यूपी यूनियन का केंद्र सरकार को समर्थन ! आप पार्टी की फिर खुली पोल क्यूँ मार रहे यू-टर्न ! रिपोर्टर के सवाल पर क्या जवाब दे रहे प्रदर्शनकारी ! - VerifiedNewz.us

Logo

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Dec 16, 2020

यूपी यूनियन का केंद्र सरकार को समर्थन ! आप पार्टी की फिर खुली पोल क्यूँ मार रहे यू-टर्न ! रिपोर्टर के सवाल पर क्या जवाब दे रहे प्रदर्शनकारी !

Your Ad Spot

UP Union Support to Govt. Kejriwal U-Turn. Protesters Don’t Know About Bill.

narendra-tomaar-and-kisan+-+Copy



यूपी किसान यूनियन के एक और गुट का समर्थन

दिनांक 15 Dec 2020 को कृषि क़ानूनों के समर्थन में उतरा एक और गुट ! यह गुट भारतीय किसान यूनियन के सदस्य है जिन्होंने कृषि मंत्री तोमर से कृषि भवन में मुलाकात की ! इन गुटों ने सरकार द्वारा लाया बिल का समर्थन किया साथ ही कोई संशोधन ही ना करने और क़ानूनों को वापस ना लेने की भी माँग की है ! कृषि मंत्री तोमर ने बताया कि आज यूपी से आये भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय और प्रादेशिक पदाधिकारी से बातचीत हुई जिसमे उन तीनों कृषि क़ानूनों का समर्थन किया है ! उन्होंने आगे कहा कि हम क़ानूनों और सरकार के साथ है कृषि सुधार क़ानूनों की जरुरत काफी लंबे समय से थी, काफी जगह किसान भ्रम फैला रहे है इसलिए इनके मन में भी भ्रम था और अब अपने जिले स्थानों में जाकर दूसरे किसानों को इसके फायदे बताएँगे साथ ही किसी को गुमराह होने की जरुरत नहीं है ! इससे पहले भी उत्तराखंड और हरियाणा के किसान संगठनों के मुलाकात कर नए क़ानूनों को किसान हित बताकर समर्थन में पत्र दिये है ! [1]




आप पार्टी की फिर खुली पोल, दोहरा चरित्र

एक तरफ दिल्ली सरकार लगातार किसान आन्दोलन को लेकर लगातार समर्थन कर दिखा रही है कि हम पंजाब के किसानों के साथ है और दूसरी तरफ मोदी सरकार, पंजाब सरकार लगातार हमले कर सवाल उठा रही है ! दिल्ली सरकार लगातार तीनों कृषि क़ानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है ! हाल ही में दिल्ली सरकार का दोहरा चेहरा सामने आया था जिसमे उन्होंने एक महीने पहले ही दिल्ली में कृषि क़ानूनों को लागू कर दिया और बाहर और टीवी पर विरोध प्रदर्शन कर रहे ! अब फिर एक और दोहरा चेहरा सामने आया है जिसमे आप पार्टी ने सन 2017 पंजाब में हुए चुनाव के पहले अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि कृषि को निजी क्षेत्र से जोड़ने पर बढावा देंगे और एपीएमसी कानून में बदलाव करके किसान अपनी उपज को पंजाब से बाहर किसी को भी बेचने पर लगी रोक को हटाएंगे  ! लेकिन आप पार्टी किसान आन्दोलन में केंद्र सरकार का विरोध कर रही है ! असल में पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव नज़दीक आ रहे है ! [2] कुछ दिनों पहले ही गोवा में आप पार्टी के घोषित सीएम उम्मीदवार ‘गोम्स’ ने दोहरे चरित्र को लेकर पार्टी से इस्तीफ़ा डे दिया था !

case+1+1+-+Copy



प्रदर्शनकारी नहीं बता पा रहे दिक्कत क्या

दिनांक 16 Dec 2020 को वीएफएन न्यूज़ ने दिल्ली बार्डर पर विरोध प्रदर्शन वाली जगह पहुँचकर किसानों से दिक्कत जानने की कोशिश की ! रिपोर्टर ने करीब १०-१२ धरने पर बैठे लोगो से पूछने की कोशिश की लेकिन कोई भी सही दिक्कत नहीं बता पाया ! ज्यादातर लोगो ने सिर्फ यह बात बोली कि “बिल गलत है बस”, “हमने रोटी खाई हुई है हमारे को ज़बरदस्ती रोटी क्यूँ खिलाई जा रही है”, “हम भाई चारे में आयें हुए है”, “सरकार ने कोई बिल ही पास नहीं किया”, आदि ! जब पत्रकार का जवाब नहीं दे पाए तो फिर वही लाइन बोलना शुरू कर दी गई कि मोदी की बिकाऊ मीडिया वाले हो ! बाकी आप खुद वीडियो देखे !



संदर्भ

[1] यूपी के किसान यूनियन ने दिया समर्थन पत्र

[2] आप पार्टी का दोहरा चरित्र  

Post Top Ad