Drdo Developed New Bharat Drones For Border Areas Under New Regime & Requirement
![]() |
Drdo Developed AI Based Bharat Drone Which is Handed Over To Indian Army |
डीआरडीओ ने बनाया नया भारत ड्रोन
दिनांक 21 Jul 2020, रक्षा अनुसंधान और विकाश संघठन (डीआरडीओ) ने एलएसी मे चल रहे सीमा तनाव के बीच भारतीय सेना को स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन प्रदान किये गए ! भारत और चीन के बीच सटीक जानकारी के लिए ड्रोन भेजे जाते है जिससे निगरानी की जा सकती है ! गल्वन जैसे पहाड़ी इलाको मे तेजी से जाना आसान नहीं होता लेकिन इस ड्रोन ने भारतीय सेना को बहुत आसानी होगी चीनी सैनिको पर नजर रखना ! दुनिया मे सबसे मुस्तेद और हल्का निगरानी प्रणालियों के बीच होने का दावा है !
अभी तक शक्तिशाली ड्रोन बड़ी सटीकता के साथ किसी भी स्थान पर पहचान छुपाकर काम कर सकता है ! एलएसी मे चीनी सैनिको के द्वारा बड़ी चुनौती और हरकत पर इससे नजर रखने मे मदद भी मिलेगी !
![]() |
Thermal Camera Image Only For Representation (Photo Credit : LaserFocusWorld) |
डीआरडीओ ने कहाँ बनाया
डीआरडीओ ने मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) भारत को अपने चंडीगढ़ स्थित प्रयोगशाला मे विकशित किया है ! इसमे चार पंखे लगे है जो बेहद हल्का और फुर्तीला है जिसकी वजह से ये अपनी स्थिति को बदलने मे माहिर है ! अनुमान, डीआरडीओ ने इसको पिछले ५-६ महीनो मे बनाया गया है !
![]() |
AI Based Swarm Based Technology Only For Representation (Photo Credit : Defencesone) |
खासियत एक ड्रोन की
१- थर्मल सेंसर – ड्रोन मे लगे थर्मल सेंसर से रात मे भी हलचल को आसानी से पहचाना जा सकता है !
२- उड़ने का समय – ३०-६० मिनट तक !
३- स्वरम ड्रोन टेक्नोलाजी – बहुत सारे ड्रोन एक सात झुण्ड मे उड़ने की ताकत जिसमे सिर्फ एक को कण्ट्रोल करना होता बाकि आपस मे कोन्टक्ट करते रहते है !
४- ऑटॉनमस ओपरेसन – ये अकेले एक पहले तैयार रस्ते पर भी चल सकता है या उसको इंसान द्वारा कण्ट्रोल भी किया जा सकता है !
![]() |
Live Feed Drone Video Only For Representation (Photo Credit : Gumlet) |
५- लाइव वीडियो फ़ीड – ड्रोन मे लगे कैमरे से सीधे ‘कमांड स्टेसन’ से लाइव देखा जा सकता है !
६- क्रशिम होशियारी – ड्रोन दुश्मन और दोस्त मे अंतर पहचान सकता है !
७- रेडार को चमका – ड्रोन इतना छोटा है की दुश्मन के रेडार भी नहीं पकड़ सकते !
![]() |
AI Bharat Drone Differentiate Friend & Enemy Only For Representation (Photo Credit : CurrentAffairs) |
सन्दर्भ
१ - डीआरडीओ की वेबसाइट से जानकारी
१ - डीआरडीओ की वेबसाइट से जानकारी