Priyanka Rahul silent On Punjab, Where 62 Peoples Died Drinking Poision Alcohol
![]() |
Priyanka Rahul Silent On Illegal Poisonous Achohol Deaths in Punjab |
पंजाब मे जहरीली शराब
दिनांक 01 Aug 2020, पंजाब मे 62 आम नागरिक की जहरीली शराब पीने से मौत ! पुंजाब के ‘तरनतारन’ और ‘अमृतसर’ मे जहरीली शराब पीने से 13 लोगो की आज और मौत हुई, इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को 49 लोगो की मौत हो चुकी थी ! शनिवार को अमृतसर के मुचल गांव में एक शराबी की मौत हो गई, तरनतारन में 12 लोगों की मौत हो गई। इस घटना से राज्य में हड़कंप मच गया। तरनतारन जिले में अब तक 42, अमृतसर जिले में 12 और गुरदासपुर जिले के बटाला में 8 लोगों की मौत हो गई है !
पंजाब में तालाबंदी के दौरान अवैध शराब की बिक्री को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच इन लोगों की मौत को गर्म कर दिया गया है। आपको बता दें कि शुक्रवार को तीन सीमावर्ती जिलों तरनतारन, अमृतसर और गुरदासपुर में जहरीली शराब पीने से 42 लोगों की मौत हो गई थी । गांव के कुछ लोगो ने बिना पुलिस को सूचना दिए दी कुछ लोगो का अंतिम संस्कार कर दिया ! [1]
![]() |
Died Due To Posionous Alcohol (Photo Credit : Dainik Jagran) |
कहाँ और कैसे जहरीली शराब मिल रही पंजाब मे
शराब खडूर शाहीब के एक गांव पंडोरी गोला मे तैयार की गई थी जो गांव अवैध शराब की तस्करी के लिए बदनाम है ! यहाँ से दूसरे गांव मे जहरीली शराब बेचीं जाती थी जो गैर-क़ानूनी तरीके से बनाई जाती और इसको तैयार करने मे शराब, धतुरा और यूरिया का इस्तेमाल करते थे ! छोटे छोटे तालाबो मे अवैध शराब बनाई जाती थी ! एक गांव से कमसे कम 10 गांव और 2 शहरों मे शराब बेचीं जाती थी जिसमे नौरंगाबाद, कक्का कदियाला, भुल्लर, बाचाडे, अलावलपुर, जवन्दा कल्ला और पंडोरी गांव शामिल है ! [1]
![]() |
Questions Raised To Congress & Punjab By Journalist |
सवाल उठरहे है सरकार पर
सवाल 1 : एक साथ 10 गांव और 2 शहरो मे शराब की आपूर्ति हुई कैसे ?
सवाल 2 : पुलिस प्रशासन के नाक के निचे तालाबो मे शराब बनाई जा रही थी ! क्या प्रशासन मिला था ?
सवाल 3 : इस बेल्ट मे पहले भी अवैध शराब पकड़ी गई थी लेकिन निर्माण मे रोक क्यों नहीं लगाई गई ?
सवाल 4 : राज्य सरकार की असफलता है नहीं ?
सवाल 5 : कांग्रेस राज्य के लिए राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और पूरी कांग्रेस क्यों चुप है ? जिसको यूपी के घरेलु घटना भी दिख जाती !
संदर्भ