Delhi Police Arrested Khalistani And Kashmiri Terrorists,
पहले पंजाब और अब दिल्ली में पकड़े गए आतंकी
दिनांक 07 Dec 2020 को दिल्ली पुलिस की ‘स्पेशल सेल’ ने शकरपुर इलाके में एनकाउंटर के दौरान पाँच आतंकियों को गिरफ्तार किया है ! दिल्ली पुलिस के डीसीपी ‘प्रमोद कुशवाहा’ ने बताया कि आतंकियों को गिरफ्तार करके पुलिस पूछताछ कर रही जिसमे दो पंजाब और तीन कश्मीर के रहने वाले है जो सभी खालिस्तानी और इस्लामिक आतंकी संगठनों से जुड़े है ! इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, एक लाख रूपए नकद और अन्य भड़काऊ सामग्री मिली है ! गिरफ्तार आतंकियों में “शब्बीर अहमद”, “मोहम्मद अयूब पठान”, “रियाज", "गुरमीत सिंह”, “सुखदीप सिंह” शामिल है ! इन लोगो ने शौर्य चक्र से सम्मानित सैन्य अधिकारी की भी हत्या कर दी थी ! इसके साथ में पाकिस्तान की आईएसआई से फंडिंग भी मिल रही थी ! कुछ दिन पहले भी ख़बरे आ रह थी पाकिस्तान भारतीय पंजाब के रास्ते खालिस्तान संगठनों को हथियार भेजना चाहता था जिसकी साज़िश ‘किसान आन्दोलन’ के बहाने रची जा रही थी ! अपने देखा होगा, किसान आन्दोलन में खालिस्तान के नारे भी लग रहे थे जिसमे प्रधानमंत्री मोदी की कब्र खोदने के नारे लग रहे थे ! [1]
#UPDATE The group was backed by ISI for Narcoterrorism. The name of the terror organisation is yet to be confirmed: Delhi Police https://t.co/SVW6S4kkp0
— ANI (@ANI) December 7, 2020
इसके पहले भी दिनांक 04 Oct 2020 को पंजाब पुलिस ने "खालिस्तानी जिंदाबाद फ़ोर्स" के दो आतंकी को होशियारपुर से गिरफ्तार किये थे ! पुलिस ने आतंकियों के पास से अवैध हथियार, गोला-बारूद, कार, चार मोबाइल आदि बरामद की थी ! इनके पास से राज्य में शांति और सांप्रदायिक सद्रभाव बिगाड़ने की योजना थी ! इन आतंकियों का कनाडा के हरप्रीत सिंह से था ! [2]
किसान आंदोलन में शामिल हुई महिला की चप्पल हुई चोरी, लगाया सरकार पर इल्ज़ाम
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) December 7, 2020
I #KisanAndolan #FarmLaws2020 l pic.twitter.com/lYJeLEHeyC
महिला नेता ने चप्पल ग़ायब को साज़िश बताया
दिल्ली में चल रहे पंजाब के किसानों द्वारा आन्दोलन में एक अजीब घटना हुई जिसमे एक किसान संगठन से जुड़ी महिला नेता की चप्पल चोरी हो गई जिसके लिए उसने महिला ने केंद्र सरकार और पुलिस की साज़िश बता दी है ! यह महिला “किसान इसका संघ” संगठन की महिला मोर्चा की अध्यक्ष “ठाकुर गीता भाटी” है ! यह महिला कहती है कि पुलिस-प्रशासन और सरकार की साज़िश के तहत उनके पांवों की सैंडल छीन ली गई है ताकि वो आगे की लड़ाई ना लड़ सके और चप्पल ग़ायब होने के संबंध में एफ़आईआर भी दर्ज करवाएगी ! उन्होंने आगे कहा कि किसानों के पास तो आज खाने के लिए भी नहीं है, हमने जैसे तैसे रुपये जमा कर के किसी तरह एक सैंडल खरीदी थी ! इसी बीच संगठनों ने लोगो ने “गेताभाटी जिंदाबाद के नारे लगाये" ! [3]
ऐसे नेताओं को बेवकूफ़ नहीं कहा जायेगा तो क्या कहा जायेगा ! यह यहाँ आकर सिर्फ राजनीतिक रोटियाँ सेक रही है जबकि सोशल मीडिया में लोगो ने खूब मज़ाक बनाया ! कई यूज़र ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि “नौटंकी करने से ऐसा ही होता है”, “सीबीआई को तुरंत हाज़िर करो”, “हम समस्या गंभीर है”, “पीछे बैठे ताऊ की हंसी ना रुक री ऐसा मज़ाक सुनके”, “चप्पल चोरी पुक्का योगेन्द्र यादव ने की होगी”, “खालिस्तानी और उर्बन नक्शल अब चप्पल भी चुराने लग गए है”, “जस्टिन से हस्तक्षेप की माँग की”, “इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाए” !
