<b>राष्ट्रीय सुरक्षा : फ्रांस का राफाल Vs चीनी J-20 विमान</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Jul 31, 2020

राष्ट्रीय सुरक्षा : फ्रांस का राफाल Vs चीनी J-20 विमान

France Rafale Vs Chinese J20 Stealth Fighter


France Rafale Vs Chinese J20
France Rafale Vs Chinese J20
राफाल के बारे मे

राफाल विमान को फ्रांस की डसाल्ट एविएशन ने डबल इंजन, केनार्ड डेल्टा विंग, मल्टीरोल जेट विमान बनाया है ! इस विमान मे डसाल्ट ने दुनिया के सबसे घातक हथियारों लगाये गए है ! इस विमान को तीन देश फ्रांस, इजिप्ट और क़तर इस्तेमाल कर रहे थे ! इसमे चार तरह की खास मिसाइल (हेमर, स्कल्प, मिटेयोर और मिका) लगी हुई है ! इसमे रेडार जाम करने की टेक्निक और विमान को बचाने की टेक्निक ‘स्पेक्ट्रा सिस्टम’ लगा हुआ है ! 
  • दिनांक 09 Oct 2019, को फ्रांस ने भारत को एक राफाल भेज चूका था ! [7]
  • दिनांक 29 Jul 2020, को फ्रांस ने भारत को और पांच राफाल विमान भेजे ! कुल छह विमान हो गए ! अभी भी भारत को अपने खुद के बनाये विमान को शामिल करते रहना होगा जो एचएएल की वजह से थोडा धीमा है !

France Rafale In India
France Rafale In India
एयरचीएफ़ धनोवा के सवाल

भारत के एयर चीएफ़ ‘धनोवा’ ने कहा की “राफाल एक गेम चेंजर है जो चीनी J20 (स्टेल्थ विमान) के पास भी नहीं है !” साथ मे कुछ सवाल भी किये ! [1]
  1. दिनांक 27 Feb 2019, पाकिस्तान ने भारत के राजोरी सेक्टर मे बम विस्पोट करने की कोशिश की थी तो पाकिस्तान ने F-16 का इस्तेमाल आगे क्यों किया ? चीनी J17 को सिर्फ मिराज बमवर्षको (जो 3.5 जनरेसन का) को हवाई सुरक्षा देने के लिए !
  2. क्यों पाकिस्तान ने उत्तर-पूर्व मे स्वीडिस प्रारंभिक चेतावनी प्लेटफार्मों का इस्तेमाल करता बल्कि दक्षिण मे चीनी AWACS सिस्टम को रखता है ?
  3. क्यों पाकिस्तान यूरोपियन रेडार (सेलेक गल्लेलियो), टर्किश पोड को चीनी J17 पर लगा रहा ? जवाब काफी स्पष्ट है !

Chinese J20 Fighter Plane
Chinese J20 Fighter Plane
फ्रांस का राफाल और चीनी JF-20 विमान मे फर्क

चीन के पास सुखोई SU-27, SU-30MKK, SU-35S, चीनी J-7 और J-10 है लेकिन फ्रांस के राफाल के आगे ये सब बेकार है इसलिए चीनी J-20 जो चीन का सबसे एडवांस बताया जाने वाला विमान के साथ मिलान करेंगे ! पांचवी पीढ़ी आज के समय कोई सटीक परिभाषा नहीं है सिर्फ स्टेल्थ से पाचवी पीढ़ी का बता रहा ! [2] दुनिया मे अभी तक 5 पीढ़ी के तीन विमान है – अमेरिका F-22, F-35 और चीनी J-20 ! रूस को इस साल मे अपना विमान SU-57 मिल जायेगा ! 5 पीढ़ी विमान का मतलब होता वो दुश्मन के रेडार को चकमा दे दे !


