Uttar Pradesh Prohibits Cow Slaughter, Approval of Investment Promotion Agency and a Meerut Love Jihad
![]() |
Representation Image |
![]() |
Save Cow (Photo Credit : HinduExistence) |
➨ केस १ : गौ वंश को नुकशान की सजा और सक्त
दिनांक 09 Jun 2020, उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने मंगलवार को एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी है ! अध्यादेश गौ के वध को रोकने के लिए ‘गौ हत्या (संसोधन) अध्यादेश २०२० को मजूरी दे दी है ! उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्या सचिव अविनाश अवस्थी ने सुचना दी ! अध्यादेश में गोहत्या से संबंधित अपराधों की घटना को रोकने का प्रयास किया गया था जोकि राज्य विधानमंडल सत्र में नहीं था ! इसका उद्द्येश माजूदा कानून को अधिक संगठित और प्रभावी बनाना है और राज्य में गौहत्या को पूरी तरह से रोकना है !
अध्यादेश के अनुसार, पहले अपराध के लिए, एक व्यक्ति को एक से सात साल तक की जेल और एक लाख से तीन लाख तक जुर्माना हो सकता है और दूसरे अपराध के लिए उस व्यक्ति को दस साल तक की जेल और पांच लाख रूपए तक का जुर्माना हो सकता है या दोनों हो सकती !
सबूत यूपी का अध्यादेश
![]() |
Love Jihad (Photo Credit : EPostMortem) |
➨ केस २ : लव जिहाद की हत्या और लूट की गुत्थी शुल्झाई
दिनांक 04 Jun 2020, मेरठ पुलिस ने एक साल पहले की लव जिहाद ने की गई हत्या की गुत्थी सुलझाई ! एक मुस्लमान जिसका नाम साकिब है उसने एक हिंदू लड़की (जिसका नाम एकता देशवाल) को प्यार में फसाया ! साकिब लुदियाना में तांत्रिक का काम करता था ! एकता को एलर्जी की वजह से दौरे आते थे ! एकता के चाचा ने ओपीइंडिया को बताया की लुदियाना में उसके दौरे की यही वजह हो सकती थी ! एक मुस्लिम फर्जी तांत्रिक ने उसपर नजर रखना चालू कर दिया ! ये मुस्लमान लड़की को अपना नाम अमन बता कर उसके साथ लव जिहाद कर रहा था ! जब परिवार वालो को पता चला तो परिवार वालो ने लड़के को घर बुलाया जिसने कलाई पर कलावा पहना था ! मुस्लिम लड़के ने एकता को बहकाया की अपने घर से २५ लाख रुपये और सामान चुरा के भाग चलते है उसके लड़की उसके साथ भाग गई बेह्वावे में ! वो दोनों मेरठ में एक अपार्टमेंट में रहने लगे ! जब ईद का दिन लड़की को अपने घर लेकर गया तब लड़की को पता चला की वो मुस्लमान है तो लड़की ने किसी भी कीमत पर उसके साथ रहने को मना कर दिया ! उस दौरान उसकी साकिब के साथ बहस हुई और साकिब ने उसको मारने का फैसला कर लिया ! साकिब ने उसको कोल्डड्रिंक पिलाई उसमे नशीला प्रदार्थ मिलाया हुआ था और वह बेहोश हो गई ! उसको गन्ने के खेत में ले जाकर उसकी गलादबा कर हत्या कर दी ! साकिब ने उसकी पहचान छुपाने के लिए उसका सर और एक भुजा जिसमे प्यार का नाम अमन छपवा रखा था दोनों को काट कर कहीं और फेक दिया ! उसने एकता की सोसल अकाउंट से उसकी फोटो स्टेटस नियमित समय में बदलता रहा ! तालाबंदी के चक्कर में साकिब को उत्तरप्रदेश आना पड़ा जैसे ही उसने मेरठ में कदम रखा पुलिस ने अपने ख़ुफ़िया सूत्र के जरिये उसको पकड़ लिया ! उसने गिरफ्तार होने के बाद कांस्टेबल की पिस्तौल छिनने की कोशिश की ! उसने भागने के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसका इलाज चल रहा है ! उसकी भाभी रेशमा और इस्मत दोनों को जिला जेल भेज दिया गया है और हत्या में सामिल उसके ३ और लोग मुसरत, मुस्तकीम और अयान भी हिरासत में ले लिया गया ! ये तो मेरठ पुलिस के एसएसपी साहनी जी की सोच की तारीफ करनी होगी जो ऐसा केस सुलझा दिया और जिन्हों ने मेरठ में हुई हत्या को लुदियाना में दुंड निकला लड़की की गुम्सुदगी की रिपोर्ट को ! ये न्यूज मेरठ के लोकल वा राष्ट्रीय अखबारों (खासकर हिंदुस्तान) में निकला है दिनांक 03 Jun 2020 को !
सतर्कता : मुस्लिम लड़का मेरठ का, हिंदू लड़की लुधिआना की और हत्या मेरठ में ! मुस्लिम जिहाद में २५ लाख और एक लड़की दोनों खत्म ! सतर्क रहे !
नोट : अपने बच्चो को मुस्लिम जिहाद के बारे में जरूर बताये खास कर बच्चियों को ! उनके साथ दोस्तों की तरह से बात करे क्युकी २१st सदी में बच्चो को समझाए और दोस्त बने उसके साथ ! प्यार और धोखा कभी कभी एक भी होता होता है दिखता नहीं ! इस मुस्लिम ने ईद के रात को हत्या की जरा फिर सोच लेना !
सबूत लव जिहाद के
![]() |
UP Planning Investment Promotion Agency (Photo Credit : Google) |
➨ केस ३ : उत्तर प्रदेश ने ‘निवेश प्रोत्साहन एजेंसी’ के गठन की मंजूरी दी
दिनांक 09 Jun 2020, उत्तर प्रदेश के गृह सचिव अविनाश ने बताया की
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश निवेश प्रोत्साहन और सुविधा एजेंसी के गठन का निर्णय लिया गया।“और आगे बताया की
“एजेंसी का संचालन बोर्ड मुख्यमंत्री के नेतृत्व में होगा। एजेंसी विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले महत्वपूर्ण विभागों को पेशेवर मदद देगी। जहां तक नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर का सवाल है, कैबिनेट ने समय-समय पर और आवश्यकतानुसार निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया। “इसका काम होगा देश के व्यापारी बंधू को उत्तरप्रदेश में व्यापार के लिए राजी करवाना ! एक गवर्निंग बोर्ड होगा। यह न केवल निवेश, व्यापार करने और निवेश प्रबंधन में आसानी के लिए विभागों के बीच समन्वय करेगा, बल्कि निवेश संवर्धन, बाजार खुफिया और अनुसंधान, ब्रांडिंग और जनसंपर्क जैसे काम भी करेगा।