Rahul Gandhi Asking Ques To Govt But Why Not To Ask Manmohan
(Photo Credit : Quora) |
➨राहुल गाँधी द्वारा
आर्मी को उल्टा सीधा कहना और सवाल करना
१- दिनांक 03 Jun 2020, राहुल गाँधी ने पूछा
की “क्या
भारत सरकार इस बात की पुष्टि कर सकती है कि कोई चीनी सैनिक भारत में नहीं आया है ?”
जबकि सेना ने इसका जवाब दिया था ! सबूत
२- दिनांक 14 Jan 2020, राहुल गाँधी के नेता
मणिशंकर ने शाहीन बाघ पहुच कर शाहीन बाघ के मुस्लिम को उकसा रहे थे की हम आपसे साथ
है और वहां कातिल कह रहे थे प्रधानमंत्री जी को ! सबूत
३- दिनांक 07 Jan 2020, राहुल गाँधी ने
चाइना की एम्बेसी जाकर गुप्त मीटिंग की लेकिन चाइना की एम्बेसी ने ही फोटो जारी कर
दी ! मीटिंग के बारे कुछ नहीं बताया गया ! सबूत
४- दिनांक 21 Jun 2019, राहुल गाँधी ने एक
ट्वीट किया और उसमे फोटो के साथ लिखा ‘नया भारत’ ! फोटो में दिखाया जा रहा था की
आर्मी के जवान एक कुत्ते की तरफ ! आगे नहीं बोलना चाहता आप खुद देखले ! सबूत
५- दिनांक 24 Jan 2019, राहुल गाँधी ने
कैलाश यात्रा की आड़ में चाइना के मंत्री से गुप्त मुलाकात की ! कभी ये नहीं बताया
गया मुलाकात में क्या हुआ ! सबूत
६- दिनांक 17 Aug 2018, राहुल गाँधी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू तब पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की सपत ग्रहण समारोह में भाग लेने कश्मीरी शाल के साथ पहुच गए जब आतंकवादियों के हमले हो रहे थे ! ऊपर से वहां गोपाल सिंह चावला से मिले जो खालिस्तानी मोवमेंट का नेता है जिसके संबंध हाफिस सईद से भी है ! बाद में सिद्धू ने बताया में अपने नेता राहुल गाँधी के कहने पर गया था ! सबूत
७- दिनांक 13 Aug 2018, राहुल गाँधी के नेता मणिशंकर ने बयान दिया की ‘मुझे पाकिस्तान में बहुत ज्यादा प्यार मिलता है और भारत में नफरत ! सबूत
८- दिनांक 12 Jun 2017, राहुल गाँधी के नेता संदीप दीक्षित ने अपने बयान में ‘सेना को सड़क का गुंडा’ बताया था ! सबूत
९- दिनांक 17 Nov 2015, राहुल गाँधी ने खास नेता मनीशंकर अईयर पाकिस्तान जाकर टीवी पर बोलते है हमारी मदद करे मोदी को हटाने में ! सबूत
➨ जब कांग्रेस के परमपिता और परमआंटी थे प्रधानमंत्री
१- दिनांक 20 Oct 1962, चाइना ने भारत पर
हमला किया तब देश के दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री राहुल गाँधी के परदादा जवाहरलाल
नेहरु थे ! लदाख का 38000 SqKm एरिया अपने कब्जे से हथिया लिया ! सबूत
२- दिनांक 02 Mar 1963, पाकिस्तान के पास
कब्जे वाली जमीन एक टुकड़ा (जो भारत की है) 5180 SqKm का चाइना को दे दिया था ! सबूत
३- दिनांक 27 Oct 1947, पाकिस्तान ने भारत
के इस इलाके (जो भारत की है) 86000 SqKm को कब्ज़ा कर लिया था !
![]() |
Middle Congress Leader Navjot Siddhu & Right : Khalistani Leader Gopal Singh Chawla |
➨ कांग्रेस के राहुल गाँधी को अपने परबाबा, दादी और माता श्री से पूछे
१- अगर राहुल गाँधी को सेना की जगह पाकिस्तान और चाइना के न्यूजपेपर पर जादा
विश्वास है तो फिर चाइना की एम्बेसी जाकर पूछ सकते है क्यों सरकार से सवाल कर रहे
?
२- क्या कांग्रेस (राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी) के नेताओ की नीति है की आर्मी
को कटघरे में खड़ा किया जाये ?
३- क्या कांग्रेस (राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी) के नेताओ का हाथ है शाहीन बाघ
के पीछे ?
४- क्या सरकार बनाने के राहुल और प्रियंका के नेता चाइना और पाकिस्तान से मदद
मांगेंगे की मोदी सरकार को हटाओ ?
५- क्या कांग्रेस (राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी) की अपने ही नेता पर पकड़ खत्म हो
गई सब अपने हिसाब से काम कर रहे ?
६- अगर राहुल और प्रियंका के हिसाब से चाइना ने ज़मीन कब्ज़ा कर ली तो पहले तो पचास
साल से ज्यादा चाइना और पाकिस्तान द्वारा कब्जाई हुई जमीन के लिए क्या कदम उठाये
आपकी माता श्री ने ?
७- अगर राहुल और प्रियंका को सवाल करने का शौक सा होता जा रहा ! सवाल तो अपनी माता श्री
और स्वर्गीय दादी से करने चाहिए था जब चाइना और पाकिस्तान ने जगह कब्ज़ा करली उसको
वापस क्यों नहीं लाए ?
८- क्या राहुल और प्रियंका सेना को सड़क का गुंडा कहने वाले नेताओ को हटाती क्यों
नहीं ? अगर हटाती हे भी कुछ दिन बाद वापसी क्यों हो जाती ??
९- जब राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी चाइना के नेताओ से चुपके से मिलते है तो उनसे
क्यों नहीं मांगते अपना हिस्सा ??
नोट : अभी सेना द्वारा की हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल ही कहाँ किये ??