फ्रांस के राफाल ने 2009 मे युएइ मे हुई एक प्रशिक्षण अभ्यास मे अमेरिका के F-22 को रेडार से टारगेट कर लिया और एक मिसाइल लॉन्च की थी (कंप्यूटर पर ना की असली मे सिर्फ रिकॉर्ड बनाने के लिए) ! जब राफाल ने अमेरिका के मूल विमान को रेडार पर पकड़ लिया था तो उसका प्रतिलिपि विमान को आसानी से पकड़ मे आ जायेगा ! [3]
  1. विमान पीढ़ी : फ्रांस राफाल को 4.5 पीढ़ी का विमान जबकि चीनी J-20 5th पीढ़ी का विमान है ! (पेपर पर)
  2. इंजन पीढ़ी : चीनी J-20 मे 3.5 पीढ़ी का इंजन लगा है जबकि राफाल मे 4.5 पीढ़ी का !
  3. रेडार : अमेरिका का मूल विमान F-22 को फ्रांस के राफाल ने रेडार से पकड़ लिया तो चीनी प्रतिलिपि विमान J-20 तो आसानी से पकड़ मे आ जायेगा !
  4. सुरक्षा : फ्रांस का राफाल मे स्पेक्ट्रा सिस्टम (जो राफाल को दुश्मन की आग पर नियंत्रण, सुरक्षा और रेडार को जाम भी कर देता) जो चीनी J-20 से बहुत आगे और चीन के पास नहीं है ! [4]
  5. एयर से एयर : राफाल मे मिटेयोर मिसाइल है जो 100 किलोमीटर तक मरने की छमता और दूसरी तरफ 60 किलोमीटर के अंदर मे कोई नहीं बच पायेगा (जो अन्य विमान से तीन गुना बड़ा एरिया) जबकि चीनी J-20 बताते है PL-15 मिसाइल लगी जिसकी छमता 300 किलोमीटर बताया जाता है ! फ्रांस की मिटेयोर मिसाइल ‘रेम-जेट टेक्नोलॉजी’ से चलती जो बहुत ही तेज है जो चार मेक तक तेज जिससे बचना बहुत मुश्किल है वही चीनी मिसाइल बड़े प्लेन के लिए बनाई गई जो ज्यादा तेज पैतरेबाजी नहीं कर सकते !
  6. वजन : चीनी J-20 विमान का वजन 19000 किलो है जो 37000 किलो ( जो विमान के वजन से 1.9 गुना) तक वजन उठा सकता है ! वही राफाल का वजन 9900 किलो है जो 24500 किलो (जो विमान के वजन से 2.5 गुना) तक वजन उठा सकता है ! [5]
  7. हवा से जमीन : फ्रांस के राफाल मे स्कल्प मिसाइल से लेस है जो क्रूज मिसाइल की छमता 300 किलो मीटर की है ! इस मिसाइल मे जीपीएस लगा होता है जो जब चाहे सटीक निशाना लगाया जा सकता है इसमे पंख भी होते जो मदद करते है जमीन के करीब उड़ने मे जिसकी वजह से रेडार मे भी पकड़ मे नहीं आता ! ऐसी मिसाइल चीनी विमान मे नहीं है ! [6]
  8. युद्ध मे परीक्षण : फ्रांस का राफाल ने अफगानिस्तान, सीरिया, लीबिया वार मे अपनी छमता दिखा चूका लेकिन चीनी J-20 अभी तक किसी भी वार मे छमता की जाँच नहीं हुई है ! [5]

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिभज़्वति भारत:।
अभ्युत्थानमधमज़्स्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥
(चतुथज़् अध्याय, श्लोक 7)
इस श्लोक का अथज़् है: हे भारत (अर्जुन), जब-जब धर्म ग्लानि यानी उसका लोप होता है और अधर्म में वृद्धि होती है, तब-तब मैं (श्रीकृष्ण) धर्म के अभ्युत्थान के लिए स्वयम् की रचना करता हूं अर्थात अवतार लेता हूं।

संदर्भ


Post Top Ad

Your Ad Spot