Muslims & Christian in Kerala feed cracker inside fruit to pregnant elephant
![]() |
In Kerala, Peoples feed cracker inside food to Pregnant Elephant |
➨ गर्ववती हाथी को पटाखे खिलाने का माजरा क्या
दिनांक 27 May 2020 को केरला के ‘पलक्कड’ जिले में ‘वेल्लियर नदी’ में एक गर्ववती हाथी की मौत हो गई थी ! मामला एक हफ्ते के बाद सामने आने के बाद पुरे देश में इसको लेकर गुस्सा है ! जब पता किसी स्थानीय ने गर्ववती हाथी को एक फल अनानास में पटाखे भरके खिला दिया जिसकी वजह से नदी में खड़ी हथनी के मुह में पटाखा फुट गया चबाते समय ! वन विभाग के अधिकारियो के हिसाब से हाथी का जबड़ा टुटा है ! मामला बढता देख केंद्र सरकार ने घटना की जाँच के आदेश दिए है ! केरल के वन अधिकारियो ने इसकी जाँच शुरू करदी है !
मुख्य वनजीव वार्डन ने बताया की ‘प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है की एक विस्फोट से हाथी का मुह घायल हो गया है !’
सबूत के लिए यहाँ क्लिक करे
➨ पहले भी हो चूका एक और हाथी के साथ
दिनांक Arp 2020 को भी केरला के ‘कोल्लम जिले’ के ‘पुनालुर’ के ‘पठानपुरम वन रेंज’ क्षेत्र में इसी तरह का ममला आ चूका था ! अधिकारी ने बताया की हाथी वन में जंगलो के किनारे एक इलाके में गंभीर हालत में पाया गया था ! अधिकारी ने पीटीआई को बताया की
“पछीमार हाथियों के झुंड से अलग-थलग पाया गया। इसका जबड़ा टूट गया था और यह खाने में असमर्थ था । यह बहुत कमजोर था। जब वन अधिकारियों ने संपर्क किया, तो हाथी जंगल में भाग गया और वहां इंतजार कर रहे हाथियों के झुंड में शामिल हो गया। लेकिन अगले दिन, हाथी फिर से अपने झुंड से अलग-थलग पड़ गया। उचित उपचार दिया गया, लेकिन दुर्भाग्य से दम तोड़ दिया।“
सबूत के लिए क्लिक करे
➨ कौन अभी पकड़ा गया
दिनांक 05 Jun 2020 को पुरे देश की जनता का दबाव आते देख केरला के कमुनिस्ट मख्यमंत्री फ़ौरन एक्शन में आये और करवाई का अस्वासन दिया ! आज एक केरला के मंत्री ने बताया की अंबलप्पारा के पास एक व्यक्ति जिसका नाम विल्सन (एक इसाई ) को गिरफ्तार किया गया है और दो अन्य लोगो से पूछताछ चल रही है !
मत्हरूभूमि टीवी के अनुसार जो लोग पकडे गए उनका नाम है “अब्दुल करीम और रियाजुद्दीन” !
मत्हरूभूमि टीवी के अनुसार जो लोग पकडे गए उनका नाम है “अब्दुल करीम और रियाजुद्दीन” !
सबूत के लिए यहाँ क्लिक करे
![]() |
NDTV Misleading Article |
➨ केरला सरकार और एनडीटीवी का दौरा चरित्र
दिनांक 04 Jun 2020 को जनता में मई के गर्ववती हथनी को लेकर गुस्सा था भारत की जनता न्यूज से ही जानकारी बटोरते है ! ऐसे में जब न्यूज वाले ही गलत जानकारी देते है तो क्या करेगी जनता ! ऐसा इस केस में हुआ ! ऐसे एक पोस्ट सोसल मिडिया पर वायरल हो रही थी जिसमे बताया गया की एनडीटीवी ने पहले अपने न्यूज जो की Jun 02 05:35 PM को लिखी जिसमे बताई जा रही थी दो बाते
१- गर्ववती हाथी ने खुद खाया पटाखे से लिपटा फल !
२- वो मल्लपुरम में भी थी !
लेकिन एनडीटीवी ने उस पेज को Jun 03 11:48 PM शीर्षक में बदलाव करके उसको
१- गर्ववती हाथी को खिलाया गया !
२- वो पलक्कड जिले में थी !
मैंने सोचा ये फेक है लेकिन जब मैंने अपने स्किल से जाँच की तो जो फोटो वायरल हो रही थी वो सही थी ! जिसकी वजह से भारत के लोगो को गलत जानकारी मिलती ! ऐसे ही बीजेपी संसद मेनका गाँधी को मिली जिसमे उनको पहले के कुछ केस भी याद आ गए होंगे जिसकी वजह से उन्हों ने लिखा की
“मल्लपुरम को विशेष रूप से जानवरों के संबंध में अपनी गहन आपराधिक गतिविधि के लिए जाना जाता है। एक भी शिकारी या वन्यजीव हत्यारे के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इसलिए वे ऐसा करते रहते हैं। मैं केवल सुझाव दे सकता हूं कि आप कॉल / ईमेल करें और कार्रवाई के लिए कहें !”
इसी का फायदा उठाते हुए मल्लापुरम के एक वकील जो की एक मुस्लिम बहुल इलाका है वहां धारा 153A और 120B के तहत FIR करदी गई की मेनका गाँधी द्वेषपूर्ण भाषण दे रही है !
सबूत के लिए यहाँ क्लिक करे
सबूत एनडीटीवी की न्यूज
➨ सवाल तो बनता है
१- जब एनडीटीवी जैसे महान न्यूज वाले जब गलत बताएँगे तो एफआईआर एनडीटीवी पर नहीं होती चाहिए !
२- जब एनडीटीवी गलत फैलाया गया तो एफआईआर सिर्फ संसद मेनका के ऊपर करना सही !
३- क्या मेनका गाँधी के ऊपर एफआईआर एक राजनीती के तहत हुआ !