Mamata Getting Punch Back 2 Back From Its Own Party Workers
प्रशांत किशोर का विरोध, विधायक बाग़ी
दिनांक 29 Nov 2020, बंगाल में तिरुमुल कांग्रेस की ममता बेनर्जी ने प्रशांत किशोर को अपना चुनावी राजनीतिकार बंगाल जीतने के लिए बनाया जो अब तिरुमुल के लिए घातक सिद्ध होता जा रहा है ! पार्टी में प्रशांत को लेकर पहले ही चार विधायक नाराज़गी जाहिर कर चुके है ! इसी राह में एक और हावड़ा के पुराने और कद्दावर नेता ‘जटू लाहिड़ी’ ने प्रशांत किशोर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिये है ! जिसमे उन्होंने कहा कि जब तक ममता बेनर्जी पार्टी को देख रही थी तब तक सब ठीक था लेकिन प्रशांत किशोर के आने के बाद से पार्टी को नुकसान होने लगा साथ ही में लोग पार्टी में अपमानित महसूस कर रहे है ! प्रशांत किशोर को पार्टी में किराये पर रखा गाया है जिनकी नियुक्ति के वजह से ही पार्टी को नुकसान होना शुरू हो चुका है ! ममता के भतीजे के संसदीय क्षेत्र में एक विधायक ‘दीपक’, सिंगूर विधायक रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य से लेकर विधायक मिहिर गोस्वामी तक कोई धमकी दे रहा तो कोई बीजेपी में शामिल हो रहा तो कोई पार्टी छोड़ने की बात कर रहा ! पार्टी में प्रशांत किशोर के खिलाफ लगातार विरोध बढता जा रहा है ! [1]
West Bengal: Former TMC Minister Suvendu Adhikari addresses a memorial gathering in East Midnapore.
— ANI (@ANI) November 29, 2020
His supporters were seen raising slogans & carrying a large banner bearing his name around the venue pic.twitter.com/9AnqRpGIWx
‘शुभेंदु अधिकारी’ भी दे चुके मंत्री पद से इस्तीफ़ा
दिनांक 29 Nov 2020, ममता सरकार को इस्तीफ़ा दे चुके शुभेंदु ने पूर्वी मिदनापुर से पहली स्मारक सभा को संबोधित किया जिसमे उन्होंने सभा की जरिये अपनी ताकत की झलक दिखा कर एहसास कराने की कोशिश की ! मीडिया के सामने अपने पत्ते अभी नहीं खोले है ! आने वाले समय में हो सकता वह अपने पत्ते भी खोल दे ! लेकिन दूसरी तरफ ममता की पार्टी उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है ! समर्थकों ने भी बड़े बड़े बैनर और नारे लगाते देखे गए है ! इस जन सभा में उन्होंने ने स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी ‘रणजीत बयाल’ के योगदान की बात कही ! उन्होंने टीएमसी सरकार से परिवहन मंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया लेकिन उन्होंने अभी टीएमसी पार्टी से इस्तीफ़ा नहीं दिया है ! उस सभा में ना तो टीएमसी के झंडे दिखाई दे रहे थे ! विधायक को मनाने में प्रशांत किशोर के फेल हो जाने के बाद पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ‘सौगत रॉय’ को लगाया है ! [2]
CBI raids underway at a total of 45 locations in West Bengal, Uttar Pradesh, Jharkhand & Bihar over allegations of illegal trade and theft of coal.
— ANI (@ANI) November 28, 2020
Cases registered against officials of Eastern Coalfields Ltd, Railways, CISF and private persons. https://t.co/zWCWDr5BmI
सीबीआई के छापे जिसमे टीएमसी विधायक शामिल
दिनांक 28 Nov 2020 को सीबीआई ने कोयला घोटाले में विभिन्न प्रदेशों में विभिन्न इलाकों में छापे मारे है जिसमे उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल है ! सीबीआई ने अवैध ट्रेड और कोयले की चोरी मामले में कुल 45 जगहों पर छापे मारे ! सीबीआई ने ‘ईस्टर्न कालफिल्ड लिमिटेड’, रेलवे, सीआईएसएफ और निजी व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किये है ! सीबीआई के इस छापों में, अनूप मांझी (उर्फ लाला) और उनके सहयोगी के दफ्तर पर भी छापे पड़े जो राज्य के टीएमसी सरकार के मंत्रियों और अधिकारियो से संपर्क में रहता है ! इसके द्वारा सीमावर्ती कोयला खदानों के आस पास इलाके में अवैध रैकेट चलता है ! इन सब छापेमरी से ममता कई बार नाराज़गी टीवी पर गलत बयानबाज़ी के साथ जाहिर कर चुकी है ! एनडीटीवी के अनुसार सीबीआई पशुतस्करी रैकेट और कोयल तस्करी रैकेट के बीच संबंध पर नजर रखे हुए है जिसमे इस महीने के पहले हफ्ते को पशु तस्करी रैकेट के सरगना को गिरफ्तार किया गया था ! [3]
संदर्भ
[1] एक और विधायक बागी होने की तरफ
[3] सीबीआई के छापे