Uddhav, Congress and Fadnavis want PFI Lashe to be buried!
➨ मुंबई और पुणे से पीएफआई को लाशे देने का ऑर्डर
केस 1 - मुंबई BMC उद्धव द्वारा संचालित ने नोटिस निकली पीएफआई के साथ
दिनांक 18 May 2020, को मुनिसिपल कोर्पोरसन ऑफ ग्रेटर मुंबई जो शिवसेना के कण्ट्रोल में है ! मुंबई की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी 'पद्मजा केसकर' द्वारा एक नोटिस जारी किया गया ! इस नोटिस का शीर्षक था "कोविद-19 के मृत शरीर का सम्मानजनक निपटान" ! इसमे कहा गया की "जो भी मुस्लिम मरीज कोविद-१९ की वजह से मारा है उसको पीएफआई (Popular Front India) के चार लोगो को बताया जाये ! ये चार लोगो की पीएफआई टीम द्वारा ही मुस्लिम लोगो की लाशे दफनाई जाएँगी ! " ये पत्र ९ अस्पतालों को भेजा गया है ! चार लोगो के मुस्लिम नाम
१- सईद चौधरी
२- इकबाल खान
३- सईद अहमद
४- सद्दिकी कुरैशी
केस २ - पुणे लोकल बॉडी फडनवीस द्वारा संचालित ने नोटिस निकली और वापस ले ली
दिनांक 13 Apr 2020, को पुणे की लोकल कारपोरेसन जो फडनवीस के कण्ट्रोल में है ! पुणे की महापालिका आयुक्त 'शेखर' द्वारा एक नोटिस जारी किया गया था ! इस नोटिस में कहा गया की इन दोनों को मुस्लिम लाशे दफ़नाने के लिए फोन किये जाये !
१- मूलनिवासी मुस्लिम मंच
२- पीएफआई
लेकिन जब पता चला की पीएफआई ये वो संघठन है तो लोकल नगरमहापालिका ने तुरंत नोटिस वापस ले लिया !
![]() |
E-Abubacker |
➨ पीएफआई (Popular Front India) है कौन
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( PFI ) भारत में एक चरमपंथी और उग्रवादी इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन है, जिसे 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF) का उत्तराधिकारी बनाया गया। इसके नेता 'ई अबोबैकर' जो बहुत सारे संघठन के संस्थापक है उसमे से कुछ निचे दिए है
१- Social Democratic Party of India (SDPI)
२- National Development Front (NDF)
३- Popular Front of India
४- Students Islamic Movement of India
५- All India Muslim Personal Law Board
६- एडिटर, Thejas Daily News Paper
७- एडिटर, India Next Hindi Magazine
देश में बहुत गलत कामो में इसका हाथ है ! बताया जाता की इसके विदेशो में मुस्लिम देशो से फंड्स आते है खासकर यूएइ, सउदी, बहरैन,कुवैत और क़तर ! इनकी कुछ करतूतों पर जाँच भी चल रही सबूत इकट्टा किये जा रहे है और इनका नाम हमेशा हिंदू मुस्लिम दंगे भडकाने में आता है ! कुछ निचे लिस्ट है
१- Mar 2020, दिल्ली दंगे क्लिक करे
२- Feb 2020, लखनऊ में पुलिस स्टेशन के बगल ब्लास्ट क्लिक करे
३- Dec 2019, करनाटक, यूपी, असाम में हिस्सा करने पर कुछ पकडे भी गए क्लिक करे
४- May 2018, कर्णाटक में १२ हिन्दुओ को मार दिया क्लिक करे
➨ सवाल
१- उद्धव सरकार के द्वारा बीएमसी संचालित ये ऑर्डर कब वापस लेगी जबकि फडनवीस द्वारा पुणे महानगर पालिका संचालित ये ऑर्डर तो वापस ले लिया ??
२- इसमे गलती दोनों की है राज्य और अपोजिसन की ??
३- जिसमे ऊपर इतनी जांचे चल रही उसको सरकार के साथ काम करने का मौका क्यों दिया जा रहा है ??
४- पुणे भी महाराष्ट्र सरकार के अंदर आता है रोक नहीं लगानी चाहिए था ??
४- पुणे भी महाराष्ट्र सरकार के अंदर आता है रोक नहीं लगानी चाहिए था ??