Google and Foxconn ready to invest in India
![]() |
Google Ceo Sundar Pichai Interact With Indian Pm Narendra Modi (Photo Credit : DeccanChronicle) |
➨ भारत सरकार की कोशिश से दो और कंपनी भारत मे करेंगी निवेश
![]() |
Aug 08 2015, Maharashtra CM Devendra Fadnavis with Foxconn Founder Terry Gou at an MoU signing ceremony in Mumbai (Photo Credit : PTI) |
१) फॉक्सकॉन इंडिया डील
दिनांक 10 Jul 2020 को फॉक्सकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बयान दिया और कहा की भारत मे स्थित चिन्नई प्लांट मे एक बिलियन डालर निवेश करेंगे ! भारत मे तमिल नाडू मे फॉक्सकॉन इंडिया के दो यूनिट है जिसमे एप्पल और जिओमी के फोन को विनिर्माण किया जाता है ! इसी यूनिटों को अब और बढ़ाया जायेगा ! यहाँ पर 6000 से ज्यादा लोग काम करते है ! फॉक्सकॉन भारत इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण को बढावा देने के लिए भी काम कर रहा है जो पिछले महीने 6.65 बिलियन डालर की योजना शुरू की जिसमे घरेलु उत्पादन को स्थापित करने या विस्तार करने के लिए पांच वैश्विक स्मार्टफोन निर्माताओं को प्रोत्साहित किया जायेगा !
विशेषज्ञ की माने तो फॉक्सकॉन चीन से अपना व्यापार शिफ्ट करना चाहता है ये कदम उसी का हिस्सा है ! अमेरिका और चीन के बीच व्यकारिक टकराव के बीच कंपनियों को नुकशान हो रहा है और ऊपर से वुहान, चीन से कोरोना का निकलना पूरी दुनिया मे चीन की छवि और खराब हुई है जिसकी वजह से फॉक्सकॉन को भारत की सरकार ने उनको अपने व्यापार को यहाँ बढ़ाने का न्योता दिया था !
फॉक्सकॉन इंडिया’ कहाँ और किसकी है
‘फॉक्सकॉन इंडिया’ ‘होन हे प्रोसीजन् उद्योग कंपनी लिमिटेड’ की एक सहायक कंपनी है जो ताइवान की है ! फॉक्सकॉन इंडिया को मोदी सरकार के आने के बाद मध्य 2015 मे एप्पल फोन के लिए कारखाने तमिल नाडू मे डाला था ! अगस्त 2015 मे फॉक्सकॉन ने घोषणा की थी वह भारत मे बारह कारखाने स्थापित करेगा जो दस लाख नौकरी पैदा करेंगी ! इसी समय फॉक्सकॉन इंडिया ने स्नेपडील मे निवेश किया था ! फॉक्सकॉन ने महाराष्ट्र सरकार (जब बीजेपी के फद्नविस मुख्यमंत्री थे) से 5 बिलियन डालर के निवेश के साथ विनिर्माण सयंत्र स्थापित करेंगे ! सितम्बर 2016 मे फॉक्सकॉन ने जियोमी के साथ निर्माण शुरू किया ! अप्रैल 2019 मे फॉक्सकॉन ने बताया भारत मे नए आईफोन के लिए तैयार है !
Google Sundar Pichai With Narendra Modi Invest (Photo Credit : Twitter) |
२) गूगल इंडिया डील
दिनांक 13 Jul 2020 को गूगल के सीएओ सुन्दर पीचई ने घोषणा की गूगल भारत मे 10 बिलियन डालर का निवेश करेगा और ट्वीट मे भी लिखा की “आज गूगलफॉरइंडिया पर हमने भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने मे मदद के लिए एक नए 10 बिलियन डालर डिजिटलीकरण कोष की घोषणा की ! हमें पीएम का समर्थन करने पर गर्व है ! नरेन्द्र मोदी डिजिटल इंडिया के लिए द्रष्टि और मंत्री को बहुत धन्यवाद रविशंकर प्रसाद और रमेश पोखरियाल निशंक हमसे जुड़ने के लिए !”
गूगल और भारत का उद्देश्य है की आगे आने वाले समय मे डिजिटल को बढावा देना जैसा की हमारे प्रधानमंत्री कहते आये है ! जैसा की गूगल के सीइओ सुन्दर पीचइ बताते है उनका ध्यान भारत को डिजिटल बनाने पर है उनमे से कुछ इसप्रकार है
१- भारतीय नवाचार (Innovation) की नई पीढ़ी
२- भारतीय छोटे व्यवसाय डिजिटल हो जाते है
३- जब हम भारत के लिए निर्माण करते है, हम दुनिया के लिए निर्माण करते है
४- हर भारतीय के लिए अपनी भाषा में सस्ती पहुंच और जानकारी को सक्षम करना, फिर चाहे वह हिंदी हो, तमिल हो, पंजाबी हो या कोई अन्य
५- नए उत्पादों और सेवाओं का निर्माण करना जो भारत की अनूठी जरूरतों के लिए गहराई से प्रासंगिक हैं
६- व्यवसायों को सशक्त बनाना, जैसा कि वे जारी रखते हैं या अपने डिजिटल परिवर्तन को शुरू करते हैं
७- स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि जैसे क्षेत्रों में सामाजिक भलाई के लिए प्रौद्योगिकी और AI का लाभ
कौन है सुन्दर पीचइ
सुन्दरराजन पीचइ का भारत के मदुरई, तमिल नाडू जन्म हुआ था ! इन्हों ने IIT खडकपुर से इंजीनियरिंग की है ! इनकी बीवी का नाम ‘अंजलि पीचइ’ है जो साथ मे पढ़े और अंजलि एक ब्राम्हण परिवार से है ! इनके आज दो बच्चे भी है ! आगे की पढाई करने के लिए वो अमेरिका चले गए ! वहां उन्हों ने स्टानफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ पेंन्स्य्ल्वनिया से आगे की पढाई की ! सन २००४ मे उन्हों ने गूगल मे अपनी जॉब की शुरुवात की ! सुन्दर के बहुत कारनामे देखने के बाद दिनांक 10 Aug 2015 को गूगल ने अपना सीएओ बना दिया ! दिनांक दिसंबर 2019 को सुन्दर को गूगल की परेंट कंपनी ‘अल्फाबेट’ का भी सीएओ बनाया गया ! सुन्दर का गूगल मे कुछ महत्त्वपूर्ण काम किये है जैसे ‘गूगल क्रोम’, ‘गूगल ड्राइव’, ‘गूगल मेप’, ‘गूगल ईमेल’ और ‘एंड्रोइड’ !