<b>विकास की पूरी सच्चाई, ब्राह्मणों का पूरा खेल, कोंग्रेस और मुस्लिम का पैतरा</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Jul 11, 2020

विकास की पूरी सच्चाई, ब्राह्मणों का पूरा खेल, कोंग्रेस और मुस्लिम का पैतरा

Learn Politics In Every Where With Dual Standard


Vikash Dubey Kanpur Encounter Case
Vikash Dubey Kanpur Encounter Case
(Photo Credit : The Hindu)

 पहले विकास की पूरी कहानी
दिनांक 03 Jul 2020
योगी सरकार के पुलिस अधीक्षक (DSP) सहित कई पुलिस की टीम उसको गिरफ्तार करने गई थी लेकिन लोकल थाने के कुछ लोग मिले होने की वजह से कुछ ने अपराधी विकास दुबे को फोन करके बता दिया ! विकास दुबे को खबर मिलते ही उसने भागने की जगह पुलिस पर हमला करनी की तैयारी की ! जब पुलिस वहां पहुची तो विकास के गुर्गो ने भी हमला कर दिया जिसमे पुलिस के आठ लोग वीरगति को प्राप्त हो गए जिसमे पुलिस अधिकारी को बेह्रेह्मी से मारा ! कानपुर के डीजीपी ने बताया की कमसे कम ६० लोगो ने पुलिस पर हमला किया जिसकी संख्या ३० थी ! 

प्रियंका गाँधी ने कहा की “यूपी मे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है, सीएम को सख्त करवाई करनी चाहिए! जनता और यहाँ तक की पुलिस भी सुरक्षित नहीं है ! कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी खुद सीएम की है !
 

राहुल गाँधी ने कहा की “यह यूपी मे गुंडाराज का एक और उदहारण है ! जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो जनता कैसे होगी? “ 

यूपी डीजीपी का कहना है की “कानपुर की घटना सुनियोजित साजिश है !” 

विकाश की माँ ने कहा की “मेरे बेटे को पुलिस को मार देना चाहिए !” 


Guddan TRivedi Gangster With Akhilesh Yadav
Guddan TRivedi Gangster (name in the list) With Akhilesh Yadav
(Photo Credit : Jagran)

दिनांक 04 Jul 2020
आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया की “लोकल चौबेपुर एसएचओ मुठभेड़ के समय साईट से भाग गया था ! उसको निलंबित कर दिया गया !” 

जिला प्रशासन ने मुख्य आरोपी के घर को घ्वस्त कर दिया जिसमे एक डीजीपी और ७ पुलिसवालों मारे गए थे ! कानपुर आईजी ने विकास के ऊपर ५०००० रु का इनाम घोषित कर दिया ! विकास दुबे की पूरी अवैध संपत्ति (बेंक खाते, जमीन) जब्त करने कर ली गई


Kanpur Police Release Photo Of Gangsters
Kanpur Police Release Photo Of Gangsters

दिनांक 05 Jul 2020
हैदराबाद का मुस्लिम नेता असुद्दीन ओवैसी ने कहा की “उत्तरप्रदेश की ठोक देंगे नीति का विरोध किया और इसका जिम्मेदार ठोक देंगे नीति को बताया ! यूपी के सीएम पर हत्या करने का आरोप लगा दिया !” 

आईजी मोहित अगरवाल ने बताया की “विकास का साथी दया शंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया गया और विकास के ऊपर इनाम की राशि बढ़ा कर एक लाख करदी गई !

गिरफ्तार दया शंकर अग्निहोत्री ने बताया की पुलिस स्टेशन से फोन आया था उसके बाद उसने 25-30 लोगो को फोन किया जिसने पुलिस पर गोली चलाई और मै मुठभेड़ के समय अंदर बंद था

कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया की “इनाम की राशि ५००००रु से एक लाख करदी गई और औरैया मे मिले एक लावारिस कार! तीन कार काकादेव इलाके से मिले! औरैया से मिली कार से संदेह है की राजस्थान या मध्यप्रदेश गया होगा !”  

