<b>सफोरा जरगर पर डबल स्टेंडर्ड क्यों - जानिए पूरी सच्चाई</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Jun 8, 2020

सफोरा जरगर पर डबल स्टेंडर्ड क्यों - जानिए पूरी सच्चाई

 Dual character of Congress and Communist



Congress Leader Archana Dalmia & Sonia Gandhi
Archana Dalmia & Sonia Gandhi
(Photo Credit : DNA India)

 कांग्रेस और वामपंथी का दोहरा चरित्र ! कांग्रेस और वामपंथी सत्ता के लिए कितना निचे गिरते जा रहे की जनता में झूट फ़ैलाने में तुले है ! इसके दो उदहारण देता हूँ निचे


Congress Leader Archana Dalmia Fake News
Congress Leader Archana Dalmia Fake Tweet

केस १ : कांग्रेस के नेता अर्चना डालमिया
दिनांक 05 Jun 2020, कांग्रेस की एक नेता जिसका नाम अर्चना डालमिया है ! डालमिया ने एक ट्वीट किया जिसमे बताया की
“एक महिला Mp के दमोह में रेलवे ट्रैक के नीचे मृत पड़ी हैं, शिशु पुत्र स्तनपान करने की कोशिश करता है। अपनी मां को स्तनपान कराने की कोशिश कर रहे एक शिशु को दिखाती हुई छवियों और फुटेज से उसकी मौत से बेखबर. महिलाओं के शरीर को मध्य प्रदेश के दमोह में लोगों ने देखा था।“
और उसके साथ एक फोटो लगाई ! इन कांग्रेस के नेता द्वारा ये जो फोटो शेयर की जा रही थी असल में फोटो दमोह की नहीं थी और नहीं ही एस साल की थी ! इसको देखते ही ‘रेलवे प्रोटेक्सन फोर्स जबलपुर’ ने अपने ट्वीट अकाउंट से इनका जवाब देते हुए लिखा की
“प्रिय अर्चनाजी। यह घटना मई 2017 में हुई थी। मां गलती से दमोह के पास चलती ट्रेन से गिर गई थी। नियत प्रक्रिया के बाद, मृतक और बच्चे को उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया। वर्तमान परिस्थितियों में कीटाणु फैलाने के कारण कृपया ट्वीट को हटा दें।“
Answered To Congress LEader Fake News
Jabalpur RPF Answered For Fake News

इसके बाद जनता का हमला चालू होता है कुछ ने लिखे है की
मनीष – फर्जी खबरों / छवि के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
संजीब – ‘कांग्रेसी है खुद सुटिएं है और दुनिया को भी बनाएंगे। कोई नई बात नहीं।‘
 सबूत आरपीएफ का ट्वीट 




Congress Leader Supporting Delhi Riots Victim
केस २ : वामपंथी और कांग्रेस सफोरा गर्जर के लिए
दिनांक 27 Apr 2020, कर्नाटक से कांग्रेस के पूर्व मीडिया हेड सृवात्सा ने एक ट्वीट लिखा और कहा
“एक गर्ववती सफोरा जरगर तिहाड़ जेल में एकांत कारावास में है क्योंकि उसने सीएए विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था मीडिया में कितने लोगों ने उनके समर्थन में आवाज़ उठाई? लेकिन कई लोगों को अब यह समस्या है कि इस घृणित मंगेतर अर्नब गोस्वामी से पुलिस द्वारा 10 घंटे तक पूछताछ की जा रही है हे कपटियों”
दिनांक 21 May 2020, राजीव गाँधी की हत्या की साजिश में शामिल नलिनी जब गिरफ्तार हुई तो वो दो महीने की गर्ववती थी ! उस समय पुलिस ने उसको गर्भपात कराने के लिए भी असपताल ले गई थी ! पुलिस ने सामूहिक बलात्कार की धमकी भी दी गई ! पुलिस द्वारा उनसे कहा गया की उसके दूसरों के सामने अपने पाती से खुले में प्यार करने को कहा गया ! वहीँ उसने अपनी बेटी को जन्म दिया ! उसके बाद हरित्रा को बिना वीसा के अवैध तरीके से श्रीलंका और फिर ब्रिटेन भेज दिया गया ! 
 सबूत नलिनी का 



 सवालो के घेरा 
सवाल १- सफोरा जरगर के ऊपर दंगा भडकाने का केस है जिसमे ५० से ज्यादा लोगो की मौत हुई है तो कांग्रेस और वामपंथी उसके लिए जेल से निकलने के लिए क्यों लगे है जबकि दूसरी राजीव गाँधी की हत्या की साजिश करने वाली भी तो जेल में ही बच्चे को जन्म दिया था तो सफोरा क्यों नहीं ??

सवाल २- कांग्रेस और वामपंथी के नेता कब तक झूट फैलाते रहेगे २०१७ की फोटो को २०२० की बता के सोसल मीडिया पर डालके जनता को बेह्कयेंगे ??

सवाल ३- कांग्रेस और वामपंथी अगर सफोरा जरगर की बेल चाहते तो नालिमी को क्यों नहीं दी गई और उसको छोड देना चाहिए  ??


Post Top Ad

Your Ad Spot