Babbar Khalsa’s Militant Is a Poster Boy Of Andolan. NCP Leader Abusing Hindu.
एक आतंकी किसान आन्दोलन का पोस्टर-बॉय
दिनांक 19 Dec 2020, कई दिनों से चल रहे किसान आन्दोलन में विवादास्पद चीज़े देखने को मिली जिसमे एक नया विवाद सामने आया ! सिंधू सीमा पर चल रहे किसान आन्दोलन में एक पोस्टर सामने आया जिसमे उलटे हाथ पर दो युवक की फोटो है ! एक युवक जो ऊपर दिखाई दे रहा कोई और नहीं बल्कि पंजाब के बारवें मुख्यमंत्री ‘बेअंत सिंह’ की हत्या की साज़िश करने वालो में ‘बब्बर खालसा’ का एक आतंकी ‘जगतार सिंह हवारा’ की है ! एक तरफ किसान आन्दोलन में “वी आर फार्मर, नाट टेररिस्ट (हिंदी :हम किसान है, आतंकी नहीं)” लगे बैनर लगे हुए वही दूसरी तरफ बब्बर खालसा जैसे आतंकी संगठन से जुड़े लोग भी इसमे शामिल दिखाई दे रहे है ! यह पोस्टर हवारा के नाम पर बने “संगठन अकाल यूथ” के लंगर से 300 मीटर की दूरी पर लगा साथ में ट्रेक्टरों पर बहुत से हवारा के पोस्टर भी मिल जायेंगे !
उस समय (31 Aug 1995) पंजाब के मुख्यमंत्री ‘बेअंत सिंह’ की कार को चंडीगढ़ में ‘सेक्रेटरियट काम्प्लेक्स’ में बाम्ब ब्लास्ट से उड़ा दिया गया जिसमे मुख्यमंत्री, कमांडो सहित 17 भारतीय की मौत हुई थी ! थोड़ी पड़ताल में पाया कि दिनांक 11 Nov 2015 को इकोनोमिक्स टाइम्स छपी ‘हत्यारे जगतार सिंह’ की तस्वीर को ही बैनर में इस्तेमाल की गई है ! [1] [2]
शरद पवार के मुस्लिम नेता ने हिंदू औरतों की दी गाली
दिनांक 19 Dec 2020 को ‘नेशनल कांग्रेस पार्टी’ नागपुर के नेता और अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष ‘अरबाज खान’ का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे वह हिंदू धर्म के लोगो के लिए अभद्र और अश्लील भाषा (गाली-गलोज) का इस्तेमाल करता दिख रहा है ! इस वीडियो में वह कह रहा कि "हिन्दुओ भाइयों से मैं कह रहा हूँ कि भारत छोड़कर चले जाओ वर्ना तुम्हारी ..... दूँगा” ! इसके साथ वो अपना पता, फोन नंबर के साथ चुनौती भी दे रहा कि हिन्दुओ में दम हो तो .... उखाड़ लो ! इसके बाद कुछ ही देर में सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिसके बाद कुछ हिंदू संगठनों ने इसके विरोध शुरू कर दिया जिसकी वजह से उस नेता को माफ़ी मांगनी पड़ी ! [3]
This @NCPspeaks leader Arbaz Khan is not only threatening Hindus to leave India or get their morhers & sisters raped publically.
— Ashok Singh | அசோக் சிங் | অশোক সিং | अशोक सिंह (@GlobalHindu2020) December 19, 2020
But he exposes how coward Hindu leaders are in NCP under@PawarSpeaks who appointed @AnilDeshmukhNCP as HM who is also from Nagpur.@AjitPawarSpeaks pic.twitter.com/pZi7jnJlyD
भारत में यह एक फैशन सा बनता जा रहा है पहले हिन्दुओ को गाली दो और फिर माफ़ी माँग लो ! मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि कुछ दिन पहले ही क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने किसान आन्दोलन की आड़ में हिन्दुओ की माँ-बहनों को गाली दी थी ! इसमे कहा था कि “यह हिंदू गद्दार है, सौ साल मुग़लों की गुलामी की, इनकी औरतें ले ले के भाव बिकती” ! इनके बयान पर विवाद बढ़ता देख लोगो ने युवराज सिंह से भी सवाल करने शुरू कर दिये जिसपर युवराज सिंह ने पिता के बयान से कन्नी काट ली थी !
संदर्भ
[1] किसान आन्दोलन में बब्बर खालसा का आतंकी