Now Aap Leader Amit Mishra Promoting Fake News & Then got FIR Against Him
![]() |
Aam Party Activists Amit Mishra Tweet (Photo Credit : Twitter) |
➨ आप लीडर अमित मिश्रा ने फर्जी न्यूज फेलाई
दिनांक 20 Jun 2020 को रात 08:30 बजे आप पार्टी के कार्यकर्ता अमित मिश्रा ( जिनका ट्विट्टर अकाउंट सत्यापित है ) ने एक ट्वीट किया एक फोटो के साथ ओर लिखा की
“एक ने अंग्रेजो के सामने सर झुका दिया था ओर दूसरे ने चाइना के सामने !”
“एक ने अंग्रेजो के सामने सर झुका दिया था ओर दूसरे ने चाइना के सामने !”
असल में पहले की बात कर रहे वो वीर सावरकर जी थे ओर दूसरे में मोदी जी ! लेकिन दिक्कत यहाँ आती है इंसान को कुछ बकने की आजादी मिलती इसका मतलब ये नहीं की प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री या अन्य किसी की फोटो को तोड़ फोड पर एडिट करके दूसरों को भडकाने की कोशिश करे ! इन जनाब ने एस फोटो में ये दिखने की कोशिश की प्रधानमंत्री मोदी चाइना के जी पिंग के सामने हाथ जोड़ रहे थे जबकि ये एक फर्जी एडिट की हुई फोटो थी जिसको राजनीती के लिए इस्तेमाल किया गया था !
सबूत : आप कार्यकर्ता का ट्वीट
![]() |
BJP Suresh filed FIR Against Aap Amit Mishra (Photo Credit : @SureshNakhwa) |
एक भाजपा के कार्यकर्ता सुरेश नाखुआ ने मुंबई पुलिस में सिकायत दर्ज की है जिसमे ५ पॉइंट कहे गए !
१- बुरे इरादे में भारतीय सस्सत्र बलों के बलिदान पर प्रकाश डाला गया !
२- वीर सावरकर के अनुयाई की भावना आहत होती है !
३- माननीय प्रधान मंत्री को आक्रामक पडोसी को नमन करते हुए दिखाया गया है जो एक मूल छवि नहीं है बल्कि एक फोटोशॉप्ड छवि है !
४- भारत के लोगो की भावनाओ को आहत करता है जो भारतीय सेना का सम्मन करते है !
५- फोटोशॉप्ड इमेज बीमार भारत के मंच को प्रोजेक्ट करती है इसलिए देशद्रोह ओर झूटे अलार्म की उत्पत्ति के लिए उत्तरदाई है !
इनकी उपकरण को छीन लिए जाये जब तक इसकी जाँच ना हो जाये ओर इनके किलाफ क्रिमिनल ला के तहत करवाई की जाये !
सबूत : सुरेश नाखुआ द्वारा सिकायत
![]() |
2 Different Photos In Different Situation |
➨ सच्चाई क्या थी
असल में उस फोटो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चाइना के राष्ट्रपति के आगे झुकता दिखाया गया है ! असल में ये दो फोटो का एक करके बनाया गया था ! एक फोटो में प्रधानमंत्री एक महिला के आगे झुक कर नमन कर रहे थे ओर दूसरी में प्रधानमंत्री खड़े रहकर चाइना के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग को समझा रहे थे जब साउथ में गए थे ! लेकिन उसने ये फोटो को कट करके प्रधानमंत्री को बदनाम करने की कोशिश की !
![]() |
Aap Activist Amit Mishra (Photo Credit : Twitter) |
➨ अमित मिश्रा कौन है ओर आप में क्या है
आप अमित मिश्रा (@amitjanhit) ट्विट्टर पर आप पार्टी राष्ट्रीय सोसल मीडिया टीम के सदस्य है ! जिनको आप आम आदमीपार्टी की साईट पर भी देख सकते है ! इनका काम केजरीवाल सरकार की बढ़ाई करना ओर विरोधी के जवाब देना लेकिन ये तो फर्जी फोटो को भी लोगो को भेज रहे !
सबूत : आम आदमी पार्टी की टीम
List Of Aap National Social Media Team (Photo Credit : Aap Website) |
➨ सवाल कब तक करते रहेंगे
सवाल १- क्यों हर बार आप, कांग्रेस ओर वामपंथी ही फर्जी खबर फैलाते नजर आते है ??
सवाल २- कब तक आप ओर हम इनको इनके कारनामे गिनाते रहेंगे ??
सवाल ३- क्या इसका जवाब अगले चुनाव में फिर वोट की ताकात से नहीं देना चाहिए ??
सवाल ४- क्या कभी बीजेपी का अधिकारिक कार्यकर्ता दुष् प्रचार करने में फसा ?? अगर नहीं तो क्यों ये प्रधान मंत्री की छवि को टारगेट करने में लगे है !
सवाल ५- क्यों राजनीती के चक्कर में इन पार्टियों के नेता इन जैसो कार्यकर्ता को सए देते है ??