IPS Officer's test Corona Positive.
IPS अधिकारी का परीक्षण कोरोना पॉजिटिव
दिनांक 11 Dec 2020 को दिल्ली में चल रहे किसान संगठन आन्दोलन में तैनात आईपीएस अधिकारी की जांच में कोरोना पाया गया है ! दिल्ली के सिंधु बार्डर पर दोनों आईपीएस अधिकारी (एक डीसीपी “गौरव” और एक एडीसीपी “घनश्याम बंसल”) पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे थे ! लोगो के साथ सरकार भी चिंतित है कहीं आन्दोलन कोरोना विस्फोट ना हो जाए ! आन्दोलन में बड़ी संख्या में कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा है ! सरकार ने एक मैदान दिया था जिसमे सारी सुविधाएँ थी लेकिन किसान यूनियन ने उसको जेल बताकर, रोड ब्लाक कर रखी है ! वहीँ सिंधु बार्डर की रेड लाइट पर धरने पर बैठे किसान नेताओं के खिलाफ “सामाजिक दूरी और महामारी अधिनियम” का पालन ना करने की वजह से पुलिस प्रशासन ने FIR दर्ज कर ली है !
A DCP & an Additional DCP, who were leading police force at Singhu border where farmers are protesting against three farm laws, have tested positive for COVID-19: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 11, 2020
दंगाई, आतंकी, देशद्रोहियों की रिहाई की माँगा
दिनांक 10 Dec 2020 को भारतीय किसान यूनियन एकता ने किसान यूनियन आन्दोलन में टिकरी बार्डर पर “उमर खालिद”, “शरजिल ईमान”, “गौतम नवलखा”, “सुधा भरद्वाज”, “आनंद तेलतुबड़े” जैसे लोगो की रिहाई की मांग कर रहे है ! इस आन्दोलन में किसान यूनियन एकता द्वारा माँग की जा रही है कि गिरफ्तार लोगो को रिहा किया जाए जिनके ऊपर रंगीन मामले के तहत केस दर्ज है ! यूनियन के लोगो का कहना है कि आज मानवाधिकार दिवस जे दिन हम इन लोगो की रिहाई की मांग करते है ! इसमे से ऐसे लोग शामिल जो प्रधानमंत्री को मारने की प्लानिंग कर रहे साथ दिल्ली में हुए दंगो में चुन चुन कर (अधिकारी, कांस्टेबल, आदि) मारने वाले भी शामिल है !
One More VIDEO shows "Farmers" holding posters of Natasha Narwal who was arrested in connection Delhi Riоts, along with posters of others like Varavara Rao ETC. This is Release URBAN NАXALS PROTEST
— Rosy (@rose_k01) December 10, 2020
#FarmersProtest #GhantaFarmersProtests pic.twitter.com/FDc9z49EVH