4 Cases, Pakistan Accept truth inside assembly only but Not Outside
![]() |
(Picture Credit : Mysayin) |
➨ केस १ : पाकिस्तान ने स्वीकारा भारत की विदेशी नीति सफल
दिनांक 18 Jun 2020 को यूएन मे गैर स्थाई सीट के लिए चुनाव मे भारत को 192 देशो मे से 184 देशो ने समर्थन देकर सीट को जिताया था जिसमे मुस्लिम देशो ने भी भारत के हक मे वोट दिया था !
दिनांक 02 Jul 2020 को पाकिस्तान एसेंबली मे ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नून’ के ख्वाजा आसिफ ने इमरान खान को खरी खोटी सुनाई ! जिसमे उन्हों ने कहा की
“यूएनएससी का गैर-स्थाई सदस्य बनना कोई बड़ी बात नहीं है ! हालांकि, कुल 192 वोटो मे से 184 वोटो से जीतना बड़ी बात है ! हमारे तथाकथित भाई राष्ट्रों ने भारत को वोट दिया है ! अन्य देश 140 या 145 या 150 वोटो के साथ निर्वाचित होते है, लेकिन भारत 182 सीटों के साथ निर्वाचित हुआ ! वास्तविकता का सामना करो ! चाहे वह विदेश नीति हो या स्वास्थ्य या अर्थव्यवस्था, सब कुछ विफल हो रहा है और ढह रहा है और आप हमें खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। पानी हमारे सिर के ऊपर चला गया है। इमरान खान की वजह से पाकिस्तान को तबाह किया जा सकता है जब हम उससे छुटकारा पा लेंगे। जब तक वह सिंहासन पर रहेगा, तब तक तबाही का सिलसिला जारी रहेगा”
दिनांक 03 Jul 2020 को ‘पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी’ के चेयरपर्सन बिलावल भुट्टो जरदारी ने अपनी सरकार पर सवाल खड़े किये और कहा की
“मौजूदा विदेश नीति – एक सफलता की कहानी को प्रोजेक्ट करने की कोशिश के लिए फटकार लगाई ! प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी सरकार की विदेश नीति को सफल बताते हुए मुझे आश्चर्यचकित किया ! कश्मीर मुद्दे पूरी तरह से समझौता किया गया है ! कश्मीर 05 Aug 2019 से हमारे हाथो से बाहर है और उनकी सरकार ने कुछ भी नई किया !”
![]() |
Pakistan Pilots With Fake Licenses (Photo Credit : Fun2Video) |
➨ केस २ : पाकिस्तान की एयरलाइन्स फर्जीवाड़े को दुनिया ने रोक लगाई
दिनांक 25 Jun 2020 को पाकिस्तान के मिनिस्टर गुलाम सरवर खान ने कहा की
“30% से अधिक नागरिक पायलट के पास नकली लाइसेंस है और वे उड़ान भरने के लिए योग्य नहीं है ! हाली मे भर्ती 262 पायलट ने धोखा देकर लिसेंस लिया था जिसमे 141 पाकिस्तान एयरलाइन्स के लिए और बाकि निजी एयरलाइन्स के लिए काम कर रहे !”
दिनांक 30 Jun 2020 को वियतनाम की घरेलु एयरलाइन्स ने पाकिस्तान पायलटों के सदिग्ध लाइसेंस पर निलंबित कर दिया ! वियतनाम के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAV) ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने सभी घरेलू एयरलाइनों को निर्देश दिए थे कि वे पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (PCAA) द्वारा तुरंत पायलटों को लाइसेंस निलंबित कर दें।
दिनांक 01 Jul 2020 को यूपोरिय संघ ने अपने जाँच मे पाया की पाकिस्तान एयरलाइन्स के ३०% से ज्यादा पायलट फर्जीवाड़े और दुर्घटना को देखते हुए पाकिस्तान एयरलाइन्स को यूरो की उड़ान पर 6 महीने मतलब 31 Dec 2020 तक रोक लगा दी है !
