Samsung And Oneplus Talked With Skyworth To Manufacture TV In India
![]() |
MakeInIndia + AtmaNirbhar |
➨ Samsung और Oneplus भारत में बनायेंगे टीवी
दिनांक 16 Jun 2020, केंद्र सरकार (मोदी सरकार) की नीति ‘आत्मनिर्भर भारत’ की पहल के कुछ दिनों बाद ही Samsung और Oneplus अपनी टीवी का स्थानीय उत्पादन करने और आपूर्ति श्रंखला करने में लगे है ! देश का सबसे बड़ा टेलीविजन ब्रांड निर्माता सेमसंग अब भारत में बेचने वाले टेलीविजन का लगभग 85% हिस्सा भारत में बनाएगा !
Samsung और OnePlus ने चीन की कम्पनी ‘SkyWorth’ के साथ साझेदारी की है ! Skyworth हैदराबाद,भारत में पहले से ही बना रही है (मतलब असेम्बल कर रही है) ! Samsung ने 43 – 58 Inch Dixon Technologies के साथ मौजूदा साझेदारी का विस्तार किया है ! जनवरी २०२० से भारत में Samsung का 32-42 Inch के माडल का निर्माण Dixon कर रहा था ! Skyworth अब सेमसंग का 32-42 Inch के टेलीविसन का उत्पादन करेगा !
वनप्लस के लिए ये पहली बार है जो भारत में टेलीविजन सग्मेंट का विस्तार करने जा रहा ! वनप्लस पहले चाइना से बने बनाये टीवी को लाके बेच रहा था !
LG, SONY, Videocon, Micromax, Onida, T-Series, Intex, Nascon, Cloudwalker और Panasonic जैसे सभी प्रमुख टीवी निर्माता भारत में पहले से ही बना रहे थे ! दोनों कंपनियों के मुताबिक भारत में टीवी निर्माण से उनके खर्च में कटौती हो सकेगी साथ ही टीवी निर्माण में तमाम आने वाले मुख्य कंपोनेंट- ओपन सेल टीवी पैनल पर भारत में लगने वाली जीरो इंपोर्ट ड्यूटी का फायदा भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनियों को सप्लाई चैन की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा ।
सबूत : सेमसंग की टीवी
![]() |
Samsung Made In India Television Only Representation Image |
➨ Make In India और Atma Nirbhar का कारनामा
MakeInIndia अभियान का मतलब भारत में बनाओ कंपनी कहीं की हो ! इस अभियान की वजह से दुनिया में कहीं भी बनता उसको भारत में लाकर बनाओ ! जैसे पहले भारत में दो कंपनी थी मोबाइल के पार्ट्स इकट्ठा करके बनाने की लेकिन आज 300 के आस पास है इससे दो फर्क पड़ते
१- यहाँ को लोगो को जॉब मिली
२- जो टैक्स बिकने के सिवा कुछ नहीं मिलता था आज सिर्फ पार्ट को छोड कर सबमे मिलता !
Atma Nirbhar अभियान का मतलब भारत में इस्तेमाल होने वाली चीजे जैसे मोबाइल, टीवी, खाना और वगेहरा वो सब भारत में ही बनना चाहिए लोगो को ही बनाना चाहिए !
इन दोनों में सिर्फ इतना फर्क है MakeInIndia से विदेशी कंपनी को खीचना और AtmaNirbhar से देश के लोगो को ही आगे बढ़ना होगा !
नोट : इसके पहले भी आपको फोन के बारे में बताया था की कैसे भारत सरकार (मोदी सरकार) ने दो से ३०० तक मोबाइल कंपनी बनाई भारत में ! अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे