AAP Leader Arrested
आप नेता संतोष अपहरण में शामिल
दिनांक 04 Dec 2020 को दिल्ली पुलिस ने अपहरण में शामिल आप नेता ‘संतोष कुमार सिंह’ को गिरफ्तार कर लिया है ! 24 Nov 2020 को एक गिरोह ने कारोबारी का अपहरण कर लिया था जिसमे उनके परिवार से पाँच लाख की फिरौती की मांग की गई ! दुर्गेश कुमार शुक्ला ने अपने पीड़ित दामाद की रिपोर्ट दर्ज कराई ! जांच में पता चला एक गिरोह ने फर्जी पुलिस रूप धारण कर ‘स्पेशल 6’ नमक एक गिरोह बनाया जिसमे भाई और चार अन्य लोगो को शामिल किया ! इस गिरोह ने मंडीवली इलाके से कारोबारी ‘ज्ञानेश्वर शुक्ला’ को उसके कार्यालय से रेड के बहाने से उठाकर उसे ओखला ले गए ! बदमाशो ने कारोबारी के ही फोन से फिरौती मांग कर फोन को बंद कर रहे थे ! बदमाशो को फिरौती मिलने के बाद कारोबारी को छोड़ दिया लेकिन पुलिस ने ओखला के जंगलों में कई दिन तक ढूंढने के बाद एक दिन पुलिस जंगल में बने एक खंडर बिल्डिंग में पहुंची जहाँ चारों पकड़े गए ! पुलिस ने इनके पास से एक कार, आठ मोबाइल, खिलौने वाली बन्दूक और फिरौती की रकम (89000 रूपए) बरामद किये साथ में एक यूट्यूब चैनल पर “एनएसपी न्यूज़” से जुड़े है ! [1]
केजरीवाल के दाएँ हाथ और @AamAadmiParty का वरिष्ठ नेता संतोष कुमार को @DelhiPolice की मंडावली पुलिस अपहरण फिरौती माँगने पर गिरफ़्तार किया गया
— Yaser Jilani (@yaserjilani) December 4, 2020
AAP का बार बार घिनौना चेहरा दिल्लीवालों के सामने है कभी अमानतुल्ला, जरवाल, ताहिर हुसैन, अपराध किसी श्रेणी का हो चैंपियन AAP के पास मौजूद है pic.twitter.com/LNipRKBanp
बीजेपी नेता ने किया हमला
दिल्ली राज्य के बीजेपी पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख ‘नवीन कुमार’ ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दर्जनों नेता पहले भी बलात्कार अपहरण और फिरौती जैसी संगीन अपराधों में लिप्त है ! उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने दागी नेताओं की फ़ौज खड़ी की है जो दिल्ली के लोगो को तरह तरह से लूट रहे है साथ ही अरविन्द केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क है ! ऐसा मामला आपको आड़तिया आन्दोलन के समय भी सामने आया जिसमे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा लाये कानून को दिल्ली में लागू कर पंजाब में अगले चुनाव के लिए आड़तिया आन्दोलन का समर्थन कर रहे है !
संदर्भ