<b>कांग्रेस के नेता की महिला पर टिप्पणी, बाल आयोग और महिला आयोग भेजा नोटिस - जरूर पढ़े</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Jun 29, 2020

कांग्रेस के नेता की महिला पर टिप्पणी, बाल आयोग और महिला आयोग भेजा नोटिस - जरूर पढ़े

In the Congress, neither would they accept the court nor respect the women!


Mp Congress Jitu Patwari
2 Notice Send By National Women Commission & Child Commission

 केस १ : कांग्रेस एमपी जीतू पटवारी ने महिलाओ अभिशाप बताने की कोशिश की
दिनांक 24 Jun 2020 03:43 Pm  को कांग्रेस एमपी के प्रेसिडेंट और नेता जीतू पटवारी ने मोदी सरकार हमला करने के लिए ट्वीट किया जिसमे लिखा
पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई ! १-नोट्बंदी २-जीएसटी ३-महंगाई ४-बेरोजगारी ५-मंदी ! परन्तु अभी तक ‘विकाश’पैदा नहीं हुआ !” Click Here 
Mp congress Jitu Patwari
(Photo Credit : Twitter)

 उसके बाद जनता ने ही कहना चालू कर दिया की इन्ही लोगो के कारण समाज में लड़कियों को इज्जत नहीं मिलती ! जनता, नेता, पत्रकार और महिला आयोग साथ में बच्चो के आयोग ने भी इसका संज्ञान लेने के लिए कहा है !

१- मर्या शाकिल (@maryashakil) जो सीएनएन में पोलिटिकल एडिटर है उन्हों ने लिखा की “अपनी खुद की पार्टी के अध्यक्ष पर विचार करना एक ऐसी महिला है जिसे आप कम से कम महिलाओ का सम्मान कर सकते है ! इस सेक्सिस्त टिप्पणी की कड़ी निंदा करते है !” Click Here  

२- एमपी मुख्यमंत्री ने लिखा “आज एक तरफ पूरा देश रानी दुर्गावती के बलिदान को याद कर रहा है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस बेटियों को अपमानित कर रही है ! क्या कांग्रेस की इसी विकृत मानसिकता की बलि नैनी शाहिनी, सरला मिश्रा, प्रीटी मिश्रा जैसी अनेक बेटियां चढा दी गई ? धिक्कार है कांग्रेस की इसी निक्रश्तं विचारधारा पर !” Click Here 

३- बीजेपी ने प्रवक्ता संबित पत्रा ने अपने ट्विट्टर से ‘राष्ट्रीय महिला आयोग’ की रेखा शर्मा को जोड़ते हुए लिखा की “आदरणीय सभापति जी रेखाशार्मा जी नमस्कार क्रपया एक निर्वाचित प्रतिनिधि के इस अतिशयोक्ति ट्वीट पर ध्यान दे जो बेटियों को अवांछित और सबसे प्रतिगामी तरीके से पेश करता है ! यह उकारण नहीं जाना चाहिए ! धन्यवाद !Click Here 

४- राष्ट्रीय महिला आयोग ‘रेखा शर्मा’ ने इसको देखते ही अस्वासन दिया और कहा की “दुःख की बात है की इस तरह के माइंड सेट वाले ये लोग खुद को नेता बता रहे है ! वे अपने समर्थक को क्या सिखाते है मुझे आश्चर्य होता है ! सुनिश्चित करने के लिए उससे स्पष्टीकरण मागेंगे !Click Here  

५- रास्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने भी नोटिस जारी करके कांग्रेसी जीतू पटवारी से जवाब माँगा और पीटीआई ने रिपोर्ट में बताया गया की “एनसीपीसीआर, एनसीडब्ल्यू ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी से उनकी 'गलत' और 'अपमानजनक' टिप्पणी के बारे में जानकारी मांगी है।Click Here 

