Priyanka Gandhi Fake Photo For Assam Floods
![]() |
(Photo Credit : ET) |
प्रियंका गाँधी का फर्जी ट्वीट
दिनांक 19 Jul 2020 को कांग्रेस के प्रियंका गाँधी एक ट्वीट किया और साथ मे दो फोटो लगाई ! जिसमे कहा की
“असम, बिहार और यूपी के कई क्षेत्र मे आई बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त है ! लाखो पर संकट के बदल छाए हुए है ! बाढ़ से प्रभावित लोगो की मदद के लिए हम तत्पर है ! मै कांग्रेस कार्यकताओ व नेताओ से अपील करती हूँ की प्रभावित लोगो की मदद करने का हर संभव प्रयास करे !”
नोट : प्रियंका गाँधी ने अपने आपको फसते देख ट्वीट को डिलीट कर दिया ! सबूत
![]() |
Priyanka Gandhi Fake Photo Picked From Old Internet Gallery (Screenshot : Hindustan Times) |
असल मे फोटो कहाँ की
दिनांक 23 Aug 2017 को बिहार मे बाढ़ आई थी तब न्यूज चैनल इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की थी की ये फोटो एक ‘प्रतीकात्मक तस्वीर’ है ! जिसका मतलब ये फोटो और पहले की है !
दिनांक 31 Aug 2017 को बिहार मे बाढ़ के समय ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ ने भी यही फोटो लगाई और जिसमे लिखा की “एक गांववाशी अरिया जिले, बिहार का अपनी बनाई नाव पर सामान रखकर शिफ्ट कर रहा है !”
![]() |
Fake News Spreader (Photo Credit : SCMP) |
निर्कर्ष क्या निकलता
१- क्या प्रियंका गाँधी राजनीती के लिए कितना झूठ बोलेंगी ?
२- क्या भारतवाशी को किसी फर्जी फोटो, न्यूज को बिना सबूत के शेयर करनी चाहिए ?
३- जबतक भारतवाशी किसी भी फोटो को खुद ना जाँच ले मत शेयर करे वरना FIR भी हो सकती है ?
Users are roasting priyanka gandhi (Screenshot : Twitter) |
अन्य लोगो द्वारा बनाया गया मजाक
१- सुखप्रीत कौर (@GSukhpreet) : दुःख की बात है की “कांग्रेस के सर्वोच्च नेता” आज #FakeNews जैसे सोसल मीडिया के “घातक हथियार” का सहारा लेकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है ! सबूत
2- हिन्दुस्तनी (@RPS00309493) : दो टक्के की प्रियंका गाँधी ! सबूत
- : नोट :-
वेबसाइट के पास इन्टरनेट पर कोई चीज डिलीट करो वो कुछ दिन सर्वर पर रहती है उसके सबूत वेबसाइट के पास है ! ओरिगिनल लिंक ऊपर शेयर किया है !