सिंधु बार्डर पर अधिकारी निकले कोरोना पोजिटिव ! किसान नेता दंगाइयों, आतंकियों, देशद्रोहियों को छोड़ने की मांग कर रहे है ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Dec 11, 2020

सिंधु बार्डर पर अधिकारी निकले कोरोना पोजिटिव ! किसान नेता दंगाइयों, आतंकियों, देशद्रोहियों को छोड़ने की मांग कर रहे है !

IPS Officer's test Corona Positive.

IPS Officer tested Corona Positive At Sindhu Border Delhi

IPS अधिकारी का परीक्षण कोरोना पॉजिटिव

दिनांक 11 Dec 2020 को दिल्ली में चल रहे किसान संगठन आन्दोलन में तैनात आईपीएस अधिकारी की जांच में कोरोना पाया गया है ! दिल्ली के सिंधु बार्डर पर दोनों आईपीएस अधिकारी (एक डीसीपी “गौरव” और एक एडीसीपी “घनश्याम बंसल”) पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे थे ! लोगो के साथ सरकार भी चिंतित है कहीं आन्दोलन कोरोना विस्फोट ना हो जाए ! आन्दोलन में बड़ी संख्या में कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा है ! सरकार ने एक मैदान दिया था जिसमे सारी सुविधाएँ थी लेकिन किसान यूनियन ने उसको जेल बताकर, रोड ब्लाक कर रखी है ! वहीँ सिंधु बार्डर की रेड लाइट पर धरने पर बैठे किसान नेताओं के खिलाफ “सामाजिक दूरी और महामारी अधिनियम” का पालन ना करने की वजह से पुलिस प्रशासन ने FIR दर्ज कर ली है !



दंगाई, आतंकी, देशद्रोहियों की रिहाई की माँगा

दिनांक 10 Dec 2020 को भारतीय किसान यूनियन एकता ने किसान यूनियन आन्दोलन में टिकरी बार्डर पर “उमर खालिद”, “शरजिल ईमान”, “गौतम नवलखा”, “सुधा भरद्वाज”, “आनंद तेलतुबड़े” जैसे लोगो की रिहाई की मांग कर रहे है ! इस आन्दोलन में किसान यूनियन एकता द्वारा माँग की जा रही है कि गिरफ्तार लोगो को रिहा किया जाए जिनके ऊपर रंगीन मामले के तहत केस दर्ज है ! यूनियन के लोगो का कहना है कि आज मानवाधिकार दिवस जे दिन हम इन लोगो की रिहाई की मांग करते है ! इसमे से ऐसे लोग शामिल जो प्रधानमंत्री को मारने की प्लानिंग कर रहे साथ दिल्ली में हुए दंगो में चुन चुन कर (अधिकारी, कांस्टेबल, आदि) मारने वाले भी शामिल है !


Post Top Ad

Your Ad Spot