<b>केरला वामपंथी सरकार के सचिव गैर-क़ानूनी सोना केस, भारत मे तस्करी सोने की</b> - VerifiedNewz.us

Logo

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Jul 19, 2020

केरला वामपंथी सरकार के सचिव गैर-क़ानूनी सोना केस, भारत मे तस्करी सोने की

Your Ad Spot

Kerala Gold Smuggling Full Information

Gold+Smuggler+Swapna+Suresh+With+Vijayan+-+Twitter
Left : Gold Smuggler Swapna Suresh, Right : Kerala Communist CM Vijayan
(Photo Credit : Twitter)

केरला मे जब्त सोना, की जा रही थी सोने की तस्करी

क्या माजरा है
दिनांक 05 July 2020, केरला के तिरुवनंतपुरम मे एक ‘सीमा शुल्क कर्मियों’ के अधिकारी ‘सुमित कुमार’ ने बताया, अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर कार्गो से उतरने वाला राजनयिक सामान मे 30Kg से ज्यादा का सोना पकड़ा गया है जो तस्करी सिधिकेट के एक संधिग्ध मामले है ! सोने को एयरपोर्ट के बाथरूम मे उपकरण से भरे बेग मे छुपाया गया था ! पिछले साल 550 Kg तस्करी वाला सोना जब्त दिया गया था


दिनांक 07 Jul 2020, सोना तस्करी जाँच की मुख्य आरोपी ‘स्वप्ना सुरेशजिसके लिंक केरला सरकार से है वर्तमान मे ‘स्वप्ना सुरेश’ केरल स्टेट आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के तहत संविदा पर काम कर रही थी ! केरल के वामपंथी मुख्यमंत्री कार्यालय का एक बड़े घोटाले मे फिर से नाम आया है और मुख्यमंत्री के सचिव ‘एम शिवशंकर’ ने कथित तौर पर स्वप्ना सुरेश की सोना की तस्करी मे मदद की ! ‘स्वप्ना सुरेश’ युएई की वाणिज्य दूतावास की पूर्व कर्मचारी थी ! छह महीने पहले भी मुख्यमंत्री के सचिव ‘एम शिवशंकर’ का कोरोना महामारी के आकडे का विश्लेषण करने के लिए ‘स्प्रिंकलर इंक’ को दिया था ! जाँच अधिकारियो ने ‘युएई’ दूतावास के पूर्व पीआरओ ‘सरिथ कुमार’ से पूछताछ मे पता चला की राजनयिक प्रतिरक्षा का लाभ लेने के लिए जाली कागज बना दिया है और जिसको गिरफ्तार किया गया है और वो अभी कुछ अधिकारियो के संपर्क मे था ! वहीँ ‘स्वप्ना सुरेश’ फरार है ! युएई दूतावास ने यह स्पष्ट कर दिया है की तस्करी मे उनका कोई हाथ नहीं है !

कांग्रेस और बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा की उनकी पार्टी स्वप्ना को बचाने की कोशिश कर रही है और मुख्यमंत्री कार्यालय से सीमाशुल्क कार्यालय मे काल किये गए थे

बीजेपी के राज्य अध्यक्षके सुरेन्द्रन’ ने ट्वीट एक फोटो के साथ किया और लिखा की “डाट कनेक्ट करे और यह आपको ले जाता है मुख्यमंत्री के कार्यालय ! ‘स्वप्ना सुरेश’ के साथ शक्तिशाली संरक्षक है ! इस प्रकर्ति के अपराध को उच्च उप के समर्थन के बिना नहीं किया जा सकता है !” 