सपा के मालिक अखिलेश यादव ने कहा की “कानपुर में गोलीबारी मामले में, पुलिस द्वारा कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से पता चला है कि मुख्य आरोपी विकास दुबे और एसएचओ विनय तिवारी संपर्क में थे। एसपी मांग करते हैं कि इस सीडीआर के माध्यम से यह पता चले कि अगर कोई व्यक्ति सत्ता में था। विकास दुबे को सुरक्षा। सरकार और पुलिस को इसकी तुरंत जांच करनी चाहिए !” 

विकास दुबे का भाई प्रकाश दुबे की पत्नी अंजलि दुबे ने लखनऊ मे बताया की “यह माकन वैध है ! इसमे विकाश प्रकाश दुबे के माकन मे शामिल नहीं है ! हम विकास दुबे के संपर्क मे नहीं है !”

विकाश दुबे की बहन चंद्रकांत तिवारी ने कहा की “पूर्व मे उसके पाती और बेटे को गुंडों की मदद से पीटा था ! पिछले पांच सालो से मेरा भाई से कोई मुलाकात नहीं हुई ! उसे उसकी पापों की सजा मिलनी चाहिए !”

विकास की भतीजी ने कहा की “उसने हमसे पैसे लिए ! उसने बुरा काम किया है ! पुलिस उनके साथ कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र है ! हमारी इच्छा है की उसे सजा डी जाये !” 

यूपी पुलिस ने बताया की “विकास दुबे के घर से तलाशी अभियान मे भारी मात्रा मे हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया ! कुछ हथियार उससे जुड़े लोगो के नाम लिसेंस प्राप्त है जिसमे २५ कारतूस, २ किलो विस्फोटक और १५ जिंदा बम मिले है !"


Manoj Shukla Brother Of BJP Leader Santosh Shukla
Manoj Shukla Brother Of BJP Leader Santosh Shukla 
(Photo Credit : ANI)

दिनांक 06 Jul 2020 
पुलिस अधिकारी जो गिरफ्तार करने वाली टीम का हिस्सा ‘कोशलेन्द्र प्रताप’ ने बताया की “उस रात हमारी टीम उसको गिरफ्तार करने के लिए रवाना हुई ! रस्ते मे जेबीसी मशीन लगाई हुई थी ! उसको क्रास कर आगे बढे तो हमारे ऊपर गोलियाँ चलने लगी और हम उन लक्ष्यों को नहीं देख पाए ! विकाश दुबे ने उनको (छापेमारी दल) को फोन कर चेतावनी दी थी ! उसके बाद उसने हमला कर दिया !” 

उत्तराखंड पुलिस डीजी महानिदेशक ने कानपुर एनकाउंटर को देखते हुए पुलिस प्रशाशन को निर्देश दिए की जानकारी एकत्र करते छापेमारी के लिए जाये और और अपने स्थानीय ख़ुफ़िया तंत्र को एक्टिव करे !  

डीजीपी ने उन्नाव के टोल प्लाज़ा मे विकास दुबे का फोटो चिपका दिया गया और उसकी खोज अभियान के तहत ! विकास के ऊपर इनाम की राशि एक लाख से बड़ा कर २.५ लाख करदी

कानपुर आईजी मोहित अगरवाल ने बताया की “२५ टीम ४० पुलिस स्टेसन से बनाई गई है इस विकास दुबे को पकड़ने के लिए ! तीन पुलिस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया उनकी इनफोर्मेसन लीक करने की वजह से ! उप-निरीक्षक कुवरपाल और कृष्ण कुमार शर्मा आज गिरफ्तार कर लिए गए ! गोली चलाने वालो मे २१ लोग थे जिसमे दो को मार दिया गया और एक दयाशंकर आग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया गया ! नेपाल के लखीमपुर टोल प्लाज़ा मे भी पोस्टर लगवा दिए गए !” 