.पहले सीएम अमरिंदर और अब बीकेयू ने बंद हाथ खिचे
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के साथ बैठक में भारतीय की सुरक्षा पर पहले ही चिंता जाहिर कर दी थी ! अब कुछ राजनीतिक संगठन और कुछ किसान संगठन ने भारत बंद का आहवान किया था ! लेकिन लगातार आन्दोलन में कुछ ना कुछ अभद्र भाषा का इस्तेमाल हो रहा था तो कहीं प्रधानमंत्री को मारने तो कहीं खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे है ! इसी को देखते हुए “भारतीय किसान संघ” ने भारत बंद से दूर रहने का फैसला लेते हुआ कहा कि विदेशी ताक़तें और राजनीतिक दल आन्दोलन में तोड़ फोड़ करने की कोशिश कर रहे है ! उन्होंने आगे कहा कि कानून में कुछ संशोधन की जरुरत है लेकिन इसे पूरी तरह से रद्द करने की जरुरत नहीं है जो कुछ राजनेताओं, संगठन और विदेशी ताक़तें माँग कर रही है ! [4]
जबकि कांग्रेस, वामपंथी, समाजवादी और डीएमके जैसे दल बंद का आहवान कर रहे है ! कांग्रेस, एनसीपी और भारतीय यूनियन सहित कई संस्थाओं ने पहले माँग कर रखी थी जिसमे “भारतीय किसान संघ” और कांग्रेस ने सन २०१९ के मेनिफेस्टो में घोषणा की थी जबकि शरद पवार ने केंद्र को सन २००४, २००५ में लिखकर माँग की थी ! अब को बता दे, यह वो पार्टियां है को लोकसभा से लेकर विधानसभा में मुहँ की खाने के बाद एक होने का गाना गा रही जो पहले एक दूसरे के खिलाफ थी ! आल इंडिया व्यापारी संगठन CAIT ने कल के भारत बंद से दूरी बना ली है ! ममता बेनर्जी ने किसान आन्दोलन का समर्थन किया लेकिन बंद का विरोध किया है ! जबकि वही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने समर्थन किया लेकिन दिल्ली में उसी कानून को लागू कर दिया है ! [5]
दिल्ली पुलिस ने एक फरमान जारी किया है जिसमे कहा गया कि राजधानी में कोई ज़बरदस्ती भारत बंद के समर्थम में दुकानें बंद कराने की कोशिश करेगा या सामान्य जनजीवन में बाधा पहुँचाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कानून करवाई की जायेगी ! ट्रांसपोर्ट संगठन ATWA ने भी बंद से बनाई दूरी ! मुंबई की टैक्स यूनियन ने ही भारत बंद से बनाई दूरी, नहीं दी कोई काल !
ले ले मोटा वाला
— Arpit (@GuptaKanpurWale) December 7, 2020
पता है मोदी शाह के नाम से jalal हो जाती है niche 🤣🤣 pic.twitter.com/veQWo67PrM
संदर्भ
[1] दिल्ली में पकड़े गए खालिस्तानी और कश्मीरी आतंकी
[2] पंजाब में पहले भी पकड़े गए खालिस्तानी
[5] कौन कौन बंद का समर्थन में नहीं