केरला वामपंथी मुख्यमंत्री विजयन ने अपने बचाओ करते हुए मुख्यमंत्री सचिव ‘एम शिवशंकर’ को हटा दिया है

वामपंथी मुख्यमंत्री विजयन ने पूछताछ मे बताया की उन्हें और उनके कार्यालय को कोई जानकारी नहीं है और मामला मेरे संज्ञान मे नहीं आया है ! वैसी भी तिरुवनंतपुरम सोने की तस्करी का मामला राज्य सरकार से सम्बंधित कैसे हो सकता है ? पार्सल राज्य सरकार की किसी भी एजेंसी के लिए नहीं आया था, यह संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास के लिए आया थायदि कोई विफलता है, तो राज्य सरकार कैसे जिम्मेदार हो सकती है? राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है ! सभी हवाई अड्डे केंद्रीय सरकार के आधीन काम कर रहे है और सुविधा केंद्र द्वारा प्रदान की जाती है ! राज्य सरकारे इसके बारे मे कुछ नहीं कर सकती है ! यह केंद्र की कुल जिम्मेदारी है !” 

NIA+Register+Case+Against+Gold
NIA Kerala Gold Smuggler Case Registered
(Photo Credit : Twitter)

दिनांक 10 Jul 2020,
रास्ट्रीय जाँच एजेंसी NIA’ ने केरल सोना तस्करी के खिलाफ FIR | केस (RC-02/2020/NIA/KOC)  रेजिस्टर कर लिया था ! और चारो तस्करों को सूचीबद्ध किया जो लगातार भाग रहे थे



NIA+Twitter+Account
Middle : Gold Smuggler Swapna Suresh Arrested By NIA From Bangalore
(Photo Credit : NIA Twitter)

दिनांक 11 Jul 2020
, ‘रास्ट्रीय जाँच एजेंसी NIA’ ने केरल सोना तस्करी की मुख्य आरोपी सहित दो लोगो को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है जिसमे एक संदीप नायर और दूसरा स्वप्ना सुरेश है ! कस्टम अधिकारी ने एक आरोपी ‘सरिथ कुमार’ को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी ! ‘युएई आधारित तस्कर’ फैसल फरीद को तीसरा आरोपी के रूप मे नामित किया है



Swapna+Arrested+Ind+News
Swapna Arrested From Bangalore

दिनांक 14 Jul 2020
, ‘रास्ट्रीय जाँच एजेंसी NIA’ ने मीडिया को बताया, केरल तस्कर गिरोह ने राजनयिक चैनल से Sep 2019 से अबतक 150 Kg सोने की तस्करी की है ! सोने की तस्करी का काम आभूषणों के लिए नहीं बल्कि भारत मे अन्तंक्वादी गतिविधियों के लिए किया जाता है ! अदालत को बताया की इससे पहले इसी रस्ते के जरिये 09 Kg और 18 Kg तस्करी की गई थी ! स्कैनर को बाइपास करने के लिए ‘राजनयिक’ चैनल का इस्तेमाल का उपयोग किया था ! एजेंसी ने अदालत को राष्ट्र के लिए खतरा बताते हुए कहा की हवाला और जाली धन के विपरीत, सोने की तस्करी से एक बड़ी रकम जुटाया जाता है ! एक आरोपी ‘संदीप नायर’ ने अदालत को बताया की इस खेप को युएई के एक राजनयिक ‘रशीद अल शिलिमी’ के जरिये आई थी और सवाल खड़े हुए क्यों नहीं राजनयिक से जाँच की जाती !
मलप्पुरम स्थित व्यापारी ‘केटी रमीज’ को सोना तस्करी रेकेट के लिए गिरफ्तार किया है जो राज्य मे तस्करी के सोने का एक वितरक है


faisal-fareed-gym-owner+-+onmanorama
UAE Faisal Fareed
(Photo Credit : Onmanorama)

आरोपी फैसल फरीद
का फोन नंबर और दुबई का एड्रेस उस सोने की खेप पर है जो हवाई अड्डे मे पकड़ा गया था ! दुबई मे मीडिया चैनल को बताते हुए कहा की ‘मैंने अभी तक सोने से सम्बंधित कोई व्यवसाय नहीं किया है ! मुझे आरोपी सारथ, स्वप्ना, और संदीप के बारे मे कुछ भी नहीं पता है ! ना ही मैंने कोई सौदा किया है ! कस्टम्स ने खुलासा किया था कि इसने फैसल से बात की थी और अपने एक दोस्त का फोन कॉल करके उसका बयान दर्ज किया थाफैसल ने कहा, "कुछ लोगों ने जांच अधिकारी होने का दावा करते हुए मुझे फोन किया। लेकिन उन्हें अपना नाम बताने का भरोसा भी नहीं था।" 


