Double Standard Congress Skipped DSC Meeting Only Blaming on twitter
![]() |
Congress Priyanka Vadra, Rahul Gandhi & Abhishek Manu Singhvi (Photo Credit : OutlookIndia) |
➨ राहुल और प्रियंका गाँधी सिर्फ ट्विटर पर सेना और प्रधानमंत्री से सवाल
दिनांक 30 Jun 2020 को एक रिपोर्ट आई जिसमे बताया गया की राहुल गाँधी देश की रक्षा पर संसदीय स्थायी समीति की महत्वपूर्ण बैठक मे भाग लेने नहीं गए जिसमे देश की हाली की घटनाओ से लेकर सारी बात चीत होती है ! राहुल गाँधी ने सितम्बर 2019 से अबतक 11 मे से एक भी संसदीय स्थाई रक्षा समीति मे नहीं गए जो Sep 2019 को 1 बार, Nov 2019 को 3 बार, Dec 2019 को 1 बार, Feb 2020 को 5 बार और Mar 2020 को 1 बार हुई थी !
राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी का ट्विट्टर पर सवाल
१- क्या चीन ने लदाख मे कब्ज़ा कर लिया है ?
२- हमें सच्चाई जननी होगी ! वहां क्या हुआ है ?
३- वे हमारी जमीन लेने की हिम्मत कैसे कर रहे है ?
४- चीन ने हमारे सैनिक को मारने की हिम्मत कैसे की ?
५- बिना हथियार हमारे सैनिक लड़ने कैसे गए गए ?
ट्विटर पर राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी की बहुत सी सरकार की रक्षा तैयारियां को लेकर चिंताए है लेकिन असल मे ये चिंता की सच्चाई तो इसी बात से पता चलती है की एक भी सुरक्षा सम्बंधित मीटिंग मे प्रियंका गाँधी के भाई का ना जाना बताता है की वो देश की सुरक्षा कितने चिंतित है ! जबकि इनमे कांग्रेस के राहुल गाँधी से लेकर वकील अभिषेक मनु सिंधवी भी सामिल है ! इससे दो सवाल निकलते है पहला या तो पूरी कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ राजनीती करना चाह रही या दूसरी राहुल गांधी को सुरक्षा समीति के बारे मे कुछ नहीं पता ना ही देश की रक्षा नीति कैसे काम करती है !
कांग्रेस कितनी राष्ट्र को लेकर संजीदा है इस बात से पता लगाया जा सकता है की राहुल गाँधी तो राहुल गाँधी, कांग्रेस के बड़े राज्यसभा नेता और वकील ‘अभिषेक मनु सिंघवी’ भी एक बार भी नहीं गए ! लेकिन तीन कांग्रेस के नेताओ मे सिर्फ एक नेता ‘अनुमुला रेवंतरेड्डी’ ने ११ मे से ५ बार इस समीति मे भाग लिया है ! इसके आपको पता चल जायेगा की कांग्रेस कितनी संजीदा है देश के लिए !
Rahul Gandhi tour to Italy Feb 2020 Corona Period (Photo Credit : IndiaToday) |
फरवरी 2020 मे जब 17-21 के बीच मीटिंग हुई तो राहुल गाँधी वो इटली मे था !
सितम्बर और दिसंबर 2019 के बीच मे जब महाराष्ट्र और हरियाणा की वोटिंग थी तबभी राहुल गाँधी विदेश ‘बेंगकोक’ गए थे ! जब बेंगकोक से वापस आये फिर दूसरी विदेशी ट्रिप पर चले गए ना कांग्रेस और ना राहुल गाँधी ने बताया कहाँ गए है ! राहुल गाँधी 22 Nov 2019 तक ६ विदेशी टूर कर चुके थे !
Parliament Commitee Members From Loksabha (Photo Credit : Parliament Website) |
➨ रक्षा संबंधी संसद स्थाई समीति क्या है
इस समीति की मीटिंग 13 Sep 2019 को स्टार्ट हुई और अंतिम मीटिंग 12 Mar 2020 को हुई ! इस समीति का काम रक्षा मंत्रालय की मांगो पर विचार करना और रिपोर्ट बनाना, उसकी जाँच करना, वार्षिक रिपोर्ट पर विचार और बनाना और रास्ट्रीय बुनियादी दीर्धकालीन नीति पर विचार करना ! इन सब रिपोर्ट को संसद, सदन मे पेश करना !
इस समीति मे कांग्रेस के लोकसभा संसद ‘राहुल गाँधी’ भी 13/09/2019 से 13/09/2020 तक सामिल है और तो साथ मे कांग्रेस के लोकसभा संसद ‘अनुमुला रेवंठ रेडी’ और राज्यसभा संसद और वकील ‘अभिषेक मनु सिंघवी’ सामिल है ! शिवसेना के राज्यसभा संसद ‘संजय राउत’ और लोकसभा संसद ‘श्रीकांत एकनाथ शिंधे’ भी सामिल है ! इस समीति मे राज्यसभा से दस संसद और लोकसभा से २१ संसद सामिल है !
Parliament Defence Committee Rajyasabha (Photo Credit : Parliament Website) |
नोट : मै कोई सवाल नहीं करूँगा ! आपको खुद सोचना होगा ! अगर आपका सवाल है तो मै अपने आर्टिकल मे लिखूंगा ! आप कमेन्ट मे लिखे !