिष्कार करने की बात कर रहे है ! यहाँ तक किसान नेता बने कुछ वामपंथी भी रिलायंस के जियो नेटवर्क का बहिष्कार भी करने के नारे दे चुके है ! 

Reliance Industry Ltd Given Advertise To Lokmat For National Congress Party Chief Sharad Pawar

एक न्यूज़ सामने आ रही जिससे इन वामी और विरोधी पार्टियों के विरोध पर सवालिया निशान साबित कर रहा है ! आपको बता दे कि आरोप मोदी के ऊपर लगते रहे लेकिन “रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड ने दिनांक `2 Dec 2020 को ‘नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी’ के मुखिया ‘शरद पवार’ के जन्मदिन पर एक पेज का विज्ञापन ‘लोकमत’ अखबार के फ्रंट और पुरे पेज पर दिया गया है ! सोशल मीडिया में विरोधी नेताओं हमला करना शुरू कर दिया है जिसमे पूछा जा रहा है कि यह रिश्ता क्या कहलाता है ! सवाल तो यही उठता है कि अगर सांठगांठ मोदी और अंबानी-अडानी के बीच है तो शरद पवार के लिए रिलायंस ने फ्रंट पेज में क्यूँ विज्ञापन दिये ! असल में जब हमने जांच कि तो बात सही निकली ! लोकमत के ‘मुंबई मेंन’ एडिसन के पेज नम्बर पाँच में पुरे पेज में यह विज्ञापन छापा गया जिसको रिलांयस इंडस्ट्री ने दिया है ! लिंक देखने के लिए नीचे सौर्स पर क्लिक करके देख सकते है ! [1]




Congress Chief Minister Amrinder Singh Meeting With Adani Group.
Representation Image (Original Image 2017)

कांग्रेस और अडानी की सांठगाँठ

वहीँ दूसरी तरह, किसान आन्दोलन के दौरान नेताओ और वामी द्वारा अंबानी और अडानी बहिष्कार किया जा रहा वही दूसरी तरफ अंबानी पवार का विज्ञापन छपवा रहे है ! इधर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी अडानी ग्रुप के साथ हजारों करोड़ो के बिजली पर एक कांट्रेक्ट कर लिया है ! एक ऑडियो भी वायरल हुई जिसमे किसानों नेताओं ने दावा किया है पंजाब के मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह बिजली के करोड़ो के ठेका अडानी को दे दिया है ! किसान नेताओं ने कहा कि कप्तान ने भी किसानों के पीठ में छूरा घोंपा है ! असल में पिछले महीने दिल्ली सरकार ने किसान बिल को दिल्ली में लागू कर दिया जबकि बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे है ! [2]


Aap Party Attacked Congress Chief Minister Amrinder Singh And Rahul Gandhi For Adani Contract

अदानी और अमरिंदर सिंह के बीच कोंट्रेक्ट होने को लेकर पंजाब आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमला किया है कि मैं राहुल गाँधी जी से पूछना चाहता हूँ कि एक तरफ आपकी पार्टी ट्रेक्टर मोर्चा निकलती है, दूसरी तरह कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री किसानों की मांगो के विरुद्ध जाकर पूंजीपतियों से समझौते करते है ! क्या वो आपको बताते नहीं है हमने पंजाब में अडानी के साथ समझौता किया है !


जनता ने दागने शुरू किये सवाल 


संदर्भ

[1] पवार का एड  

[2] अमरिंदर पर किसानो का हमला 

Post Top Ad

Your Ad Spot