Businessmen To Invest UttarPradesh
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की पहल रंग ला रही ला रही है जिसमे प्रदेश में अलग अलग क्षेत्रो में बड़े निवेशकों ने उत्तरप्रदेश में निवेश करने पर सहमति जताई है ! इसकी मुख्य वजहों में मुख्यमंत्री योगी द्वारा किये प्रदेश में बुनियादी और आर्थिक सुधार है जिसमे निवेश के लिए ज़मीन, अच्छा माहौल, सुरक्षा, विंडो सिस्टम आदि चीज़े शामिल है ! इन निवेशकों में टाटा ग्रुप से लेकर अदानी ग्रुप तक शामिल है जिन्होंने धार्मिक पर्यटन स्थलों से लेकर फूड पार्क तक बनाने का मन बना लिया है ! मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में शक्त कानून और नीतियों की वजह से उद्योगपति का भरोसा कायम हुआ है ! अखिलेश सरकार में सन 2013 से 2017 तक के बीच यूपी का ग्रोथ नीचे की तरफ जा रही थी जबकि बीजेपी की योगी सरकार में सन 2017 से सन 2020 के बीच यूपी की ग्रोथ तेजी ऊपर जा रही है ! नीचे दिये गए योजना की जानकारी !
फिल्म सिटी का निर्माण
योगी सरकार ने फिल्म जगत के फिल्म निर्माताओ ‘मधुर भंडारी’ से लेकर एक्टर ‘अनुपम खेर’ के साथ हाल ही में कई मुलाक़ातें की जिसमे हिंदी भाषी मूवी को लेकर चर्चा हुई थी ! सरकार ने "गौतम बुद्ध नगर" में फिल्म सिटी स्थापित करने का योजना शुरू की जिसके लिए “यमुना एक्सप्रेसवे औधोगिक विकास प्राधिकरण” द्वारा १००० एकड़ ज़मीन की पहचान कर ली गई थी ! मेरठ मंडल की समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारिओं को फिल्म सिटी स्थापित करने के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में भूमि खोजने के निर्देश दिये थे ! बताया जा रहा कि सन २०२१ में नई फिल्म सिटी में पहली शूटिंग शुरू हो सकती है ! [1]
पर्यटन स्थलों में टाटा ग्रुप और विदेशी ग्रुप
टाटा संस् प्राइवेट लिमिटेड के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की बातचीत के बाद, “टाटा संस्” अयोध्या और प्रयागराज में होटल स्थापित करने जा रहा है ! उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या, बनारस, खुशी नगर और प्रयागराज को प्रमुख पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित कर रही जो हिंदू, बुद्ध आदि के लिए महत्वपूर्ण स्थान है ! इनमें सौर उर्जा से संचालित वाहनों और चार्जिंग स्टेशन के लिए निर्माण की बात चल रही है ! आपको बता दे, टाटा ग्रुप अयोध्या के मंदिर की नीव को भी डालने में मदद कर रही है ! भारतीय कंपनी के साथ साथ विदेशी कंपनी ‘एक्कॉर होटल ग्रुप’ और ‘रैडिसन होटल ग्रुप’ भी उत्तरप्रदेश सरकार के साथ बातचीत कर रहा जो अयोध्या में होटल खोलना चाहता है ! [2]
पहला यूपी का डाटा सेंटर
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया विजन को बढ़ावा देते हुए, हीरानंदानी ग्रुप के साथ हाल ही मुंबई में बैठक की थी ! हीरानंदानी ग्रुप ने “डाटा सेंटर पार्क” स्थापित करने का काम शुरू कर दिया है जो २० एकड़ के भूखंड पर बनने जा रहा जिसकी कुल कीमत 7000 करोड़ रूपए की है ! ग्रुप की तरफ से बताया गया था कि इसमे छह पार्क में आपस में जुड़ी इमारतें होंगी जिसमे 30000 रेक की छमता होगी और 200मेगावाट पवार की जरुरत होगी ! इसमे हजारों लोगो को रोज़गार मिलेगा ! [3]
यूपी में फ़ूड पार्क
अदानी एग्रो ग्रुप के मैनेजिंग डाइरेक्टर और यूपी सरकार के बीच फ़ूड पार्क में निवेश की बात पर मोहर लग चुकी है ! अदानी ग्रुप ने यूपी में फूड इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड फ़ूड पार्क में निवेश करने और सौर उर्जा क्षेत्र के लिए इच्छा पर बात हुई ! इसके साथ साथ राज्य में एक्सप्रेसवे में निवेश की सभावानाओं पर चर्चा की गई थी ! उत्तरप्रदेश सरकार उद्द्योगो के लिए माहौल तैयार लगातार कर रही है ! [4]
यूपी में डिफेंस कॉरिडोर
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक डिफेंस कॉरिडोर को उत्तरप्रदेश सरकार लगातार ज़मीन पर उतारने में लगी है ! योगी सरकार ने राज्य में आने वाले डिफेंस कॉरिडोर के लिए अदानी डिफेंस, एल एंड टी डिफेन्स, महिंद्रा डिफेंस, हिंदुजा सहम, टाटा समूह आदि के साथ बातचीत कर रही है ! योगी सरकार ने बैकिंग और फिटटेक क्षेत्र के उद्द्योग्पतियो से भी मुलाकात कर १०० एकड़ ज़मीन आवंटित कर चुकी है ! इसी साल के शुरुआत में सरकार ने डिफेंस के लिए ज़मीन ख़रीद कर ली थी ! इसके तहत कानपुर, आगरा, वाराणसी में डिफेंस पार्क बनाये जाएँगे !
इसके अतिरिक्त उत्तरप्रदेश सरकार ने बड़े बड़े उद्द्योग्पतियों से बात कर रही जिसमे “केकेआर इंडिया”, “सीमेंस इंडस्ट्री”, “कल्याणी ग्रुप”, “सेंट्रम केपिटल” और नाबार्ड शामिल है !
संदर्भ
[1] फिल्म सिटी मॉडल
[2] अयोध्या में देशी और विदेशी कंपनी होटल खोलना चाहती
[3] पहले डाटा सेंटर
[4] अदानी ग्रुप के साथ बनेगा फ़ूड पार्क