यूपी में बन रहा डाटा सेंटर ! लखनऊ नगर निगम के बांड जारी ! अखिलेश को पसंद नहीं काशी उत्सव लेकिन पसन्द सैफई उत्सव ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Dec 2, 2020

यूपी में बन रहा डाटा सेंटर ! लखनऊ नगर निगम के बांड जारी ! अखिलेश को पसंद नहीं काशी उत्सव लेकिन पसन्द सैफई उत्सव !

Up Progress Update And Akhilesh As Always Attacking.

Yogi Development Vs Akhilesh Politics

न्यूज़ 1: यूपी में राज्य का पहला डाटा सेंटर

दिनांक 02 Dec 2020, राज्य की योगी सरकार द्वारा ‘ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस’ रैंकिंग में सुधार और नम्बर दो पर पहुंचने के बाद राज्य में कई कंपनियों ने ‘डाटा सेंटर’ स्थापित करने की दिलचस्पी दिखाई जिसमे एक कंपनी द्वारा Jun 2022 तक पूरा कर लिया जायेगा ! गूगल, फेसबुक, यूट्यूब, सेंटर कार्ट, हीरानंदानी ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियों ने उत्तरप्रदेश के नोएडा में 6000 करोड़ रुपये के निवेश करना शुरू कर दिया है ! एक मुंबई आधारित हीरानंदानी ग्रुप ने यूपी के नोएडा में 600 करोड़ रुपये की लागत से 20 एकड़ ज़मीन पर स्थापित कर रही जिसने पहले चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद में भी परियोजना को पूरा कर लिया है ! यह 250 मेगावाट की क्षमता वाला डाटा सेंटर, प्रत्यक्ष रूप से 2000 युवाओं और अप्रत्यक्ष रूप से 20000 से अधिक युवाओं को नौकरी के अवसर देगा ! डाटा सेंटर यूपी में होने से देश का अंदरूनी डाटा विदेश जाने से बचेगा जिसमे आपकी निजी जानकारी से लेकर सामाजिक जानकारी है ! [1] [2]




न्यूज़ 2: लखनऊ नगर निगम होगा आत्मनिर्भर

दिनांक 27 Nov 2020, उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने कुछ शहरों के नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी कर रही जिसमे ‘लखनऊ नगर निगम’ के दो सौ करोड़ के बांड को ‘बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज’ जारी कर दिया   है ! उत्तरप्रदेश राज्य में कुछ अलग तरीके से बदलाव करने जा रही है ! लखनऊ नगर निगम का यह बांड अधिक बाजार उन्मुख और पारदर्शी है जो स्थानीय प्रशासन को और गति देगा ! नगर आयुक्त ने बताया कि लखनऊ नगर निगम के बांड को 2.25 गुना से अधिक सबस्क्राइब हुआ जिसकी कीमत 450 करोड़ रुपये जिसमे 10 साल के इस बांड के लिए 8.5% की उछाल के साथ आकर्षक दर पर बंद हुआ ! इसके बाद कल कानपुर, वाराणसी, आगरा और कानपुर के भी नगर निगम को ‘बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज’ में लिस्ट किया जायेगा ! उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी इस बांड की लिस्टिंग समारोह में मुंबई पहुँच कर कार्यक्रम पूरा किया ! अन्य राज्यों के नगर निगमों ने भी लिस्ट करवा चुकी जिसमे अमरावती, विशाख्पत्नाम, अमहदाबाद, सूरत , भोपाल, हैदराबाद और पुणे शामिल है ! [3]




Akhilesh Yadav comment on Hindu Festival.

न्यूज़ 3: अखिलेश ने सैफई  में उत्सव और वाराणसी में ढोंग बताया

दिनांक 30 Nov 2020 को भारत में एक पवन अवसर ‘देव दीपावली’ पर वाराणसी में खूब सजावट हुई थी जिसमे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पहुंचे थे ! इसी दौरान मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने काशी में चल रही योजना ‘काशी कारिडोर प्रोजेक्ट’, ‘हाई वे प्रोजेक्ट’, ‘घाट प्रोजेक्ट’ की समीक्षा की थी ! प्रधानमंत्री ने देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया जहाँ आस्था का प्रतीक काशी में रंग में रंगी खूबसूरत नगरी नजर आई !

लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता ‘अखिलेश यादवने इनको ढोंग कहते हुए नापसंद कर दिया जिसमे उन्होंने कहा कि “रातें कर दी है उनकी काली, जो भरते सबकी थाली है, उनसे मिलने का वक्त नहीं, पर ढोंग के उत्सव जारी है !” जबकि अखिलेश यादव ने पंजाब के किसानों द्वारा प्रदर्शन को लेकर कहा लेकिन किसान नेताओं से तीन से ज्यादा मुलाकात हो चुकी है ! लेकिन राजनीति भी क्या क्या नहीं कराती, आज से छह साल पहले जब ना केंद्र में मोदी की सत्ता थी बल्कि अखिलेश यादव राज्य की जनता के टैक्स का पैसा से सैफई महोत्सव में बर्बाद कर उन्हें नचवाने के लिए पैसे सालो तक बर्बाद किये जा रहे थे ! तब ना कोई ढोंग होता था ना ही सैफई का सनातन धर्म और संस्कृति से कोई लेना देना था ! 




Asking Help From Saifai And Ignore to thanks to up minister

न्यूज़ 4: अखिलेश अपने इलाके में लोगो की मदद नहीं कर पाए

दिनांक 01 Dec 2020 06:37PM को मैनपुरी की रहने वाली ‘प्रितेक्षा यादव प्रीतने अपने पिता के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई जिसमे उनके पिता का एक्सीडेंट सैफई इलाके में हुआ साथ ही में डॉक्टर ने जवाब दे दिया था ! इस इलाके में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव दोनों का जन्म हुआ है ! लड़की ने अखिलेश यादव के इलाके ‘सैफई’ पर ही सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव जी आज आपके सैफई में, चिकित्सक की व्यवस्था नहीं हो पाई, पिता जी का एक्सीडेंट हो गया है और वहां पूरा दिन बदहाल हालत में, आखिर आगरा के लिए रवाना हो रहे है, हालत इतनी नाजुक है, डॉक्टर जवाब दे चुके है, आपसे उम्मीद आर्थिक मदद की भी है !” [4] 

उसी दिन शाम 09:08 बजे ही जैसे उत्तरप्रदेश की राज्य सरकार के काम में खबर पड़ी, वैसे ही यूपी सीएम के मीडिया सलाहकार ‘शलभ मनी त्रिपाठी’ ने मदद करते हुए आगरा डीएम को सूचित कर दिया था ! जिसपर आगरा डीएम ने ठीक १२ मिनट के अंदर जवाब देते हुए कहा कि ‘रेम्बो अस्पताल, आगरा’ को इस बारे में पूरी घटना की जानकारी दे दी और मदद का भरोसा दिया

दिनांक 02 Dec 2020 करीब 12 बजे दिन में अचानक लड़की ने ट्वीट को डिलीट कर दिया और बिना मांगे अपने फोन काल्स का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि “आप सबका बहुत बहुत आभार. तेजस्वी यादव, अखिलेस यादव, राम गोपाल और समाजवादी पार्टी” ! उस स्क्रीन शॉट में सुबह 10:40 पर मात्र चार मिनट में ‘मुलायम सिंह यादव’, लखनऊ समाजवादी ऑफ़िस, ‘तेज प्रताप यादव’ का फोन आते दिखया गया जबकि नंबर और डेट को हाइड कर दिया गया ! एक यूज़र ने भी लताड लगाई और उसके साथ यह लड़की राजनीति से जुड़ी और समाजवादी समर्थक है ! डिलीट करने और सिर्फ समाजवादी को धन्यवाद देने का मतलब राजनीतिक लाभ पहुँचाना भी है


संदर्भ

[1] टाइम्सनाओ, डाटा सेंटर खुल रहा यूपी में 

[2] तैयार होगा २०२२ तक डाटा सेंटर 

[3] लखनऊ नगर निगम पहुंचा बीएसई में  

[4] अखिलेश के इलाके में दुर्घटना 

Post Top Ad

Your Ad Spot