ED Recovered Pakistani Credit Card From Shivsena MLA House
पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड शिवसेना MLA के घर से
दिनांक 12 Dec 2020, ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में शिवसेना विधायक ‘प्रताप सरनाईक’ के घर से पाकिस्तानी नागरिक का क्रेडिट कार्ड बरामद हुआ है जिसमे कार्ड पर विधायक के आवास का पता लिखा है ! इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उस बैंक को लिख कर उसकी डिटेल्स और स्टेटमेंट भी माँगा है ! यह कार्ड पाकिस्तानी महिला का है जिसके पति का नाम “फरहाद” है ! यह कार्ड किसी भारतीय बैंक का नहीं है बल्कि अमेरिका के कैलीफोर्निया की बैंक का है !
So @KanganaTeam was right.
— Dharmendra Chhonkar (@yoursdharm) December 12, 2020
Credit Card of Pakistan National recovered from Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik's residence.
pic.twitter.com/OBIaBLTKbW
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे विधायक
दिनांक 10 Dec 2020, ईडी ने प्रताप सरनाईक से “TOPS GROUP” नमक कंपनी 175 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग ( घोटाले ) में छह घंटे तक पूछताछ की थी ! ईडी ने इस कंपनी के सीईओ और विधायक के बेटे को पहले ही हिरासत में ले चुकी है ! ईडी ने उनके बेटे को पाँच बार समन जारी किया था साथ में दो बार विधायक को बुलाने के बावजूद सरनाईक नहीं पहुंचे थे जिन्होंने कोरोना का बहाना देकर क्वारंटाइन खुद को कर लिया था ! ईडी ने शिवसेना विधायक ‘प्रताप सरनाईक’ के खास दोस्त “अमित चंदोल” को भी गिरफ्तार कर चुकी है जो TOPS GROUP में गलत तरीके से निवेश करने के मामले में जमा हुए थे !