दिनांक 01 Jul 2020 के पहले पाकिस्तान के न्यूज एजेंसी ‘इंटरनेशनल दा न्यूज’ ने पहले बताया की “कुवैत ने भी 56 पाकिस्तान इंजीनियर्स और पायलट को रोक दिया है !" ठीक एक दिन उसी न्यूज चेनल मे बताते है की “कुवैत ने अधिकारिक सुचना देते हुए कहा हमारे यहाँ कोई पाकिस्तानी पायलट काम ही नहीं करता है और सिर्फ १३ पाकिस्तानी इंजीनियर्स है ! हमने उन्हें उनके डाकुमेंट्स चेक करके रखा है !”
दिनांक 01 Jul 2020 को मुस्लिम राज्य UAE ने अपनी विमान सेवाओ मे पाकिस्तानो पायलट की साख को सत्यापित करना चाहता है !
दिनांक 01 Jul 2020 को ब्रिटेन ने बर्मिंघम, लन्दन और मैनचेस्टर से पाकिस्तान को हाली मे उड़ान भरने के ऑर्डर को वापस ले लिया है !
दिनांक 03 Jul 2020 को मलेशिया (पाकिस्तान द्वारा दोस्त घोषित) ने लिसेंस धोखाधड़ी के बाद पाकिस्तान के पायलटों को निलंबित कर दिया है !
➨ केस ३ : ब्रिटेन ने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया
दिनांक 26 Jun 2020 को ब्रिटेन के न्यूज एजेंसी ‘दा टेलीग्राफ’ मे एक लेख लिखा जिसमे बताया गया की “जून के समय यूके मे 50 % से ज्यादा आयातित कोरोना वायरस (संक्रमण) पाकिस्तान से है !” इसमे बताया की “1 Mar से पाकिस्तान से ब्रिटेन को 65000 से ज्यादा लोगो ने 190 उड़ान मे 4000 तक की प्रति दिन कोरोना केस आये है जिनकी जाँच मे पाया गया था !”
➨ केस ४ : पाकिस्तान मे कुछ मुस्लिम दंगइयो ने हिंदू मंदिर की दिवार तोड़ दी
दिनांक 04 Jul 2020 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद मे भगवान श्री कृष्णा मंदिर का निर्माण का काम चल रहा था ! हिंदू पंचायत उस मंदिर की दिवार का काम कर रहा था ! कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम गिरोह ने दिवार पर हमला करके उसे तोडकर भाग निकले ! जिसके बाद हिंदू पंचायत ने उसका काम रोक दिया !
सन 2017 मे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इजाजत दी गई थी ! पाकिस्तान के नए नवेले इमरान खान ने पिछले महीने मंदिर के निर्माण के लिए 1.32$ मिलियन मंजूर किये थे और धन जारी करने के लिए धार्मिक मामलो के लिए संधिय मंत्री नूर-उल-हक कादरी को निर्देश दिया था ! मुस्लिम कट्टरपंथीयो के बढते दबाव मे इमरान खान ने निर्माण कार्य को रोक दिया !
![]() |
Pakistan Foreign Policy (Photo Credit : Kureel Google) |
➨ सवाल खुद से करे
सवाल १ : पाकिस्तान एक दुश्मन देश ने स्वीकार की भारत की नीति सफल हुई लेकिन भारत की कांग्रेस और वामपंथी हमेशा की तरह भारतीय सेना, भारतीय राष्ट्रवादियों और भारतीय सरकार पर सवाल क्यों कर रहे ?
सवाल २ : पाकिस्तान का नेता बिलावल भुट्टो ने एसेंबली मे कहा की कश्मीर 05 Aug 2019 को हमारे हाथ से निकल गया ! लेकिन कांग्रेस और वामपंथी क्यों मानने को तैयार नहीं कश्मीर पर सरकार की नीति सफल हो रही ?
सवाल ३ : क्या पाकिस्तान फर्जी पायलट के जरिये कहीं आतंकवाद तो नहीं फैलाना चाहता था जिसका बचाओ हाफिज सहीद कर रहा ?
सवाल ४ : भारत मे कोरोना शुरुवात मे तबलीगी जमात थूककर, बिना इलाज कराये, इकट्ठा होकर फैला रहा था ! क्या ब्रिटेन मे भी ऐसा करने की कोशिश की गई ?
सवाल ५ : क्या पाकिस्तान अपने यहाँ के हिन्दुओ की रक्षा करेगा या सिर्फ कट्टरवाद की नीति पर चलेगा ? पाकिस्तान भारत के मुस्लिम की बात की तो बहुत बात करता है !