एमपी के किसान को मिला नए क़ानूनों का फायदा ! संजुक्ता बसु बता रही एएनआई न्यूज़ को झूठा और फिर यूजर ने खोली पोल ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Dec 24, 2020

एमपी के किसान को मिला नए क़ानूनों का फायदा ! संजुक्ता बसु बता रही एएनआई न्यूज़ को झूठा और फिर यूजर ने खोली पोल !

MP Farmer Got Benefit From New Farmer Law. FakeNews NDTV, Sanjukta Basu

MP Farmer Got Benefit From New Farmer Law. FakeNews NDTV, Sanjukta Basu


मध्यप्रदेश किसान को मिला नए कानून से इंसाफ

दिनांक 23 Dec 2020 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कई किसानों को नए क़ानूनों की वजह से फायदा मिला है ! ग्वालियर में एक व्यापारी ने किसानों से धान खरीदकर पैसे नहीं दे रहा था ! किसानों ने कलेक्टर विक्रम सिंह से शिकायत दे दी ! कलेक्टर ने नए कृषि कानून के तहत व्यापारी पर धोखा देने वाले व्यापारी के खिलाफ करवाई करते हुए व्यापारी की संपत्ति कुर्क कर किसानो का भुगतान किया गया ! यह केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों की वजह से संभव हो पाया अगर यह कानून ना बना होता तो व्यापारी पैसा डकार जाता और किसानों को पैसा ना मिल पता है ! 

ग्वालियर के कलेक्टर ने एएनआई को बताया कि एक व्यापारी ने किसानों से धान ख़रीद था परन्तु पैसे नहीं दे रहा था ! इसके बाद नए कृषि क़ानूनों के तहत व्यापारी की संपत्ति कुर्क करके किसानों को भुगतान किया गया है ! ऐसे ही महाराष्ट्र के धुले जिले का किसान जीतेन्द्र भोइजी’ को भी मध्यप्रदेश का व्यापारी मक्का का पैसा नहीं दे रहा था जिसपर केस दर्ज कराने के बाद किसान को पैसे मिल गए थे ! ऐसे बहुत से किसानों को केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि क़ानूनों का फायदा होता दिख रहा है ! [1]




Fake News Reporter Sunjukta Basu With Rahul Gandhi, Arfa Khanum, Abhisar Sharma, Rajdeep Sardesai


न्यूज़ पत्रकार ‘संजुक्ता बसु’ बता रही इसको झूठ

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में किसानों को फायदा मिलने को ऑफ़िस में बैठी ट्विट्टर रिपोर्टर ‘संजुक्ता बसु’ ने बताया इसको झूठ ! संजुक्ता ने एएनआई की रिपोर्ट पर पहले सवाल उठाते हुए कहा कि “कहाँ का केस ? कौन से कानून ? नए कृषि क़ानूनों के तहत नागरिक या अपराधिक न्यायलयो का क्षेत्राधिकार नहीं है ! केवल डीएम, एसडीएम ही शिकायत की सुनवाई करेंगे ! यह अधूरा शीर्षक क्या है ?” उसके थोड़ी देर बाद फिर उन्होंने वैसे ही जैसे अन्य उदारवादी की तरह एनडीटीवी, दा वायर आदि का रिपोर्ट शेयर करते लिखा कि “फर्जी स्टोरी, यहाँ है पूरी स्टोरी !”

Fake News Reporter Sunjukta Basu Telling ANI Reports As Fake News Using NDTV Fake NEws


असल इन तथाकथित उदारवादी पत्रकार हमेशा की तरफ जो सरकार के पक्ष में जो रिपोर्ट होती उसको फेंक न्यूज़ बोल देते ! जबकि सच्चाई यह है कि संजुक्ता बसु जिस एनडीटीवी की रिपोर्ट शेयर कर झूठ साबित करने में लगी वह ग्वालियर की नहीं बल्कि होशंगाबाद के पिपरिया गाँव की जो करीब 503 किलोमीटर दूर है ! जिसके बाद कई यूज़र ने ही इनकी पोल खोलकर रख दी ! कुछ युजरो ने लिखा कि 

  • शैलेन्द्र सिंह : कृपया राहुल गाँधी के साथ प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश न करे ! क्या आप भी जानते है कि ग्वालियर और होशंगाबाद 500 किमी से दूर है !
  • विन्ग्द ब्लेड ऑफ गोद्रिस : आंटी जी ग्वालियर और होशंगाबाद दो अलग एमपी के जिले है ! तुम्हारी स्टोरी होशंगाबाद की है और किस्सा ग्वालियर है !
  • पिंकू : हँसते हुए, फर्जी स्टोरी. एनडीटीवी सच्ची स्टोरी देता है, किसने कहा, कथाकथित ग़ुलाम वामपंथी (मकैउलाय के बायोलोजिकल नसल !
  • अनिल यादव : फर्जी न्यूज़ – न्यूज़ पा पूरा वीडियो एंकर की बात कर रहा था ! उसने दावा किया कि उसका रिपोर्टर किसानों के साथ मिला था, फिर उन किसानों का वीडियो एसडीएम कार्यालय में दर्ज होने का दावा नहीं किया ! पुरे वीडियो में एक भी किसान नहीं ! सिर्फ एक एंकर की बात ! एनडीटीवी एक फेंक न्यूज़ फ़ैक्टरी !

आपको बता दे, संजुक्ता बसु ‘दा वायर’, ‘हफ्फ़पोस्ट इंडिया’ और ‘नेशनल हेराल्ड’ जैसे प्रोपगंडा चलाने वाले न्यूज़ पोर्टल के साथ काम करती जिसमे से एक ‘हफ्फ़पोस्ट’ भारत में पिछले महीने बंद हो चुका है ! 


A User Slammed Ndtv Reports As Well As Reporter Sunjukta Basu


संदर्भ

[1] मध्यप्रदेश के किसानों को फायदा 


Post Top Ad

Your Ad Spot