Swapna-Suresh-KT-Jaleel-Image+Opindia
Left : Gold Smuggler Swapna Suresh, Right : Kerala Minister KT Jaleel
(Photo Credit : Opindia)

दिनांक 15 Jul 2020
, ‘रास्ट्रीय जाँच एजेंसी NIA’ की जाँच मे ‘कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के अनुसार, केरला के उच्चशिक्षा मंत्री केटी जेलेल ने मई से लेकर जून तक ‘स्वप्ना सुरेश’ को कई काल आये और गए ! मंत्री के दो निजी कर्मचारी भी स्वप्ना के संपर्क मे थे ! साथ मे केरला मुख्यमंत्री के सचिव ‘एम शिवशंकर’ ने भी पहले आरोपी ‘सरिथ कुमार’ के संपर्क मे था और साथ मे दूसरे आरोपी से भी बात हुई थी


दिनांक 18 Jul 2020,रास्ट्रीय जाँच एजेंसी NIA’ ने इंटरपोल से फैसल फरीद के खिलाफ 'ब्लू कॉर्नर नोटिस' जारी करने का अनुरोध किया है ! ब्लू कार्नर नोटिस अपराधिक गतिविधियों से सम्बंधित मे कथिक रूप से मदद करने के लिए महत्वपूर्ण अपराध से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए सहयोग या अलर्ट के लिए एक अंतररास्ट्रीय अनुरोध है ! 


Swapna-Suresh-with-Kerala-Chief-Minister-Pinarayi-Vijayan
Gold Smuggler Swapna Suresh & Kerala CM Vijayan Meeting with UAE Bureaucrats
(Photo Credit : Opindia)

कुछ पोइंट्स 

१- केरला मुख्यमंत्री विजयन के सचिव और मंत्री का हाथ है ! ऐसे कैसे हो सकता इसमे विजयन को ना पता हो ?

२- सोना कोई आभूषण के लिए नहीं आ रहा था बल्कि आतंकीयो के लिए आ रहा था ! क्या शाहीन बाघ जैसे एकतरफा मुस्लिम दंगो मे भी इसका इस्तेमाल हुआ होगा ?

 रिपोर्ट :  एक कनाडा की रिसर्च संस्था ‘इम्पेक्ट’ ने बताया की भारत मे 1000 Tons गोल्ड मंगाया जाता लेकिन 800 Tons के आसपास तो क़ानूनी चैनेल से लाए जाते है लेकिन बाकि का सोना गैर-क़ानूनी तरीके से लाए जाते है! इसमे ‘युएई’ भारत के तस्करी के सोने का सबसे बड़ा श्रोत बताया है ! जीतना भी सोना गैर-क़ानूनी तरीके से भारत लाया जाता उसमे से 65-75% प्लेन, 20-25% शिप और 5-10% जमीन के जरिये (जैसे नेपाल, पाकिस्तान, बंगलादेश) ! एक दिक्कत ये भी भारत मे जो गैर-क़ानूनी तरीके से सोना आता वो ज्यादा अच्छा होता है !  

३- क्या जो बचा सोना है वो आतंकी, दंगो जैसे देशद्रोही कामो मे इस्तेमाल होता है ?

४- क्या युएई या युएई के कुछ लोग भारत मे देशविरोधी काम को बढावा दे रहा क्या

५- गैर-क़ानूनी सोना जो की २००-२५० किलो के आस पास है उसमे से सिर्फ २% पकड़ा जाता है ! क्या कस्टम डिपार्टमेंट को और मजबूत करने की जरुरत नहीं ?

६- सबसे जरुरी सरकार को सोने पर टैक्स थोडा कम करना चाहिए लेकिन जो कोरोना महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था इसके संकेत अभी तो नहीं दे रहे ! साथ मे सोने के व्यापारियों को विदेशो मे आभूषण बेचने की प्रक्रिया स्थापित करनी चाहिए !


Post Top Ad