Reliance Industries Ltd Given One Full Page Ads For Pawar
पवार और अंबानी के बीच क्या ?
कांग्रेस, वामपंथियों और विपक्ष द्वारा मोदी सरकार पर हमेशा आरोप लगाया जाता है, यह सरकार अमीरों की सरकार है जो ग़रीबों का पैसा निकालकर अंबानी-अडानी की जेब भर रही है ! इसमे खासकर कांग्रेस, वाम, सपाई जैसे पार्टियां आपको मिल जाएँगी लेकिन इस बार कांग्रेस समर्थक किसान संगठनों के नेता भी इस बार यही आरोप लगा रहे जिसमे मोदी सरकारों को अमीरों की सरकार बताकर बहिष्कार करने की बात कर रहे है ! यहाँ तक किसान नेता बने कुछ वामपंथी भी रिलायंस के जियो नेटवर्क का बहिष्कार भी करने के नारे दे चुके है !
एक न्यूज़ सामने आ रही जिससे इन वामी और विरोधी पार्टियों के विरोध पर सवालिया निशान साबित कर रहा है ! आपको बता दे कि आरोप मोदी के ऊपर लगते रहे लेकिन “रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड” ने दिनांक `2 Dec 2020 को ‘नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी’ के मुखिया ‘शरद पवार’ के जन्मदिन पर एक पेज का विज्ञापन ‘लोकमत’ अखबार के फ्रंट और पुरे पेज पर दिया गया है ! सोशल मीडिया में विरोधी नेताओं हमला करना शुरू कर दिया है जिसमे पूछा जा रहा है कि यह रिश्ता क्या कहलाता है ! सवाल तो यही उठता है कि अगर सांठगांठ मोदी और अंबानी-अडानी के बीच है तो शरद पवार के लिए रिलायंस ने फ्रंट पेज में क्यूँ विज्ञापन दिये ! असल में जब हमने जांच कि तो बात सही निकली ! लोकमत के ‘मुंबई मेंन’ एडिसन के पेज नम्बर पाँच में पुरे पेज में यह विज्ञापन छापा गया जिसको रिलांयस इंडस्ट्री ने दिया है ! लिंक देखने के लिए नीचे सौर्स पर क्लिक करके देख सकते है ! [1]
![]() |
Representation Image (Original Image 2017) |
कांग्रेस और अडानी की सांठगाँठ
वहीँ दूसरी तरह, किसान आन्दोलन के दौरान नेताओ और वामी द्वारा अंबानी और अडानी बहिष्कार किया जा रहा वही दूसरी तरफ अंबानी पवार का विज्ञापन छपवा रहे है ! इधर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी अडानी ग्रुप के साथ हजारों करोड़ो के बिजली पर एक कांट्रेक्ट कर लिया है ! एक ऑडियो भी वायरल हुई जिसमे किसानों नेताओं ने दावा किया है पंजाब के मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह बिजली के करोड़ो के ठेका अडानी को दे दिया है ! किसान नेताओं ने कहा कि कप्तान ने भी किसानों के पीठ में छूरा घोंपा है ! असल में पिछले महीने दिल्ली सरकार ने किसान बिल को दिल्ली में लागू कर दिया जबकि बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे है ! [2]
अदानी और अमरिंदर सिंह के बीच कोंट्रेक्ट होने को लेकर पंजाब आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमला किया है कि मैं राहुल गाँधी जी से पूछना चाहता हूँ कि एक तरफ आपकी पार्टी ट्रेक्टर मोर्चा निकलती है, दूसरी तरह कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री किसानों की मांगो के विरुद्ध जाकर पूंजीपतियों से समझौते करते है ! क्या वो आपको बताते नहीं है हमने पंजाब में अडानी के साथ समझौता किया है !
जनता ने दागने शुरू किये सवाल
Now farmers will boycott Pawar also.
— S.D.Ruwali (@RuwaliD) December 12, 2020
और बदनाम मोदी को किया जा रहा है
— Sulabh Khandelwal (@sulabhgk) December 12, 2020
— Tadkamarkey (@Aneelgs) December 12, 2020
Hey @RahulGandhi , you support NCP and their affiliates like Ambani. You then wrongly abuse Modi. For money you have sold the nation and your soul like your father, mother, grandmother, grandmother's father , sister, sister's husband....list goes on...... https://t.co/PyaRsA9Mbn
— राजेश (@marwari_heart) December 12, 2020
Reliance ko boycott karna hai ki nahi ab kaun bataayega😂😂😂
— Atul Jajoo (@atuljajooo) December 12, 2020
Now what will chamchas do? Boycott Sharad Pawar??😂😂
— Simi@2.2 (@Sims_2002) December 12, 2020
संदर्भ
[1] पवार का एड