Indian Government Taking three Action For Indian Company Support
![]() |
Foxconn Mobile Manufacturing in Sriperumbudur, Chennai factory (Photo Credit : Techgig) |
भारत सरकार का लगातार विदेशी निवेश को बढावा देना और साथ मे भारत की कंपनी को बढावा भी देना ! इसके लिए उठाये गए तीन कदम ! जिसका सॉफ्टवेयर कंपनी को उठाना होगा फायदा ! आगे आना होगा भारतीय सोफ्टवेयर कंपनी को !
![]() |
An employee tests the camera of a mobile phone in Chennai Foxconn Factory. (Photo Credit - Bloomburg Photographer Karen Dias) |
१- एप्पल फोन 11 की विनिर्माण
दिनांक 24 Jul 2020, दुनिया की एक दिग्गज कंपनी एप्पल ने भारत मे आई-फोन 11 का अपना विनिर्माण करने जा रही है जो पहले चीन मे लगा हुआ था ! एप्पल ने अपने चेन्नई प्लांट को और बढाने का फेसला लिया है जिसकी वजह से अब आई-फोन 11 पर भी ‘मेड इन इंडिया’ टेग के साथ दुनिया मे बिकेगा !
इस प्लांट को लेकर चेन्नई के चित्तूर इलाके मे प्लांट मे बनाया जा चूका है ! फाक्सकान के साथ एप्पल ने अपनी आई-फोन की निर्माण चालू करने जा रही ! भारत के आंध्र प्रदेश के एप्पल रिटेल स्टोर को उपलब्ध कराये जा रहे ! एप्पल पहले ही भारत मे आई-फोन SE, आई-फोन XR और आई-फोन 7 भारत मे कम कीमत वाले फोन बनाये जा रहे लेकिन अब मेहेंगे आई-फोन को भी भारत मे बनाये जाने चालू किये गए है जिसकी कीमत 50000-60000 रु के करीब आते है ! ये आई-फोन ‘मेड इन इंडिया’ स्कीम के तहत भारत मे बनना स्टार्ट हुए !
कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक, आई-फोन 11 की कीमत मे भी फर्क आएगा ! इसकी कीमत मे 10000 रु तक का फर्क आ सकता है क्युकी पहले चीन से भारत मे लाने पर 22 % टेक्स लगता था जो अब नहीं लगेगा ! नए प्लांट लगने से 6000 लोगो को नौकरी मिलती है ! [1] [6]
![]() |
Again 47 Chinese Apps Banned (Photo Credit : Timesnownews) |
२- चीनी एप को एक और झटका
दिनांक 28 Jul 2020, को भारत सरकार चीनी के खिलाफ एक और कार्य किया है ! भारत सरकार ने चीनी कंपनी के 46 और मोबाइल एप पर रोक लगा दी है ! भारत सरकार ने चीनी एप को पाबंदी लगाते हुए कहा की भारत की सुरक्षा की द्रष्टि से किया गया है ! [2] इसके पहले भी भारत सरकार ने जनता की सुरक्षा और गोपनीयता के खतरे को देखते हुवे चीनी कंपनी की 59 एप को बंद किया जा चूका है ! जिसमे चीनी कंपनी को 45000 करोड़ रु ( 6 बिलियन डालर) का नुकशान हुआ है ! [3]
चीनी कंपनी पुरानी बेन हुई कुछ एप का नया कॉपी वर्जन बनाकर फिर से नए नाम से उतरा था जैसे टिकटोक लाइट, हेल्लो लाइट, शेयरहट लाइट, विगो लाइट, विएफवाई लाइट सामिल है ! इसके ज्यादा भारत सरकार ने 275 एप अपने रेडार मे रखी हुई है जिसमे कुछ मुख्य पबजी, जिली, अलीएक्सप्रेस, रस्सों शामिल है ! [2]
इन चीनी एप्स के जरिये वो आपके मोबाइल से आपके रिश्तेदारों, आपके दोस्तों और आपके चाहतो के नम्बर और नाम चीन के सर्वर मे भेज देते है ! जिससे आपको आने वाले समय मे फर्जी काल्स फर्जी मेसेज देखने को मिलते है ! आपके मोबाइल मे पड़ी फोटो भी चोरी होती है जो आपके जीवन मे खतरा हो सकता है !
![]() |
Government Launched App Innovation Challenge |
३- आत्मनिर्भर भारत एप बनाने की एक प्रत्योग्यता
दिनांक 4 Jul 2020, भारत सरकार ने मोबाइल एप मे मामले मे भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक चुनौती पेश की थी जिसमे नई कंपनी और युवाओ को आगे आने को कहा ! दिनांक 27 Jul 2020 को भारत सरकार ने मीडिया को बताया की इस प्रत्योग्यता मे भारत के 6940 प्रवेश आ चुके है जो की एक बहुत तारीफ के काबिल है क्युकी भारत की जनता ने आगे बढकर हिस्सा लिया है ! इसमे 3939 व्यक्ति द्वारा और 3001 संघठन और कंपनी द्वारा भरे गए है !
व्यक्तियों मे 3939 प्रवेश मे 1757 एप्स इस्तेमाल करने के लिए तैयार है जबकि 2182 एप्स का विकास जारी है ! दूसरी तरफ संघठन और कंपनी द्वारा 3001 प्रवेश मे 1742 एप्स इस्तेमाल करने के लिए तैयार है जबकि 1259 एप्स का विकास जारी है ! प्रस्तुत किये गए एप्स के इसप्रकार श्रेणी मे शामिल है ! [4]
व्यापार 1142 एप्स = बिल, अकाउंट वगेहरा के लिए
हे़ल्थ एंड वेलनेस 901 एप्स = इंसान को स्वक्ष बनाने के लिए
इ-लर्निंग 1062 एप्स = घर बैठे पढ़ने के लिए
सोसल नेटवर्क 1155 एप्स = फेसबुक, ट्विट्टर, व्हात्सप्प की तरह
गेम्स 326 एप्स = गेम के लिए
ऑफिस एंड वर्क 662 एप्स = ऑफिस डाटा सँभालने के लिए
न्यूज 237 एप्स = न्यूज सुनने के लिए
मनोरंजक 320 एप्स = मनोरंजन करने के लिए
अन्य 1135
दिनांक 07 Aug 2020 को टीम या जूरी द्वारा सभी एप्स की जाँच की जा चुकी होगी ! इसमे से प्रत्येक आठ श्रेणियों मे तीन तरह के पुरस्कार दीजिए जायेंगे ! पहला पुरस्कार 20 लाख, दूसरा पुरस्कार 10 लाख और तीसरा पुरस्कार 05 लाख दिया जायेगा ! अगर जूरी को लगा बनाना चाहिए तो वो बना सकता है जिसमे पहला पुरस्कार 5 लाख, दूसरा पुरस्कार 3 लाख और तीसरा पुरस्कार 2 लाख दिया जायेगा ! [5]
![]() |
Population is a big problem for India Where china area more than india area. |
दोस्तों आपसे निवेदन है 'जनशंख्या रोकथाम नियम' का समर्थन करे ! भारत के लिए ये एक अभिशाप बनता जा रहा है ! भारत मे जगह उतनी, अन्न कम होता जा रहा लेकिन जनशंख्या बढती जा रही !
सदर्भ
[2] 46 एप और बंद