आप का नेता संजय सिंह दिल्ली से कानपुर आकार डीएसपी देवेन्द्र मिश्रा के परिवार से मिलने गए ! जिसमे वीरगति को प्राप्त जवान की बेटी वैष्णवी ने कहा की अब वो पुलिस अधिकारी बनूँगी और उनके पिता की तरह राष्ट्र सेवा करुँगी

बीजेपी नेता संतोष शुक्ला का भाई मनोज शुक्ला ने एएनआई को बताया की “उत्तरप्रदेश की पुलिस जिसने विकास को सरक्षंण दिया था अब कीमत चूका रहे ! २००१ मे उनसे मेरे भाई की हत्या कर दी थी जो तत्कालीन राजनाथ सिंह की अगवाई मे यूपी के मंत्री थे ! उन्हें राजनेताओ से संरक्षण मिला और उसने जबरन वसूली की प्रथा को जारी रखा ! मुख्यमंत्री ने अपने सर्वशेष्ठ अधिकारियो को तैनात किया है ! २००१ मे उसने शिवली इंटर कोलेज के पास एक छेत्र का अधिग्रहण करने की कोशिश की ताकि वहां एक बाजार बन सके ! स्कूल के प्रबंधक शिदेश्वर पांडे ने उसका विरोध किया लेकिन उसने उनकी हत्या कर दी ! शिदेस्वर की सुरक्षा करने पुलिस नहीं आई और पुलिस उसके दबाव मे काम कर रही थी ! दुबे ने लल्लन बाजपाई पर हमला किया था जिसने गैर क़ानूनी कामो का विरोध किया था और उसमे १०-१५ लोग मरे थे ! २००१ मे जेल परिसर मे बैठे मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या करदी !” 

मध्यप्रदेश की पुलिस आईजी राजा बाबु ने बताया की “मेरी एडीजी कानपुर से बात हुई है ! अगर वो मध्यप्रदेश के इलाके मे दिखाई दिया तो उसको गिरफ्तार करेंगे क्युकी मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के घनिष्ठ समन्वय है !” 



Up Minister Chandrika Prasad Upadhyay
Up Minister Chandrika Prasad Upadhyay
(Photo Credit : ANI)

दिनांक 07 Jul 2020
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने बताया की “कानपुर एनकाउंटर का मुख्या आरोपी विकास दुबे राज्य मे प्रवेश करने पर बिहार से दूर नहीं जा पायेगा !”  

कानपुर पुलिस ने गुंडों की फोटो पब्लिक मे जारी करदी जिसमे १५ लोगो की फोटो थी ! एक साथी जय बाजपेई के घर रेड मरने गए

यूपी पुलिस के एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया की “यूपी पुलिस ने कसम खाई है जब तक कानपुर एनकाउंटर का मुख्या आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जायेगा तब तक चुप नहीं बैठेंगे !
 
यूपी मिनिस्टर चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय कानपुर एनकाउंटर मे वीर गति को प्राप्त देवेन्द्र मिश्रा की परिवार से मिलकर उनको एक करोड़ की चेक दी और एएनआई से “मै सभी राजनेताओ से कहना चाहता हूँ की वे इस मामले पर राजनीती ना करे ! मुझे दुःख है की लोग इसमे राजनीती और जातिवाद कोण ला रहे है !” 

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा वीरगति को प्राप्त महेश यादव के घर गए ! उनको परिवार से मुलाकात की और एक करोड़ की चेक दी और मीडिया से बताया उनके परिवार को नौकरी दिलाने का अस्वासन दिया है

यूपी मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह ने वीरगति को प्राप्त नेबुलाल के परिवार से मिलकर उनको एक करोड़ की चेक सौपी

यूपी मंत्री राम नरेश ने वीरगति को प्राप्त सुल्तान सिंह के परिवार से मिलकर श्रधांजलि दी और एक करोड़ का चेक सौपा

यूपी एसटीएफ ने एमपी से विकास दुबे के बहनोई राजीव निगम को हिरासत मे लेकर पूछताछ की और उनका फोन जब्त कर लिया ! जब फ्री होके घर आया बहनोई ने बताया की “टीवी मे देखा की मध्यप्रदेश मे मैंने दुबे की रक्षा कर रहा हूँ जो पूरी तरह से गलत है ! मेरा कानपुर से १५ साल से नाता नहीं है ! यहाँ तक की अगर आप मेरे १० साल पुराने काल डिटेल्स को भी निकल सकते है और देख सकते है !” 


