क्रिकेट घोटाले : ईडी ने जब्त की फारुख अब्दुल्ला की आठ ज़मीन ! यूपी प्रशासन ने विधायक विजय की अवैध कब्ज़े को ध्वस्त किया ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Dec 20, 2020

क्रिकेट घोटाले : ईडी ने जब्त की फारुख अब्दुल्ला की आठ ज़मीन ! यूपी प्रशासन ने विधायक विजय की अवैध कब्ज़े को ध्वस्त किया !

ED Seized Properties of Congress's Partner & NC's Leader.

ED seized Illegal Properties of Farukh Abdulla


ईडी ने ज़ब्त की फारूख की संपत्ति

दिनांक 19 Dec 2020 को जम्मू-कश्मीर के “क्रिकेट एसोसिएशन” में फंड घोटाले मामले पर ईडी ने करवाई करते हुए कई संपत्ति ज़ब्त कर ली है ! ईडी ने फारूख अब्दुल्ला की “जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन” के अध्यक्ष रहते घोटाले मामले में श्रीनगर स्थित की तीन आवासीय भवन, एक वाणिज्यिक भवन और जम्मू-कश्मीर की चार ज़मीन को ज़ब्त कर लिया जिसकी कीमत 11.86 करोड़ रुपये बताई जा रही जिसमे एक ज़मीन श्री-नगर के गुपकार रोड, दूसरी ज़मीन तनमार्ग के कतीपोरा, तीसरी ज़मीन भटिंडी और एक वाणिज्यिक भवन श्रीनगर के रेजीडेंसी रोड पर स्थित है ! असल में हाईकोर्ट के आदेश के बाद, ईडी ने दावा किया कि सन 2005-2006 से सन 2011 के दौरान BCCI से 109.78 करोड़ रु की राशि हासिल हुई जिसमे फारूख अब्दुल्ला ने पद पर बैठकर उन फंड का दुरुपयोग कर, 43.69 करोड़ रु गबन कर गए थे ! सन 2005 से सन 2008 के बीच BCCI के अध्यक्ष पद पर एनसीपी के शरद पवार थे ! [1] धारा 370 की मांग के पीछे का काला सच अब जनता के सामने निकल कर आ रहा कि क्यूँ वहां की पार्टियां और कांग्रेस इस धारा की मांग करते थे ! इस धारा की वजह से केंद्रीय जाँच एजेंसी पूरी तरफ से फ्री नहीं थी जो धारा हटने के बाद है !



यूपी, बाहुबली की अवैध कब्ज़े को ध्वस्त किया

उत्तरप्रदेश सरकार ने भदोही जिले के ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय की अवैध कब्जे पर करवाई की है ! बाहुबली विजय ने नवधन गाँव में ग्राम समाज की दो बीघे से ज्यादा ज़मीन पर बाउंड्रीवाल खड़ी कर वाली थी जिसको एडीएम शैलेन्द्र मिश्रा की मौजूदगी में ध्वस्त कर ग्रामसभा को सौप दी गई है ! भाजपा विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी की शिकायत पर राजस्व विभाग ने जांच कराई थी ! तहसीलदार देवेन्द्र की कोर्ट ने लेखपाल की रिपोर्ट पर कब्ज़ा पाते हुए बेदखली का आदेश दिया साथ ही विधायक पर पाँच लाख क्षतिपूर्ति भी लगाया गया जिसको चुनौती भी दी गई थी लेकिन वह भी ख़ारिज हो गई ! एडीएम मिश्रा पुलिस फ़ोर्स के साथ दोपहर में तीन घंटे तक करवाई की ! इस ज़मीन की कीमत पाँच करोड़ रु बताई जाती है ! [2]


Bhadohi Uttarpradesh, Yogi Government demolished illegal capture of property by Gangster Vijay.


संदर्भ

[1] फारूख अब्दुल्ला का करोड़ो का घोटाला  

[2] एक और बाहुबली पर योगी सरकार का हथोड़ा  

Post Top Ad

Your Ad Spot