<b>झूठी राजनीती : कांग्रेस का सीएए पर और केजरीवाल का राममंदिर पर यू-टर्न </b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Jul 29, 2020

झूठी राजनीती : कांग्रेस का सीएए पर और केजरीवाल का राममंदिर पर यू-टर्न

How Politician Congress & Kejriwal U Turn





भारत मे कहा जाता है की नेताओ की बातों का भरोषा नहीं करना चाहिए ! सत्ता के लिए समय समय पर अपने ही कहे बयान से पलटना, हिन्दुओ, सिख और मंदिरों पर सवाल करने की आदत बनती जा रही है ! भारत मे कुछ नेताओ ने तो अपनी राजनीती के लिए ऊट-पटांग शब्द का इस्तेमाल करने लगे है लेकिन जब कुछ समय बाद पूछा जाता तो वो अपने बयान से पलटने लगे है ! इसके कुछ उदहारण हाली के !



Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh addresses the House While CAA Protest
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh addresses the House While CAA Protest
(Photo Credit : Google)

1- कांग्रेस के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

दिनांक 28 Mar 2020, मुख्यमंत्री ने विदेशमंत्री को लिखा की “प्रिय डॉक्टर जयशंकर, बड़ी संख्या मे सिख परिवार है जो अफगानिस्तान से बाहर निकलना चाहते है ! आपसे अनुरोध है की उन्हें जल्द से जल्द एयरलिफ्ट किया जाये ! संकट के इस क्षणछरण मे, उन्ही मदद करना हमारा बाध्य कर्तव्य है !” [1]


Punjab Cm Both Tweets
Punjab Cm Both Tweets With U Turn After Bill Pass against CAA


दिनांक 28 Jul 2020, मुख्यमंत्री ने विदेशमंत्री को फिर लिखा की “भाई तारू सिंह जी की शहादत की जगह लाहोर मे पवित्र गुरुद्वारा श्री शहीद स्थानको मस्जिद मे बदलने के लिए किये जा रहे प्रयासों की कड़ी निंदा की ! आग्रह करे डाक्टर जयशंकर, पंजाब के सरोकारों को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान की चिंताओ को सभी सिख स्थानों को सुरक्षित रखने के लिए !” [2]

पुराना कुछ याद दिलाता हूँ 
दिनांक 17 Jan 2020, को पंजाब के कांग्रेस मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विधानसभा मे (मोदी सरकार द्वारा लाया एक्ट) ‘सीएए’ के खिलाफ एक बिल पास किया था ! [3] 


The group has been granted short-term visas by the Indian embassy in Kabul. (ANI)
This Sikh group has been granted short-term visas by the Indian embassy in Kabul.
(Photo Credit : ANI)

सीएएएक्ट के तहत ही इन सभी हिंदू, सिख, च्रिस्तियन को नागरिकता दी जानी चाहिए जो दी भी जा रही है ! हालिया मे अफगानिस्तान मे इस्लामिक आतंकी द्वारा हिन्दुओ (सिखो) और गुरुद्वारा पर हमला किया गया ! [4] मोदी सरकार के द्वारा कुछ सिख परिवार जिसमे 11 लोग शामिल, उनको अफगानिस्तान से बचाकर भारत लाया गया ! अभी इनको कम वक्त के लिए वीसा दिया गया है बाद मे इनको भारत की नागरिकता दे दी जायेगी वो भी ‘सीएए’ के तहत ! [5]



Dt 23 Jan 2019 The announcements were made by the Delhi Chief Minister during an event organised by the Delhi Waqf Board.
Dt 23/Jan/19 The announcements were made by the Delhi CM during an event organised by the Delhi Waqf Board.

२- दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल

दिनांक 02 Mar 2014, को केजरीवाल ने एक रैली (कानपुर मे) के दौरान बोला था की “मेरा राम मस्जिद के मलबे पर बने मंदिर मे नहीं रह सकता ! धर्मनिरपेक्षता हमारे देश की नींव में है। हमें उन सभी ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए जो हमारे राष्ट्र के भीतर एक सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं !” [6]

दिनांक 23 Jul 2020, को केजरीवाल ने मीडिया के जवाब मे बोला की “मुझे अभी तक राममंदिर के भूमि पूजन मे नहीं बुलाया गया !” [7]

दिनांक 23 Jan 2019, को केजरीवाल ने मौलाना को सेलरी १८००० रु देने चालू कर दिया ! [9]





कहने का मतलब कांग्रेस के नेता और आप के केजरीवाल ने भारत मे मुस्लिम वोट बेंक के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार और हिंदू के लिए तो सिर्फ एक दिखावा है !


3- कुछ लोग मंदिर की जगह अस्पताल चिल्ला रहे

लंका पर विजय प्राप्त करने से पहले, रामेश्वरम मे भगवान राम ने समुंद्र किनारे भगवान शिव जी का शिवलिंग बनाकर पूजा की थी और भगवान शिव जी ने उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद किया था ! [8]



Post Top Ad

Your Ad Spot