UP Police SSP Kanpur Dinesh Prabhu
UP Police SSP Kanpur Dinesh Prabhu
(Photo Credit : ANI)

दिनांक 08 Jul 2020 
यूपो एसटीएफ ने फरीदाबाद मे तीन लोगो को हिरासत मे लिया ! फरीदाबाद मे छापे के दौरान पुलिस को वो बन्दूक मिल गयी जो कानपुर पुलिस से चुराई गई थी एनकाउंटर के समय

यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे को हमीरपुर मे एनकाउंटर कर दिया जो उस लिस्ट मे सामिल था ऊपर से उसका बहुत खास था ! जिसमे पुलिस वाले घायल हो गए थे

यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे का साथी श्यामू बाजपाई को चौबेपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके ऊपर २५००० का इनाम रखा था ! इसके साथ एक बन्दुक और दो जिंदा कारतूस मिले थे

यूपी पुलिस ने विकास के ऊपर इनाम को पांच लाख कर दिया

यूपी पुलिस के एसएसपी कानपुर दिनेश प्रभु ने बताया की “निलंबित एसएचओ विनय तिवारी और पुलिसकर्मी केके शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने विकास दुबे को सुचना डी थी !” 


Ujjain Police Transfering Vikas To Up Police
Ujjain Police Transfering Vikas To Up Police
(Photo Credit : ANI)

दिनांक 09 Jul 2020 
हरयाणा पुलिस ने बताया की “कानपुर एनकाउंटर मामले मे तीन लोगो को हिरासत मे लिया है जिनके पास दो सरकारी पिस्टल, दो पिस्टल और ४५ जिंदा कारतूस मिले है ! इनके नाम कार्तिक उर्फ प्रभात, अंकुर और श्रवण है !एक दुकान के बाहर गुंडा विकास दुबे कमरे मे दिखाई दिया

सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने एएनआई को बताया की “विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे हमारी पार्टी का हिस्सा कभी नहीं रही ! वह पार्टी का एक सक्रीय सदस्य नहीं था ! और इंटरनेट पर प्रचलित दस्तावेज को फर्जी बताया !"  

यूपी पुलिस ने बताया की “फरीदाबाद मे तीन लोगो को गिरफ्तार किया था उसमे से प्रभात ने पुलिस की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की और उसमे मार दिया गया !” 

यूपी पुलिस ने “इटावा मे एक सहयोगी बहुआ दुबे जिसपर ५०००० रु का इनाम और एनकाउंटर मे शामिल था  की मुठभेड़ मे मौत हो गई ! इसके पास एक रायफल और एक पिस्टल बरामद हुई ! "

मध्यप्रदेश की पुलिस ने उज्जैन मे मंदिर के गार्ड की सुचना पर उसको गिरफ्तार कर लिया ! उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने तुरंत मध्यप्रदेश के मामा सरकार से बात की  

सपा के नेता अखिलेश यादव ने कहा की “क्या विकास दुबे ने आत्मसमर्पण किया या उन्हें गिरफ्तार किया गया ?” 

उज्जैन मंदिर के निजी सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी ऋतुराज सिन्हा ने बताया की “विकास दुबे मंदिर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था ! लेकिन उससे मास्क उतरने के लिए बोला गया तो वह पीछे हटने लगा लेकिन हट ना सका क्युकी पीछे और भक्त खड़े थे ! जैसे उसने मास्क हटाया लल्लन ने उसे पहचान लिया और उससे पूछा की वो कौन है फिर उसने चिल्लाया की ‘मै विकाश दुबे, कानपुर हूँ’ ! लल्लन और मोहित ने उसे पकड़ लिया ! मंदिर के पुलिस स्टेसन को सूचित किया गया ! फिर पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने फिर मीडिया को देख चिल्लाया ‘मै विकास दुबे कानपुर वाला’ !” 

