उत्तराखंड किसानों ने दिया समर्थन पत्र ! हरियाणा किसान भी दे चुके समर्थन ! 27 साल पुरानी पिता की मांग के खिलाफ खड़ा 'राकेश टिकैत' ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Dec 14, 2020

उत्तराखंड किसानों ने दिया समर्थन पत्र ! हरियाणा किसान भी दे चुके समर्थन ! 27 साल पुरानी पिता की मांग के खिलाफ खड़ा 'राकेश टिकैत' !

Farmer Groups Supported Farmer  Bills

Real Farmers Supporting Government But Middlemen, Communists, congress against government for politics.

उत्तराखंड के किसान संगठनों ने दिया समर्थन

दिनांक 13 Dec 2020 को उत्तराखंड के कुछ किसान संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने इस कानून का समर्थन करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री “नरेन्द्र सिंह तोमर” से मिले जिसमे उन संगठनों के प्रतिनिधियों ने तीनों नए कृषि क़ानूनों को किसान हितैषी बता कर इसको पूर्ण समर्थन दिया ! संगठनों के प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि विपक्ष दल आन्दोलन की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेक रहा है साथ में तीनों क़ानूनों को वापस ना लेने को कहा ! संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहाँ कि अगर विपक्ष भ्रम फैला रहा है और अगर यह ऐसे आन्दोलन करेंगे तो हम क़ानूनों के समर्थन में आन्दोलन करेंगे ! इसपर कृषि मंत्री तोमर ने उनका धन्यवाद दिया ! [1]



29 हरियाणा किसान संगठनों का समर्थन

दिनांक 12 Dec 2020 को भी हरियाणा के 29 किसान नेताओं के एक समूह ने कृषि मंत्री तोमर से मुलाकात की और नए कृषि क़ानूनों का समर्थन करते हुए “समर्थन पत्र” दिया ! हरियाणा के “भारतीय किसान यूनियन (मान) के नेता “गुनी प्रकाश” के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि अगर सरकार क़ानूनों को रद्द कर देती तो हम भी विरोध करेंगे और हमने सभी जिलों को एक ज्ञापन दिया है ! उन्होंने आगे कहा कि यह विरोध प्रदर्शन वामपंथी दलों और हिंसक लोगो द्वारा किया जा रहा जिसने राजनीतिक रंग ले लिया है ! [2]

और 20 हरियाणा किसान संगठनों ने समर्थन दिया

दिनांक 07 Dec 2020 को हरियाणा के 20 किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषिमंत्री तोमर से मुलाकात कर तीनों क़ानूनों का समर्थन किया था ! पद्म श्री कमल सिंह, भारतीय किसान यूनियन (अटेर) के एक राष्ट्रीय अध्यक्ष “अत्तर सिंह” सहित कई यूनियन के नेताओ ने कृषिमंत्री से मुलकात की थी ! उन्होंने ने सरकार का तीनों बिल पर समर्थन किया और उसे रद्द नहीं करने की माँग की थी ! [3] किसान कानूनों के खिलाफ 30 किसान संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था जबकि देश में 5000 से ज्यादा किसान संगठन मौजूद है !



पिता महेंद्र ने की थी मांग लेकिन बेटा राकेश कर रहा विरोध

दिनांक 13 Dec 2020, राजनीति में जो ना दिखे वो कम है ! एक न्यूज़ सामने आई जिसमे किसान आन्दोलन में शामिल एक नेता ‘राकेश टिकैत’ जो केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले है जबकि उनके पिता ‘महेंद्र टिकैत’ ने 27 साल पहले से जिन किसान कानूनों में सुधारों को लेकर माँग कर रहे वो उसके उलट है ! उत्तरप्रदेश के चौधरी ‘महेंद्र सिंह टिकैत’ ने ‘नरसिम्हा राव सरकार’ के साथ मुलाकात में किसानों को देश में कहीं भी अपने उत्पाद को बेचने की अनुमति मांगी थी लेकिन सरकार ने उस समय इस मांग को पूरा नहीं किया जिसके लिए ‘महेंद्र टिकैत’ ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था ! सन 2011 में महेंद्र टिकैत का निधन हो गया था ! पिता की लड़ाई के खिलाफ पुत्र, उसी माँग के पूरी होने पर सरकार के खिलाफ खड़ा ! राकेश टिकैत के आम आदमी पार्टी के मुखिया के साथ नज़दीकी संबंध है ! [4]  



संदर्भ

[1] उत्तराखंड किसानों के प्रतिनिधि  

[2] हरियाणा किसानों के साथ मीटिंग 

[3] हरियाणा प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग  

[4] पिता ने माँग की थी बेटा विरोध में खड़ा 

Post Top Ad

Your Ad Spot