Dr Swamy Issue a Notice To Indian Express For Propaganda
![]() |
Pakistani Columnist In INDIAN EXPRESS Khalid Ahmad |
➨ डॉक्टर स्वामी ने भेजी नोटिस इंडियन एक्सप्रेस के मुस्लिम प्रोपगंडा
दिनांक May 28 2020, को देश एक जाने माने नेता और हिन्दुव्त की ताकात ‘सुब्रमण्यम स्वामी’ जी ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को एक नोटिस भेजी ! ये नोटिस पांच लोगो और एजेंसी को भेजी गई !
१- पाकिस्तानी पत्रकार खालिद अहमद, स्तंभकार, इंडियन एक्सप्रेस और साथ में लेखक, पाकिस्तानी न्यूजवीक
२- चेयरमैन विवेक गोयेनका, संपादकीय निदेशक, दा इंडियन एक्सप्रेस (पिता)
३- कार्यकारी निदेशक अनंत गोयेनका, दा इंडियन एक्सप्रेस (बेटा)
४- मिस्टर राज कमल झा, संपादक, दा इंडियन एक्सप्रेस
५- कंपनी दा इंडियन एक्सप्रेस
इस नोटिस में बताया गया की इस पाकिस्तानी लेखक खालिद अहमद जो की पाकिस्तानी न्यूजवीक में भी काम करता है उसने एक आर्टिकल लिखा जिसका शीर्षक “भारत, पाकिस्तान, तुर्की धर्म में वापस जा रहे है ! एक बेहतर रास्ता है !” इसमे स्वामी जी ने दावा किया गया है की “इंडियन एक्सप्रेस उन पाकिस्तानी पत्रकारों को मोटी रकम दे रहा है जो भारत विरोधी प्रचार में सलग्न है !” स्वामी जी ने ये भी बताया “राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) को भी याचिका देंगे की इंडियन एक्सप्रेस के मामले में पाकिस्तानी पत्रकारों और उनके भुगतानो की जाँच करे !”
इस आर्टिकल में उसने स्वामी के बारे में पहले पाराग्राफ में लिखा की “स्वामी ने कहा मुस्लमान भारत में समान नागरिक नहीं है !” इस फर्जी खबर के जरिये एक कनाडियन आधारित टीवी में प्रकाशित की गई जिसका स्वामित्व एक पाकिस्तानी के पास है ! स्वामी जी ने आगे बताया की “पाकिस्तानी पत्रकारों के लगातार लेख प्रकाशित करने के लिए इंडियन एक्सप्रेस को दोषी ठहराया जो २००९ से ३५८ भारत विरोधी लेख इंडियन एक्सप्रेस में लिखे जा चुके है !”
स्वामी जी के वकील ने आगे बताया लिखा की
“यह प्रमाणित नहीं होने से कि यह स्पष्ट है कि कथित समाचार लेख न केवल झूठे हैं, बल्कि किसी भी सबूत से परे हैं, और यह एक अति दुर्भावनापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण इरादे से जारी किया गया है, जो मेरे ग्राहक की प्रतिष्ठा और सामान्य सद्भावना को नुकसान पहुंचा सकता है ! पाकिस्तान के एजेंडा को प्रकाशित करने के लिए पाकिस्तानी पत्रकारों को एक मंच देने (और पैसे देने के लिए) के लिए इंडियन एक्सप्रेस की आलोचना की, जो भारत में कई आतंकवादी हमलों की इंजीनियरिंग है ।“स्वामी जी ने कहा की
“अगर वह इंडियन एक्सप्रेस १५ दिनों के भीतर बिना शर्त माफ़ी नहीं माफ़ी नहीं मांगते और पाकिस्तानी लेखक द्वारा लिखे लेख वापस नहीं लेती है तो वह मानहानी के मामलो को आगे बढाएंगे ! इंडियन एक्सप्रेस को एक लेख लिखकर पाकिस्तानी पत्रकार को लेख वापस लेकर उसकी जानकारी देनी चाहिए ! इंडियन एक्सप्रेस को माफ़ी के साथ भारतीय सेना के फंड में कमसे कम १ लाख रुपये टोकन मनी के रूप में देना चाहिए !”
सबूत के लिए यहाँ क्लिक करे
Article Written By Pakistani Khalid Ahmad In Indian Express |
➨ बीबीसी ने मुस्लिम प्रोपगंडा किया और नोटिस
दिनांक 02 Jun 2020, के पहले डॉक्टर स्वामी ने वाएस टीवी के एक पत्रकार को इंटरव्यू दिया ! जिसमे डाक्टर स्वामी ने बोला की “हमारे संविधान (आर्टिकल १४) में मुसलमान हिंदुओं के बराबर नहीं हैं ।“ लेकिन बीबीसी न्यूज ने उसको कट करके चलाया और बताने की कोशिश की “डाक्टर स्वामी ने कहा की मुस्लमान हिंदू के बराबर नहीं है !” टीवी ने डाक्टर स्वामी और देश का नाम खराब करने की कोशिश फर्जी न्यूज चला के !
स्वामी जी ने बीबीसी न्यूज को लीगल नोटिस भेजी है और कहा की माफ़ी मागो ! जिसमे बीबीसी के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया ! इस मामले में, स्वामी ने पहले ही संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था । स्वामी ने हाल ही में कहा था कि वह ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) को इसी मामले में गलत जानकारी देने के लिए कानूनी नोटिस भी भेज रहे हैं ।
![]() |
Swami Notice To Pakistani Writter, Indian Express & Its Owner (Page 1,2) |
➨ पहले भी हिन्दुओ के खिलाफ लिखता रहा है बीबीसी निचे उदहारण दिया !
क्या इंडियन एक्सप्रेस (अन्य न्यूजचैनल) के पास नहीं है हिन्दुस्तानी पत्रकार क्यों पाकिस्तान पत्रकार को ही रखना है ! देश से गद्दारी नहीं कर रहे ये न्यूज चेनल वाले ! देश के खिलाफ प्रोपगंडा नहीं कर रहे !