उज्जैन पुलिस से विकास दुबे को रात १० बजे आस पास यूपी एसटीएफ पुलिस को शौप दिया

उज्जैन पुलिस ने एक कार सीएज की थी जो ‘मनोज यादव, इंदिरानगर, लखनऊ के नाम पर थी जिसके जरिये विकास दुबे उज्जैन पंहुचा ! जब पुलिस ने यादव की पत्नी से पूछा तो उसने कहा की “मेरे पाती उज्जैन मै है ! वे उज्जैन मे दर्शन के लिए गए थे और मैन विकास को नहीं जानती !

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा की “विकाश दुबे को दी जायेगी सख्त सजा ! उन्हें कानून के अनुसार सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। एक मजबूत संदेश भेजा जाएगा ताकि उत्तर प्रदेश में ऐसा कृत्य दोबारा न हो। मैं यूपी पुलिस को बधाई देना चाहता हूं और मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस को धन्यवाद देना चाहता हूं।” 


UP STF Car Accident
UP STF Car Accident due to animals come
(Photo Credit : Twitter)

दिनांक 10 Jul 2020
मथुरा से शहिद जीतेन्द्र कुमार का भाई जीतेन्द्र पाल ने मीडिया मे बताया की “हम विकास दुबे और उसके साथी का एनकाउंटर चाहते है !”  

सुबह ०७ बजे के आस पास यूपी एसटीएफ की एक गाडी उज्जैन से कानपुर लाते वक्त सेंचुरी थाना क्षेत्र मे बेह्सहरा जानवरों को बचाने के चक्कर मे ज्यादा घूमने की वजह से कार पलट गई ! कुछ पल के लिए पुलिसकर्मी हल्की बेहोशी की हालत में आ गए। दुर्घटना का फायदा उठाकर विकास इंस्पेक्टर नवाबगंज की पिस्टल छीनकर भागा। पीछे से आई दूसरी टीम ने उसे दौड़ाया
 
सुबह  ०८:३० बजे करीब उत्तरप्रदेश पुलिस ने बताया की “विकास दुबे कार पलटने से घायल पुलिस कर्मियों की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण कराने की कोशिश की ! इसी दौरान उनसे पुलिसकर्मियों पर गोली बारी की ! पुलिस की जवाबी करवाई मे गोली लगने से घायल हो गया ! उसको अस्पताल ले जाया गया और वहां उसकी मौत हो गई और चार पुलिस वाले घायल हो गए !” 

एलएलआर अस्पताल के डॉक्टर आरबी कमल ने न्यूज मीडिया को बताया की “तीन घायल पुलिस कर्मियों की हालत अब स्थिर है ! चौथा मामूली रूप से घायल ! उसके द्वारा गोलियाँ चलाई गई ! विकास दुबे को छाती पर और एक हाथ मे तीन गोलियाँ लगने की वजह से अस्पताल मे मर गया !” 


Jahendra Pal Brother Of Sahid Jitendra Kumar
Jahendra Pal Brother Of Sahid Jitendra Kumar
(PHoto Credit :ANI)

 शहीद के पिता और पत्नी का खुशी 

शहीद पुलिसकर्मी जीतेन्द्र कुमार के पिता ने बताया की “मुझे उत्तरप्रदेश पुलिस पर बहुत गर्व है ! उन्हों ने आज जो कुछ भी किया है, उससे मेरी आत्मा को शांति मिली है ! मै प्रशासन और योगी सरकार को धन्यवाद देता हूँ !” 

शहीद नेबुलाल के पिता कलिका बिंद ने कहा की “जो कुछ भी हुआ वह अच्छे के लिए है ! मै दुबे को छापे की सुचना लीक करने के लिए पुलिस के भीतर मुखबिरों के लिए कड़ी सजा की मांग करता हूँ ! सरकार को यह सुनिचित करता चाहिए की देशद्रोहियों को उनके काम के लिए भुगतान करना चाहिए !

