<b>अजय सिंह बिष्ट एक खलनायक या रास्ट्रवादी - पार्ट १</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Jul 26, 2020

अजय सिंह बिष्ट एक खलनायक या रास्ट्रवादी - पार्ट १

Up Cm Yogi Adityanath A Villain or Nationalist


Before 2017 Yogi Adityanath Work As a Yogi
Before 2017 Yogi Adityanath Work As a Yogi
(Photo Credit : OutlookIndia)

मीडिया या कुछ लोगो मे योगी जी की छवि

सोसल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विट्टर पर जो छोटी छोटी विडियो क्लिप काटकर चलाई जाती जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को खलनायक दिखाने की कोशिश होती रहती है ! इसमे बहुत से आईटी सेल से लेकर उनके धुर्र विरोधी तक ऐसा करते है लेकिन जमीनी हरकत कुछ अलग है ! आज के समय योगी आदित्यनाथ की जमीनी सच्चाई ज्यादातर लोगो को नहीं पता है

सोसल मीडिया मे विडियो कटिंग के हिसाब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जो की एक अलोकप्रिय, खलनायक है वो कैसे गोरखपुर से पांच बार लगातार जीत वो भी विशाल अंतर से ! एक बार ये जीतने का मर्गिन समय के अनुसार बढ़ता जा रहा था ! उन्हों ने अपने किसी भी चुनाव मे हार नहीं देखी ! निचे देखे 

नैनं छिद्रन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक: । न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत ॥
(द्वितीय अध्याय, श्लोक 23) 
इस श्लोक का अर्थ है: 

आत्मा को न शस्त्र काट सकते हैं, न आग उसे जला सकती है। न पानी उसे भिगो सकता है, न हवा उसे सुखा सकती है। (यहां भगवान श्रीकृष्ण ने आत्मा के अजर-अमर और शाश्वत होने की बात की है।)


 
Yogi Adityanath Janta Darbar From More Than 15 YEars
Yogi Adityanath Janta Darbar From More Than 15 YEars 

लोकसभा 2014-2017

1- लोकसभा मे उपस्थिति मे योगी आदित्यनाथ के आस पास भी नहीं !
२- लोकसभा मे राहुल ने मोदी सरकार से एक भी सवाल नहीं पूछा जबकि योगी आदित्यनाथ ने 303 सवाल खुद की सरकार से पूछे थे !
३- लोकसभा मे राहुल गाँधी की वाद-विवाद मे सिर्फ 8 बार हिस्सा लिया है जबकि योगी आदित्यनाथ ने 53 बार !
४- लोकसभा मे राहुल गाँधी एक भी बिल नहीं लाए वही दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ 03 बिल लेकर आये
५- लोकसभा मे योगी आदित्यनाथ ने 03% सवाल राम मंदिर को लेकर पूछा और बाकी 97 % सवाल आइआईटी, आईआईएम, एनपीए, विदेशी रिश्ते जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, इसराइल से, एयरपोर्ट, कुपोषण जैसे सवाल जो क्षेत्र के लिए जरुरी थी


Filter REsult Of Election Of Akhilesh, Yogi & Rahul Gandhi
For Original Figure See [1], [2] & [3] Below

संसद रहते गोरखपुर मे काम

योगी आदित्यनाथ किसी भी समय रात मे सोये लेकिन उठने का समय सुबह चार बजे रहता था ! किसी और नेता को ऐसे करते देखा है या सुना है ! जिसको राजनीती विरासत मे मिली होगी मुझे तो नहीं लगता मोदी और योगी के सिवा ऐसा कोई करता होगा ! हाँ इस राजस्थान मे सरकार बचाने के लिए जरुर रात दिन किया जा रहा

उन्हों ने पिछले २० सालो से जनता दरबार गोरखनाथ मठ मे चला रहे थे जिसमे रोजाना १००-२०० लोग अपने मुद्दे (या समस्या) के साथ जनता दरबार मे आते थे जिसमे बहुत से मुस्लमान अपनी समस्या लेकर आते थे ! वहां  का कोई भी मुस्लमान यह नहीं कह सकता की वह दरबार मे सुनवाई नहीं हुई ! कई मीडिया चैनेल मे मुस्लिम फेन को देख चुके होंगे ! 


Muslim Lady Shows Real Face of Yogi (Photo Credit : PerformIndia)
Muslim Lady Shows Real Face of Yogi
(Photo Credit : PerformIndia)

मुस्लिम महिला की फोटो  

कुछ लोगो को उनके भगवा चोले से परेशानी है जबकि यह मठ के अध्यक्ष भी है और मठ 45 संस्थानों का प्रबंधन करता है बिलकुल एक मालिक की तरह जिसमे नर्सिंग संस्थान, चिकत्सा संस्थान, कोलेज और स्कूल शामिल थे ! एन संस्थानों के सभी कार्यों को सभालना और उनके काम देखना जैसे बैठक करना, चेक पर हस्ताक्षर करना, कार्यों की निगरानी आदि

गोरखपुर को क्या क्या मिला
1- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान, गोरखपुर 2019
2- भारत के उर्वरक निगम, गोरखपुर 2015
3- आर्मी स्कूल, गोरखपुर



नोट : बाकि आप सोचे हीरो या विलन ! २०१७ के बाद का कर्म अगले भाग मे !



सन्दर्भ

Post Top Ad

Your Ad Spot