Iran's chabahar Fake News circulated By Big Media House
![]() |
On Date 24 May 2016, Indian PM Narendra Modi, Iran President Hassan Rouhani & Afghanistan President Ashraf Ghani after signing the strategic Chabahar Port agreement in Tehran. (Image: Twitter) |
इरान, भारत और चीन डील
दिनांक 14 Jul 2020, भारत के बड़े बड़े मीडिया हाउस ने एक खबर चलाई जिसमे कहा गया की “इरान ने चाबहार रेल परियोजना से भारत को हटा दिया, धन की देरी का हवाला दिया !”
इस फर्जी न्यूज को चलाने वाले बड़े बड़े मीडिया और नेताओ के नाम निचे देखे
१- ‘दा हिंदू’ मे एक आर्टिकल लिखा ‘सुहासिनी हैदर’
२- ‘दा इंडियन एक्सप्रेस’ मे कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु संघवी द्वारा
३- ‘दा हिंदू’ मे ही एक एडिटोरियल लिखा गया !
४- ‘बिजिनेसइनसाईंडर’ ने एक लेख लिखा गया !
५- ‘टाइम्सनाओन्यूज’ ने भी लेख लिखा !
६- ‘स्क्रोल’ ने भी लेख लिखा !
७- ‘दा इंडियन एक्सप्रेस’ के द्वारा लिखा लेख !
![]() |
Fake News Circulated Against Indian Pm Modi |
ईरान ने भारतीय खबर को झूठा करार दिया
दिनांक 15 Jul 2020, ईरान ने भारतीय मीडिया मे चल रही खबरे का खंडन कर दिया की नई दिल्ली (भारत) को अफगानिस्तान की सीमा के साथ एक प्रमुख रेल परियोजना से हटा दिया गया था क्युकी उसने अमेरिकी प्रतिबंधों के डर से निवेश करने से अनिच्छा दिखाई थी। ईरान के बंदरगाहो और समुद्री संघठनो के डिप्टी ‘फरहाद मैन्तेसर’ ने भारतीय मीडिया मे चल रिपोर्ट (न्यूज) पूरी तरह से झूठी है !
![]() |
Chabahar Port Map, India Ports Global Ltd, Iran President |
चाबहार पोर्ट लगातार लोड बढ़ता जा रहा है
दिनांक 02 Jul 2020, ‘इस्लामी गणतंत्र ईरान प्रसारण (IRIB)’ ने बताया की “अफगानिस्तान ने ईरान के ‘शहीद बेहेष्टि पोर्ट, चाबहार’ के माध्यम से 76 x 20’ कंटेनर (TEU) भारत भेजकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है जो लगातार १८ महीने से सुचारू संचालन को पूरा कर लिया है ! इस समय ना केवल कंटेनर और बल्क कार्गो जहाजों को भी संभाला ! दिनांक Feb 2019 से चाहबार के मध्यम से अफगानिस्तान ने निर्यात खेप को भेजा गया जो भविष्य के स्वस्थ दिख रहा है ! दिनांक 30 Jun 2020 को ‘इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (IPGL)’ ने 76 TEUs को भारत के लिए लोड किया है जो एक अकाल रिकॉर्ड है और चाहबार के लिए एक मिल का पत्थर है !"
अब आपको खुद समझना होगा कौन सही कौन गलत ! मेरी अपनी राय ! सारी मीडिया पर भरोषा मत करे ! ज्यादातर मीडिया हाउस ‘एएनआई ANI’ से खबरे लेते है सीधे उसी को पढ़े !