शहीद  सुल्तान सिंह की पत्नी उर्मिला वर्मा ने कहा की “हम संसुष्ट है लेकिन अब हमें कैसे पता चलेगा की कौन उसके बारे मे बता रहा है ? उससे पूछताछ करके पता लगाया जा सकता है !” 





Sp Leader Richa Dubey Wife Of Vikas Dubey
Sp Leader Richa Dubey Wife Of Vikas Dubey Application 2014 
(Photo Credit : TwitteR)


Sp Leader Richa Dubey Wife Of Vikash Dubey Pamphlet
Sp Leader Richa Dubey Wife Of Vikash Dubey Election Pamphlet 
(Photo Credit : Aajtak)

Sp Leader Vikash Dubey 2015 Payment Slip To Sp Party
Sp Leader Vikash Dubey 2015 Payment Slip To Sp Party
(Photo Credit : Politypress)

 ये राजनीती के सवाल विरोधी द्वारा कुछ तत्व छुपाते हुए !

सपा के अखिलेश यादव ने कहा की “मूल रूप से कार पलट नहीं गई लेकिन सरकार को पलटने से बचा लिया है ! सरकार पलट गई विकास दुबे ने भागने की कोशिश की ! अगर उसे भागना पड़ा तो वह आत्मसमर्पण क्यों करेगा !

कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह (हिंदू आतंकवादी बताने वाले नेता) ने कहा की “मैं विकास दुबे की गिरफ्तारी / आत्मसमर्पण की न्यायिक जाँच के लिए शिवराज जी से पूछता हूँ। जाँच होनी चाहिए कि कौन से राजनेता और पुलिस अधिकारी उनके संपर्क में थे। विकास दुबे की सुरक्षा न्यायिक हिरासत में सुनिश्चित की जानी चाहिए थी ताकि सभी को हिरासत में लिया जा सके।" रहस्य का खुलासा किया जा सकता था। हमें जो डर था वह हुआ !” 

कांग्रेस के सिख दंगा १९८४ का आरोपी कमलनाथ ने कहा की “यूपी के कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर , 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के उज्जैन में महाँकाल मंदिर में ख़ुद सरेंडर करने की घटना की उच्चस्तरीय जाँच होना चाहिये। इसमें किसी बड़ी सियाशी साज़िश की बू आ रही है। कौन से राजनीतिक लोग, पुलिस और अन्य सरकारी अधिकारी विकास दुबे के संपर्क में थे, अब उजागर नहीं किए जा सकते। पिछले 3-4 दिनों में, विकास दुबे के दो अन्य सहयोगियों से भी मुठभेड़ हुई है, लेकिन तीनों का पैटर्न क्यों है? एक ही सामना?” 

कांग्रेस की मालिकिन प्रियंका गाँधी ने (आपके अपने) उत्तरप्रदेश को बदनाम करते हुए कहा की “पुरे कानपुर एनकाउंटर मामले मे सुप्रीम कोर्ट के एक जज से जाँच कराने की मांग की ! भाजपा सरकार ने उत्तरप्रदेश को ‘अपराध प्रदेश’ मे बदल दिया है !” 



Click Here To View Akhilesh Yadav Statement  

सपा नेता अखिलेश यादव आजतक टीवी पर बोले “भारतीय जनता पार्टी की हत्या कर दी गई ! विकाश दुबे नहीं बनता उस समय की सरकार ने एक्शन लिया होता ! निर्दोष आदमी को मारना कस्टोडियल डेथ हो जाती है !”  (इसकी सच्चाई के लिए विकास दुबे की जिंदगी के बारे मे पढ़े !)




