ED Seized Properties of Congress's Partner & NC's Leader.
ईडी ने ज़ब्त की फारूख की संपत्ति
दिनांक 19 Dec 2020 को जम्मू-कश्मीर के “क्रिकेट एसोसिएशन” में फंड घोटाले मामले पर ईडी ने करवाई करते हुए कई संपत्ति ज़ब्त कर ली है ! ईडी ने फारूख अब्दुल्ला की “जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन” के अध्यक्ष रहते घोटाले मामले में श्रीनगर स्थित की तीन आवासीय भवन, एक वाणिज्यिक भवन और जम्मू-कश्मीर की चार ज़मीन को ज़ब्त कर लिया जिसकी कीमत 11.86 करोड़ रुपये बताई जा रही जिसमे एक ज़मीन श्री-नगर के गुपकार रोड, दूसरी ज़मीन तनमार्ग के कतीपोरा, तीसरी ज़मीन भटिंडी और एक वाणिज्यिक भवन श्रीनगर के रेजीडेंसी रोड पर स्थित है ! असल में हाईकोर्ट के आदेश के बाद, ईडी ने दावा किया कि सन 2005-2006 से सन 2011 के दौरान BCCI से 109.78 करोड़ रु की राशि हासिल हुई जिसमे फारूख अब्दुल्ला ने पद पर बैठकर उन फंड का दुरुपयोग कर, 43.69 करोड़ रु गबन कर गए थे ! सन 2005 से सन 2008 के बीच BCCI के अध्यक्ष पद पर एनसीपी के शरद पवार थे ! [1] धारा 370 की मांग के पीछे का काला सच अब जनता के सामने निकल कर आ रहा कि क्यूँ वहां की पार्टियां और कांग्रेस इस धारा की मांग करते थे ! इस धारा की वजह से केंद्रीय जाँच एजेंसी पूरी तरफ से फ्री नहीं थी जो धारा हटने के बाद है !
ED attaches 3 residential houses in Jammu & Kashmir, a commercial building in Srinagar, 4 lands in J&K totaling to ₹ 11.86 Crores of Farooq Abdullah, former Chief Minister of J&K under PMLA in a case of laundering of funds of Jammu & Kashmir Cricket Association.
— ED (@dir_ed) December 19, 2020
यूपी, बाहुबली की अवैध कब्ज़े को ध्वस्त किया
उत्तरप्रदेश सरकार ने भदोही जिले के ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय की अवैध कब्जे पर करवाई की है ! बाहुबली विजय ने नवधन गाँव में ग्राम समाज की दो बीघे से ज्यादा ज़मीन पर बाउंड्रीवाल खड़ी कर वाली थी जिसको एडीएम शैलेन्द्र मिश्रा की मौजूदगी में ध्वस्त कर ग्रामसभा को सौप दी गई है ! भाजपा विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी की शिकायत पर राजस्व विभाग ने जांच कराई थी ! तहसीलदार देवेन्द्र की कोर्ट ने लेखपाल की रिपोर्ट पर कब्ज़ा पाते हुए बेदखली का आदेश दिया साथ ही विधायक पर पाँच लाख क्षतिपूर्ति भी लगाया गया जिसको चुनौती भी दी गई थी लेकिन वह भी ख़ारिज हो गई ! एडीएम मिश्रा पुलिस फ़ोर्स के साथ दोपहर में तीन घंटे तक करवाई की ! इस ज़मीन की कीमत पाँच करोड़ रु बताई जाती है ! [2]
संदर्भ