अब्दुल्ला आज़म को वेतन-भत्ता वसूली वापस करने का आदेश, गोवा आप नेता ने दिया इस्तीफा, कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर किया हमला ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Dec 6, 2020

अब्दुल्ला आज़म को वेतन-भत्ता वसूली वापस करने का आदेश, गोवा आप नेता ने दिया इस्तीफा, कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर किया हमला !

Recovery Notice To Azam Khan’s Son, AAP Leader Resigned, KumarSwamy Attacked Congress

AAP LEader Resigned, AAP Leader Amantullah With Middlemen Protest, Kumar Swamy Attacked Congress. Azam Khan's Son Issued notice


न्यूज़ 1: आज़म खान के बेटे से वेतन-भत्ते वसूली आदेश

दिनांक 02 Dec 2020, मुख्य लेखाधिकारी अनुज कुमार ने सपा पूर्व मंत्री आज़म खान के लड़के अब्दुल्ला आज़म से विधायक के रूप में लिए गए वेतन-भत्ते (65 लाख रूपए) वापस जमा करने के आदेश जारी किये है ! असल में सपा नेता अब्दुल्लाह आज़म ने सन 2017 को विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी लेकिन उसमे नामांकन पत्र में गलत जानकारी दी गई थी जिसपर कोर्ट में मुकदमा दर्ज हुआ और दिनांक 16 Dec 2019 को विधायकी रद्द कर दी गई थी ! इसके बाद भाजपा नेता ‘आकाश सक्सेना’ ने विधानसभा प्रमुख सचिव से सपा नेता द्वारा लिए गए वेतन और भत्ते (जो जनता का टैक्स) को वापस लेने की मांग कर दी ! जिसकी जाँच के बाद दिनांक 14 Mar 2017 से 16 Dec 2019 के बीच के वेतन और भत्ते को सरकारी कोष में जमा कराने के आदेश जारी किये गए ! उस जांच में पाया गया था कि सपा नेता अब्दुल्लाह आज़म के पास से दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पैनकार्ड और दो पासपोर्ट मिले थे ! [1] इनके पिता भी जौहर यूनिवर्सिटी को अवैध कब्ज़े वाली ज़मीन पर तैयार कर दिया गया साथ ही उसके खुद कुलपति बनकर लाखों की कमाई का जुगाड भी कर लिया था ! 




Goa Leader Gomes Resigned From AAP Party And Blames on various issue.

न्यूज़ 2: गोवा आम आदमी नेता ने दिया इस्तीफ़ा, लगाये आरोप

दिनांक 04 Dec 2020 को आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के पूर्व संयोजक ‘एल्विस गोम्स ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया है ! गोम्स ने आरोप में कहा कि आम आदमी पार्टी गोवा के मामलो को दिल्ली से रिमोट की तरह नियंत्रण किया जा रहा साथ ही पार्टी गोवा के हित में काम नहीं कर रही है ! गोवा के स्थानीय नेताओं ने दिल्ली इकाई को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है ! गोम्स गोवा में आम आदमी के मुख्यमंत्री के रूप में चेहरे जो सन 2017 से गोवा में पार्टी के काम कर रहे थे ! उन्होंने कहा कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से समझौता कर चुकी है ! [2]




न्यूज़ 3: कांग्रेस के साथी कुमार ने कांग्रेस पर किया हमला

दिनांक 06 Dec 2020 को मैसूर-कर्नाटक में कांग्रेस के साथी जनता दल सेकुलर के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने पत्रकारों से बात और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के कारण सब कुछ खो दिया है ! उन्होंने आगे कहा कि मैं अभी भी मुख्यमंत्री होता अगर बीजेपी के साथ अच्छे संबंध बनाये रखता और जो सदभावना सन 2006 से 12 साल में अर्जित की थी वो सब कांग्रेस पार्टी के कारण खो दिया है


उन्होंने आगे कहा कि सन 2018 में सीएम बनने के बाद सिर्फ एक महीने के अंदर में मैंने आंशू क्यूँ बहाए? मुझे पता था कि क्या चल रहा है ! भाजपा ने सन 2008 में मुझे चोट नहीं पहुँचाई, जिस तरह से कांग्रेस ने किया था ! [3]



किसान सम्मान निधि योजना और नये कृषि कानून से मिल रहे लाभ पर आम किसानों की राय

संदर्भ

[1] सरकारी वसूली सपा नेता आज़म खान के लड़के से 

[2] आप पार्टी के नेता ने दिया इस्तीफ़ा 

[3] कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर किया हमला 

Post Top Ad

Your Ad Spot