आम आदमी पार्टी का नेता संतोष कुमार दिल्ली कारोबारी अपहरण मामले में गिरफ्तार ! बीजेपी ने किया हमला ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Dec 5, 2020

आम आदमी पार्टी का नेता संतोष कुमार दिल्ली कारोबारी अपहरण मामले में गिरफ्तार ! बीजेपी ने किया हमला !

AAP Leader Arrested 

Aap Leader Santosh Singh  Arrested For Blackmailing In Delhi.

आप नेता संतोष अपहरण में शामिल 

दिनांक 04 Dec 2020 को दिल्ली पुलिस ने अपहरण में शामिल आप नेता ‘संतोष कुमार सिंह’ को गिरफ्तार कर लिया है ! 24 Nov 2020 को एक गिरोह ने कारोबारी का अपहरण कर लिया था जिसमे उनके परिवार से पाँच लाख की फिरौती की मांग की गई ! दुर्गेश कुमार शुक्ला ने अपने पीड़ित दामाद की रिपोर्ट दर्ज कराई ! जांच में पता चला एक गिरोह ने फर्जी पुलिस रूप धारण कर ‘स्पेशल 6’ नमक एक गिरोह बनाया जिसमे भाई और चार अन्य लोगो को शामिल किया ! इस गिरोह ने मंडीवली इलाके से कारोबारी ‘ज्ञानेश्वर शुक्ला’ को उसके कार्यालय से रेड के बहाने से उठाकर उसे ओखला ले गए ! बदमाशो ने कारोबारी के ही फोन से फिरौती मांग कर फोन को बंद कर रहे थे ! बदमाशो को फिरौती मिलने के बाद कारोबारी को छोड़ दिया लेकिन पुलिस ने ओखला के जंगलों में कई दिन तक ढूंढने के बाद एक दिन पुलिस जंगल में बने एक खंडर बिल्डिंग में पहुंची जहाँ चारों पकड़े गए ! पुलिस ने इनके पास से एक कार, आठ मोबाइल, खिलौने वाली बन्दूक और फिरौती की रकम (89000 रूपए) बरामद किये साथ में एक यूट्यूब चैनल पर “एनएसपी न्यूज़” से जुड़े है ! [1]



बीजेपी नेता ने किया हमला

दिल्ली राज्य के बीजेपी पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख ‘नवीन कुमार’ ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दर्जनों नेता पहले भी बलात्कार अपहरण और फिरौती जैसी संगीन अपराधों में लिप्त है ! उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने दागी नेताओं की फ़ौज खड़ी की है जो दिल्ली के लोगो को तरह तरह से लूट रहे है साथ ही अरविन्द केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क है ! ऐसा मामला आपको आड़तिया आन्दोलन के समय भी सामने आया जिसमे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा लाये कानून को दिल्ली में लागू कर पंजाब में अगले चुनाव के लिए आड़तिया आन्दोलन का समर्थन कर रहे है


दिनांक 04 Dec 2020 को दिल्ली पुलिस ने अपहरण में शामिल आप नेता ‘संतोष कुमार सिंह’ को गिरफ्तार कर लिया गया है ! 24 Nov 2020 को एक गिरोह ने कारोबारी का अपहरण कर लिया था

संदर्भ

[1] आप नेता फिरौती में है शामिल 

Post Top Ad

Your Ad Spot