<b>मिक्रोसोफ्ट ने उत्तरप्रदेश की नोएडा मे कैम्पस खोलने के तैयार - जरूर पढ़े</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Jun 30, 2020

मिक्रोसोफ्ट ने उत्तरप्रदेश की नोएडा मे कैम्पस खोलने के तैयार - जरूर पढ़े

Microsoft  ready to open 4000 employee campus  in Noida


Microsoft New Third Campus At Greater Noida

 यूपी सरकार और मिक्रोसोफ्ट के बीच डील
दिनांक 29 Jun 2020, को उत्तरप्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने ट्विट्टर से जानकारी दी की “ग्रेटर नोएडा” मे मिक्रोसोफ्ट का 4000 कर्मचारी वाला देश मे तीसरा केम्पस बनेगा !” निवेश की दृष्टिकोण से राज्य के लिए एक प्रमुख बढावा है ! मिक्रोसोफ्ट इंडिया के एमडी राजीव कुमार द्वारा किया गया वर्चुअल एग्रीमेंट राज्य के MSME मंत्री सिदार्थनाथ सिंह के साथ एक चर्चा मे हुआ और जल्द ही मिक्रोसोफ्ट के अधिकारी साईट को देखने जायेंगे !

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने मिक्रोसोफ्ट के लिए ‘रेड कारपेट’ सुविधा मोहेया कराएगी ताकि कंपनी के लिए कारोबार करना आसान हो सके ! राज्य ने पहले ही कह चुकी एक्सप्रेसवे के प्रत्येक तरफ १ किमी की दुरी के भीतर भूमि अधिग्रहण करने के इच्छुक निवेशको के लिए सरल बना देगा ! कंपनी के अधिकारी ने कहा की वे अपने उत्तरप्रदेश परिसर को ग्रेटर नोएडा मे स्थानांतरित करना चाहते है

उत्तरप्रदेश के योगी सरकार की यमुना एक्सप्रेसवे के साथ जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के पास एक इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण पार्क विकसित करने की योजना है जो ग्रेटर नोएडा और आगरा को जोड़ता है ! साथ ही राज्य योजना के तहत कंपनियों को सब्सिडरी और प्रोत्साहन देने के भी हकदार है ! उत्तरप्रदेश सरकार अन्य कंपनी जैसे TCS, Wipro और Haier को भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा मे निवेश लाने पर चर्चा चल रही है
 सबूत :  यूपी के मंत्री सिद्दर्थनाथ सिंह का ट्वीट 


Minister Sidarthnath Singh Tweet
(Photo Credit : Twitter)

 देश अन्य जगह भी है मिक्रोसोफ्ट के परिसर 
सन 1990 मे भारत मे मिक्रोसोफ्ट ने हैदराबाद मे पहला कैम्पस खोला था जिसमे 6500 कर्मचारी काम करते है ! सन 2011 मे मिक्रोसोफ्ट ने अपने दूसरा कैम्पस बंगलोर मे खोला था जिसमे अब 3500 कर्मचारी काम कर रहे है ! मिक्रोसोफ्ट के 11000 से ज्यादा कर्मचारी भारत के 11 शाहेरो मे काम कर रहे है ! मिक्रोसोफ्ट का तीसरा कैम्पस 4000 कर्मचारियों छमता वाला होगा
दिनांक feb 2020 मे मिक्रोसोफ्ट के सीइओ सत्य नाडेला तीन दिन के लिए आये थे उस समय बताया गया था मिक्रोसोफ्ट तीसरा कैम्पस खोलना चाहता है ! आज वो डील उत्तरप्रदेश सरकार के साथ तय हो गई !
 सबूत :  नाडेला जब भारत आये थे 


   इसके पहले योगी सरकार ने जर्मन फूटवेयर को चीन से आगरा ले आये थे ! अधिक जानकारी के लिए  



बधाई उत्तरप्रदेश के लोगो, सरकार और अधिकारियो को





Post Top Ad

Your Ad Spot