Fake Edited Video Share By Congress Senior Leader Digvijay
![]() |
09/11 Book Launch By Congress Leader Digvijay Singh (Photo Credit : Indiaspeakdaily) |
➨ कांग्रेस हमेशा की तरह एस बार भी फर्जी विडियो
दिनांक 14|15-Jun-2020, कांग्रेस के बहुत बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने फिर एक ट्वीट किया जिसमे एक विडियो भी लगाया हुआ था जो की ०९ सेकंड का एक कटा हुआ विडियो था ! विडियो का शीर्षक था
“मदिरालय खोल दिए पर मंदिरों और पूजा स्थलों पर लाकडाउन! वाहरे मामा “इतना पिलाओ के पड़े रहे” ! क्या कहने !”ये विडियो एक सरकार से बाहर थे तबका विडियो था वो भी १:५१ मिनट में ९ सेकंड का विडियो काट कर ट्वीट किया था ! दिनांक 12 Jan 2020 का जब कमलनाथ और दिगविजय सरकार चला रहे थे और शिवराज सिंह ने उनकी सरकार की शराब नीति पर बयान दिया था !
![]() |
Dt 12/Jun/2020 - Digvijay Tweet (Photo Credit : Twitter) |
➨ बीजेपी द्वारा पुलिस में सिकायत
पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता और अपने नेताओ के साथ भोपाल पुलिस की अपराध शाखा को एक लिखित सिखायत की जिसमे बताया की दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश की ! मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की
“अधिकारियो को निर्देश दिया गया है की वे राज्य में सक्रिय शराब माफिया पर सीएम के बयान को गलत ठहराने वाले व्यक्ति के खिलाफ शक्त करवाई करे और सीएम की छवि खबर करने के लिए भ्रामक विडियो साझा किया है !”
दिग्विजय सिंह ने विडियो डिलीट कर दिया था ! मीडिया से बात करते समय उन्होंने अपने द्वारा सम्पादिक विडियो पर पूछे गए सवालो के जवाब देने से परहेज किया !