फसने के बाद जीतू पटवारी ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया और अपना बचाओ करते हुए एक नया ट्वीट किया लिखा की
जहां तक बात बेटियों की है तो वो देवीतुल्य हैं। विकास की अपेक्षा के साथ मैंने एक ट्वीट किया है जिसे बीजेपी अपनी कमज़ोरियों को छिपाने के लिये उपयोग कर रही है। मैं अब भी कह रहा हूँ कि “विकास” का पूरे देश को इंतजार है। Click Here 
दूसरे ट्वीट में मांफी मांगी है 
मोदी जी ने नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोज़गारी और मंदी से देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी..! —जनता यह सब केवल “विकास” की उम्मीद में सहन करती रही। उपरोक्त आशय के साथ किये गये मेरे ट्वीट से यदि किसी की भावनायें आहत हुई हैं तो मैं खेद व्यक्त करता हूँ।Click Here  


Gujarat MLA Niranjan Patel
Gujarat MLA Niranjan Patel 
(Photo Credit : ABP)

 केस २ : गुजरात के जज के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश
दिनांक 22 Jun 2020 को गुजरात में कोर्ट में एक क्रिमिनल केस की सुनवाई होने वाली थी ! जज साहिबा ‘बेला एम त्रिवेदी’ को सुबह ०८:५५ में उनके सरकारी नंबर पर एक कॉल आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद की पहचान निरंजन पटेल (कांग्रेस विधायक, पेटलाद और एक खास बात अमहद पटेल के बहुत खास है) के रूप में की ! उसने बताया की आज एक अपराधिक मामला सूचीबद्ध है अंतरिम जमानत के लिए

जज साहिबा ने तुरंत उसको रोककर और समझाकर फोन कट दिया (उसने तीन बार कॉल किया) और उसके बाद में फोन और मेसेज आये ! जज साहिबा ने अपने रजिस्ट्रार को नम्बर के बारे में जाँच करने को कहा ! ०९ बजे एक मेसेज में जज साहिबा ने अपराधिक मामला नंबर 8266 विजयभाई अरविन्दभाई Vs स्टेट ऑफ गुजरात तय किया गया था ! रजिस्ट्रार ने अपने संशाधनो ने पता किया तो पता चला की वो एक ‘तोशिफ फैज़ जोराक्क्स’ नाम दिखा रहा था !

जज साहिबा ने याचिकाकर्ता के वकील आशीष दोगली से पूछा ‘याचिकाकर्ता और विधायक के बीच क्या संबंध है ‘ तो उसका जवाब देते हुए वकील ने कहा कोई नहीं ! कांग्रेसी नेता निरंजन पटेल ने टिओआई से कहा की “इसकी जाँच होनी चाहिए !” 

सुनवाई के बीच में सीडीआर ने नम्बर को सिलाम्भई वोरा के पुत्र तौफिक्भई वोरा के नाम पर पंजीकृत है ! जज साहिबा ने पुलिस को जाँच के आदेश दिए ! उसने पुलिस उपाधीक्षक से भी संपर्क किया था ! जज साहिबा ने साथ में यह भी चेतावनी दी है की “यदि संबधित व्यक्ति बयानों में सही तथ्य नहीं बताते है तो मामले को बहुत गंभीरता से देखा जायेगा !” 
आगे की जाँच के आदेश पुलिस को दिए ! Click Here 
 
 नोट :  इस कांग्रेस के फ्लेट में चार महीने पहले एक छापे में ११ लोगो को नशा करते हुए पकडे गए थे जिसमे 2 विधायक के बेटे भी मौजूत था ! Click Here  



 सवाल खुद से नहीं होना चाहिए 
 सवाल १ :  ऐसे वक्तव्य देने वाले नेताओ को कांग्रेस अपनी पार्टी से बाहर क्यों नहीं निकलती अगर कभी निकला भी तो कुछ दिन में मामला शांत होते ही वापस बुला लेते है ! तो क्या कांग्रेस की हर बयान में सिर्फ और सिर्फ राजनीती करना है ?

 सवाल २ :  क्या कांग्रेस के लिए जो नेता उल्टा सीधा बोलेगा उसको ही पद मिलेगा ?

 सवाल ३ :  क्या आपको लगता है ये कांग्रेसी नेता इसमे सामिल था ? 



Start Free Tibet Movement Hashtag #FreeTibet
Start Free Tibet Movement Hashtag #FreeTibet 


Post Top Ad

Your Ad Spot