See How Muslims Propaganda Selling
See How Muslims Propaganda Selling
(Photo Credit : Twitter)


➨ 
अन्य लोगो के सवाल 

 सवाल १-  घर क्यों तोड़े गए ? 
 सवाल 2-  कांग्रेस के खुद को महाराजा कहे जाने वाले जितिन प्रसाद ने कहा की “ब्राह्मण शरीर की शुरूआत के लिए योगी सरकार को दोषी मानते हैं 'सौतेली मां जैसा उपचार' !” साथ मे एक da प्रिंट का लिंक ! 
 सवाल ३-  कांग्रेस समर्थन वाला ट्विट्टर हेंडल @drunkJournalist ने लिखा की “विकास दुबे २०२४ म२ कानपुर से बीजेपी के केंडिडेट होंगे ! मोदी शी दावा करने के लिए उनका इस्तेमाल करेंगे की उन्होंने आखिरकार विकास दिया है !” 
 सवाल ४-  मुस्लिम समीर मालिक ने अपने ट्विट्टर पर लिखा की “विकास दुबे २०२४ मे कानपुर से बीजेपी के केंडिडेट होंगे !” उसी के ट्विट्टर मे एक ट्वीट मे लिखा हिंदू आतंकवादी है !  
 सवाल ५-  यूपी पुलिस के स्पेसलिस्ट प्रदीप शर्मा ने कहा की “8 पुलिसकर्मी शहीद हुए तब कोई एक्टिविस्ट क्यों सामने नहीं आया !” 



Vikash Dubey Captured By Ujjain Private Security Agency On Checking Of Face Mask
Vikash Dubey Captured By Ujjain Private Security Agency On Checking Of Face Mask
(Photo Credit : TwitteR)

 विरोधी न्यूज के द्वारा झूट फैलाया गया 

 पहला झूठ :  आत्मसमर्पण – जबकि उसने आत्म समर्पण नहीं किया वो पकड़ा गया दिनांक 09 Jul 2020 का सुरक्षा एजेंसी का जवाब पढ़े जिसको ये न्यूज और नेता छुपा रहे ! 
 दूसरा झूठ :  सियाशी साजिश – पुलिस वहां एक सिकायत को लेकर गिरफ्तार करने गई थी ! लेकिन उसने कुछ गद्दार पुलिस वालो के चक्कर मे बाकि को भुकतना पड़ा ! 
 तीसरा झूठ :  गाड़ी कैसे पलतीउस एरिया मे जानवरों का सामने आ जाना एक दम से गाड़ी को मोडना पड़ा जिसकी वजह से गाड़ी पतली और पुलिस वाले थोडा बेहोश होने लगे थे ! दिनांक 10 जुलाई का रिपोर्ट पढ़े !
 चौथा झूट (१) :  घर क्यों तोडा गयासबूत इकट्ठा करने के लिए जमीन और गाड़ी तोड़कर, फोडकर और जहाँ जहाँ मिल सकते वहां CRPC Section 41 से 60 का जरिये ये कर सकती है ! (Adv D K Dubey, Supreme court Of India)
 पांचवा झूठ (२) :  ब्राह्मण का मतलब भी पता है जितिन प्रसाद जो २१वि सदी मे भी अपने आपको राजा बताये घूम रहा उसको ब्राह्मण ज्ञान के बारे मे क्या पता ! वेदों के अनुसार ब्राह्मण वो जो ब्रम्ह ज्ञान हो (जाती से नहीं / कुल से नहीं होता) ! अपराधी को वेदिक धर्म कोई स्थान नहीं दिया गया ! रावण एक ब्राह्मण था जिसने सबको अपने निचे समझा अपराध किये उसको भी राक्षस कहा गया ! और जिसको राक्षस कहा गया उसका वध करना अनिवार्य है ! उसी राक्षस की हत्या करने वाले भगवान श्री राम को पूजा जाता है ! समझे राक्षस कोई जगह नहीं ! योगी सरकार के मंत्री और सचिवों की लिस्ट उठाकर देखे कितने पंडित है उसमे
 छठा झूट (३,४) :  ये दोनों एक तरफ विकास दुबे को बीजेपी का समर्थक बता रहे की योगी टिकेट देगी ! दूसरी तरफ योगी को ब्राह्मण विरोधी बता रहे ! तीसरी तरफ मुस्लमान जो ब्राह्मण कर रहा वही हिंदू आतंकवादी कह रहा !


Wanted Photo At Unnao Toll Plaza
Wanted Photo At Unnao Toll Plaza
(PHoto Credit : TwitteR)

 विकास दुबे की जिंदगी का पूरा सच 

1990 से ही इसने हत्या करना, अपहरण करना, जबरन वसूली करना और दंगा करवाना जैसे कामो को अंजाम देना चालू कर दिया था ! 2001 आखरी मे बीजेपी के मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या शिवली थाने के अंदर कर दी थी ! उस समय उसकी गिरफ़्तारी हुई और उसको जेल भेजा ! जाँच की रिपोर्ट लगने से पहले 08 Mar 2002 को बीजेपी की सरकार गिर गई थी ! उसके बाद मायावती की सरकार आई ! उसकी केस मे ढील डाली गई ! 29 Aug 2003 को सपा की सरकार बन गई और 13 May 2007 मे फिर मायावती की सरकार आ गई ! 15 Mar 2012 से फिर सपा की सरकार अखिलेश की सरकार आ गई

लेकिन कोई केस मे ध्यान नहीं दिया गया और सभी केस मे ढिलाई डाली गई जैसे 2002 एक केस राजा भैया के खिलाफ बीजेपी के पुराण सिंह बुंदेला ने अपहरण करने की सिकायत पर जिसको मायावती ने ऑर्डर देके गिरफ्तार करा दिया ! बाद मे मायावती ने राजा भैया को अन्तंकी घोषित करके पोटा के तहत जेल मे डाल दिया ! 
लेकिन जैसे ही मुलायम सिंह की सरकार आई उसने सिर्फ २५ मिनट मे राजा भैया के पोटा चार्ज को वापस ले लिया ! ऐसे ही मुलायम और मायावती सरकारों ने इस केस को ढील देकर सय डाल दी ! रास्ट्रवादी भी तीन वजहों से गवाही नहीं देते १- सरकार का समर्थन २- पुलिस प्रशासन ३- लोकल दबंगई ! 2002 से 2017 तक इस केस को लापरवाही डाली गई और वो बरी होता रहा

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने ही उसको गिरफ्तार करने ही गई थी लेकिन लोकल पुलिस के मिले होने की वजह से ये घटना हुई ! Aug 2019 मे पुलिस ने इसको हिरासत मे लिया था तब इसने एक रोड टेंडर डालने वालो को धमकाया ! इतने सालो मे २०० करोड़ से ज्यादा का साम्राज्य खड़ा कर दिया था ! 







:: नोट ::
सवाल तो न्याय प्रणाली पर उठने चाहिए ! सवालिया निशान तो न्याय प्रणाली और जजो पर होने लगा है जिसकी वजह लोगो का कोर्ट पर विश्वास खत्म सा हो गया ! लोगो को ठोक दो नीति का समर्थन इसलिए भी मिल रहा है ! आम जनता को २०-३० साल तक अपने केस की सुनवाई करनी पड़ती वही दूसरी तरफ नेताओ और बड़े वकीलों की रात मे कोर्ट खोलकर की जाती ! उदहारण निचे

१- २०२० प्रशांत भूषण जैसे के लिए कोर्ट रात मे खुल जाती
२- शाहबुद्दीन ने चंद्रशेखर प्रसाद के तीन बेटों को मारा था 
३- २०१० से सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी नेशनल हेराल्ड केस 
४- २००४ से इसरत जहाँ आतंकी थी लेकिन डीजी बंजारा कितने साल जेल 
५- २००८ मालेगांव ब्लास्ट केस शाध्वी प्रज्ञा कितने साल बिना सबूत मे जेल 
६- २०१३ से वाड्रा हवाल मनी केस और लैंड ग्रेब केस
७- २००४-२०१४ विबिन्न घोटाले के केस 

ऐसी लिस्ट पहुत लंबी है ! सवाल तो न्याय प्रणाली और जजो पर उठने चाहिए ! 


Post Top Ad

Your Ad Spot