<b>मित्रों (Mitron) एप्प एक फर्जी एप की पूरी जानकारी - जरूर पढ़े</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Jun 1, 2020

मित्रों (Mitron) एप्प एक फर्जी एप की पूरी जानकारी - जरूर पढ़े

Mitron App is actually a Pakistani App


Mitron App A Fraud App
A Fraud Company

 कुछ दिन पहले मित्रों को भारत की एप बताया जा रहा था
दिनांक 17 May 2020 के आस पास देश में एक व्हात्सप या अन्य सोसल मीडिया पर एक मेसेज फैलाया जा रहा था की
"बधाई हो, भारत देश के तीन नए एप्प सुरु हो गए है, मित्रों, से नमस्ते और टाटाक्लीक ! जी हाँ भारत ने मित्रों नाम से एक टिकटाक से भी ज्यादा अच्छा एक स्वदेशी एप्प बनाया है ! इसे इंस्टाल करे ! सभी चीनी एप और टिकटाक एप्प को अपने मोबाइल से दूर हटाये ! देश स्वाभिमानी को जगाए ! मित्रों यह भारतीय एप्प है इसे डाउनलोड करने के लिए इस लिक को क्लिक करे https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mitr?n.tv

Fake Message - Indian App



 भारत के लोगो को थोडा होशियार रहना चाहिए 
दोस्तों एक बात सोचा आपको बताना जरुरी है की कोई भी मेसेज में अगर आपको लिख दे ये भारत ने बनाया और स्वाभिमानी बनाइये ! इसके आप बिना जांचे कोई भी फालतू एप्प मत डाले ! पूरा विश्व का कोई दुश्मन देश आपको अप्रत्यक्ष मार्ग से मेसेज करके ये बताये ये भारतीय एप्प है आपको स्वाभिमानी होके सबूत देने की जरुरत नहीं वो फर्जी एप ना डाले जब तक उसके बारे में पता ना करले ! अगर अपने वो एप डाल ली तो जरा सोचो क्या क्या हो सकता आपके साथ ! आपके एप से डालने आपका डाटा जैसे आपके मोबाइल में आपके दोस्तों, रिश्तेदारों और आपके कर्मचारियों के नंबर से लेकर मेसेज तक विदेश के में दुश्मन देश (पाकिस्तान चाइना) के पास पहुच जायेगा ! आपने सुना होगा की आपके या आपके किसी दोस्त के पास पाकिस्तान +92 से फोन आया ! इसलिए स्वाभिमानी, देश के वफादार सब अच्छी चीज है लोगो को अपनाना चाहिए लेकिन पहले उस एप्प की जाँच खुद करना चाहिए ! अगर आप ना कर पाए तो अपने किसी दोस्त या कोई रिश्तेदार से पता कराये वरना मत डाले !


 मित्रों (Mitron) एप्प के बारे में 
मित्रों एप्प भारत द्वारा नहीं बनाया गया था ये एक पाकिस्तानी एप है ! जो पाकिस्तान की सॉफ्टवेर कम्पनी क्बोक्सुस (Qboxus) से ख़रीदा गया था 34 डालर या 2600 रु में ! क्बोक्सुस (Qboxus) के मालिक इरफ़ान शेख ने बताया की
"हमने टिकटिक एप के स्रोत कोड को मित्रों क्रिएटर को बेच दिया था ! जिसने उसे ख़रीदा उसने कहा की उसको अनुकूलित कर सकता है ! डेवलपर ने जो किया है, उससे कोई समस्या नहीं है। उन्होंने स्क्रिप्ट के लिए भुगतान किया और इसका इस्तेमाल किया, जो ठीक है। लेकिन, समस्या एक भारतीय-निर्मित ऐप के रूप में इसका उल्लेख करने वाले लोगों के साथ है, जो विशेष रूप से सच नहीं है क्योंकि उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया है। "
 मित्रों एप पाकिस्तानी एप टिकटिक का रेपैक वर्जन है !


नोट : ऐसे किसी भी एप को अपने मोबाइल से हटा दे तुरंत जो फालतू की है वरना आपके और आपके परिवार के फोन नंबर से लेकर अन्य जानकारी विदेश जा सकती बाद में आप सरकार को कोसेंगे ! भारत के बड़े बड़े विशेषज्ञों द्वारा चेतावनी जारी की गई है ! इसी एप ना डाले जिसके बारे में ना पता हो ! 


Post Top Ad

Your Ad Spot