World Working Against China Aggression
![]() |
France Rafale Coming & S400 Stopped Delivery Of China For Now |
पूरा विश्व चीन के वुहान वायरस की वजह से परेशान था ! और अब वो उसके दूसरे की जमीन कब्ज़ा करने वाली नीति से भी परेशान है ! वुहान वायरस अभी दुनिया से गया नहीं और दूसरी तरह वायरस की वजह से दुनिया मे 6.5 लाख से ज्यादा मौते हो चुकी है ! पूरी दुनिया मे वुहान वायरस से अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग पीढित हो चुके है जिसमे 65 लाख अभी भी पीढित है ! चीन का विश्व से झूट बोलना, सबूतों को नष्ट करना, वुहान से इटली भेजना, आक्रामकता दिखाना, जासूसी करना जैसे वजहों से पूरा विश्व समुदाये गुस्से मे है ! इसको देखते हुए भारत और रूस ने अपनी रक्षा के लिए कुछ कदम उठाये !
![]() |
Dt 27 Jul 2020, Indian Airforce Pilot Talking With Officers Before Flying From France. (Photo Credit : TargetAntiIndia) |
१- भारत का राफेल आना
दिनांक 27 Jul 2020, को फ्रांस की डसाल्ट एविएशन ने पांच राफेल लड़ाकू विमान को फ्रांस से भारत की ओर रवाना कर दिया ! इन पांच विमानों मे तीन सिंगल सीटर और दो डबल सील वाले विमान शामिल है ! इन विमानों को भारत के पायलट (जिनको फ्रांस मे ट्रेनिंग दी जा चुकी) उडाकर ला रहे जिसको रस्ते मे दो बार रेफ्युलिंग करनी पड़ेगी ! पहली रेफ्युलिंग फ्रांस के टेंकर विमान के द्वारा राफेल मे हवा से हवा मे इधन भरा गया था ! दूसरी रेफ्युलिंग युएइ के अल-धफिरा एयरबेस पर भरकर उड़ान भर चुके होंगे ! जो दिनांक 29 Jul 2020 को अम्बाला एयरपोर्ट पर पहुचने की उम्मीद है ! [1]
![]() |
Dt 27 Jul 2020, Rafale Before Flying From France To India. (Photo Credit : TargetAntiIndia) |
July 2015 को भारत के प्रधानमंत्री ने राफेल की 36 विमानों की सूचना राज्यसभा मे दी ! जिसके कीमत को लेकर कांग्रेस ने कोर्ट मे केस तक किया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसमे कोई अनियमितता या भष्टाचार नहीं पाया और कांग्रेस की याचिका को ख़ारिज कर दिया ! [2] इस डील को लेकर राहुल गाँधी से लेकर प्रियंका गाँधी ने भी प्रधानमंत्री पर भ्रस्टाचारी होने की बात जनता मे फर्जी तरीके से बताई ! उसके बाद कोर्ट के बाहर सुप्रीम कोर्ट पर झूट बोलने और चौकीदार चोर बोलें पर राहुल गाँधी ने कोर्ट मे बिना शर्त माफ़ी मांगी थी ! [3]
![]() |
S-400 Missile Defence System seen in Crimea, Russia (Photo Credit : RT) |
२- रूस ने एस३०० का मिसाइल देने से अभी रोका
दिनांक 27 Jul 2020 को रूस ने S400 मिसाइल सिस्टम (सतह से हवा मे मार करने वाली) की डिलीवरी चीन को अभी देने से निलंबित कर दिया है ! चीन ने कहा की मॉस्को को इस तरह का निर्णय लेने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि "यह चिंतित है कि इस समय एस-400 मिसाइलों का वितरण पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की महामारी विरोधी गतिविधियों को प्रभावित करेगा और चीन के लिए परेशानी पैदा नहीं करना चाहता है।" कुछ समय पहले ही चीन के ऊपर जासूसी करने के आरोप लग चुके है ! [4]
S400 मिसाइल प्रणाली एक ऐसी पप्रणाली है जो सतह से किसी भी हवा मे आने वाली चीज को मार कर गिरा सकती है ! ये प्रणाली 600 किलोमीटर तक आ रहे उपकरण को पहचान लेती है और उस लक्ष्य को 400 किलोमीटर तक मारने मे शक्तिशाली है ! स्वीडन की एक कंपनी ‘स्टॉकहोम’ ने एस प्रणाली को दुनिया मे इस मौजूत प्रणाली मे सबसे ज्यादा एडवांस बताया है ! सन 2007 को रूस ने इस प्रणाली को अपने सेना मे इस्तेमाल करना चालू कर दिया था ! सन 2014 को चीन ने रूस से इस प्रणाली को खरीदने के लिए डील की ! सन 2018 मे चीन ने इसका टेस्ट चालू किया था ! भारत को सन 2020 के लास्ट मे मिलने की उम्मीद है ! [5]
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकमज़्णि॥ (द्वितीय अध्याय, श्लोक 47)
इस श्लोक का अर्थ है: कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है, लेकिन कर्म के फलों में कभी नहीं... इसलिए कर्म को फल के लिए मत करो और न ही काम करने में तुम्हारी आसक्ति हो। (यह श्रीमद्भवद्गीता के सर्वाधिक महत्वपूर्ण श्लोकों में से एक है, जो कर्मयोग दर्शन का मूल आधार है।)
सन्दर्भ