Delhi Government Working with Double Standard
![]() |
Kejriwal Government Suspended Contract Without Notice (Photo Credit : ANI) |
दिल्ली सरकार का नर्स को किया बाहर
दिनांक 20 Jul 2020, दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा संचालित ‘जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल’ से ४१ से ज्यादा महिला और पुरुष नर्सों को अचानक अनुबंध (कांट्रेक्ट) खत्म कर दिया ! जिसमे एक नर्स ‘प्रतिक दहिया’ ने बताया, “अधिकारियो ने हमारी अनुबंध को खत्म करने पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया ! हमने कोरोना के बीच कड़ी महनत की, हम अपनी नौकरी चाहते है !” इन कर्मचारियों को एक ‘मानव संशाधन प्रबंधन एजेंसी’ के मध्यम से नियुक्त किया गया था जिसे अब कथित रूप से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है !
![]() |
Kejriwal Government Suspended Contract Without Notice (Photo Credit : Twitter) |
दिनांक 15 Jul 2020, को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हमें फोन ठीक ड्यूटी खत्म होने के एक घंटे के पहले किया और कहा की हमारे अनुबंध समाप्त कर दिया गए है और ना कोई स्पष्टीकरण दिया गया अभी तक ! नर्सों द्वारा बार बार पूछे जाने मे अस्पताल ने बताया की एजेंसी को सरकार द्वारा ब्लैकलिस्ट कर दिया गया और वे इसलिए अब उन्हें नहीं रख सकते ! नर्सों ने अपने एजेंसी को फोन करने की कोशिश की लेकिन फोन बंद आ रहे है ! एजेंसी ने हमसे काम पाने के लिए पंजीकरण शुल्क देना पड़ता है !
![]() |
Kejriwal Government Suspended Contract Without Notice (Photo Credit : ANI) |
एक नर्स ‘रोहित’ ने कहा की "अस्पताल हमें सीधे भुक्तान नहीं करता था वो एजेंसी को देता था ! अब हमें पता चला है की हमारी तनख्वाह जो हमें मिल रही है, उससे कहीं अधिक है ! बिचौलियों के रूप मे काम करने वाली एजेंसी ने कुछ राशि काट ली और बाकि रकम हमें सौंप दी ! भले अस्पताल और एजेंसी के बीच कुछ हुआ हो लेकिन पीढित हम ही है ! किसी भी पूर्व सूचना के बिना, वे हमें कैसे हटा सकते है !”
दहिया ने कहा कि उनके कुछ साथियों को, जिनके साथ निकाल दिया गया था, अस्थायी रूप से दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के कोविद वार्ड में ड्यूटी के लिए स्थानांतरित कर दिए गए थे, लेकिन उन्हें इसके लिए कोई वेतन नहीं मिला। बार-बार के प्रयासों के बावजूद, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले के संबंध में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया।
![]() |
Kejriwal Government Suspended Contract Without Notice (Photo Credit : ANI) |
दिल्ली सरकार ने कब किया था अनुबंध
इन कर्मचारियों को एक मानव संशाधन प्रबंधन ‘अवनी पारदी’ एजेंसी के मध्यम से नियुक्त किया गया था ! इसी साल २०२० मे कोरोना को देखते हुए स्टाफ की भर्ती हुई थी ! अस्पताल सीधे कर्मचारियों सैलरी ना देकर एजेंसी को देता था !