How A Fake Journalist Promoting Fake News In Foreign Media Also
➨ कैसे फर्जी अफवाह फैलाया जा रहा
दिनांक 30 Mar 2020, दिल्ली में रहने वाली एक मुस्लिम पत्रकार जिसका नाम राणा अयूब है और इसने एक ट्वीट के जरिये देखे कैसे सरकारों को बदनाम करने की कोशिश करती है ! इसने ट्वीट में लिखा की
“तालाबंदी छोड़ने के लिए प्रवासी मजदूरो को दण्डित करना ! रोना आ रहा प्यारे देश !”
एक विदेशी इतिहासकार ‘विलियम दल्रेमपल’ ने भी एक मिलता जुतला ट्वीट किया की
“लाकडाउन छोड़ने के लोए मजदूरो को दण्डित करना !”
एक चर्चित पत्रकार अभिसार शर्मा जिसको अपने टीवी पर बहुत देखा होगा इन्हों ने भी अपने यूट्यूब चेनल पर भी ये ट्वीट और फोटो दिखाते हुए सरकार पर आवाज उठाई !
![]() |
Self Declare World Class Journalist Rana Ayyub Fake Tweet & SelfDeclare Foreign Historian William Dalrymple (Note : After Public Trolling Both Tweets Deleted Thatswhy showing Retry) |
सच्चाई : दिनांक 24 Mar 2020, ये फोटो कानपुर, उत्तर प्रदेश के चकेरी फ्लायोवर की है जिसमे कानपुर पुलिस द्वारा कानपुर की जनता को लाकडाउन का पालन ना करने की वजह से अपराधी को दंड दिया जा रहा था !
नोट : इन तीनो ने फसने के चक्कर में ट्वीट और यूट्यूब विडियो डिलीट कर दिया है ! इसकी एक रिपोर्ट भारत के एक बड़े न्यूज पेपर ने छापा है जिसका नाम है ‘इंडियाटाइम्स’ सबूत
Source : Wikipedia |
➨ कौन है ये राणा अयूब, विलियम दल्रेमपल और अभिसार शर्मा
1- राणा अयूब : ये अपने आपको भारतीय मुस्लिम पत्रकार और लेखक के रूप में बताती है ! ये विदेशी न्यूज चैनल और वेबसाइट के लिए लेख लिखती है ! कुछ न्यूज वेबसाइट के नाम है – वासिंगटन पोस्ट, टाइम, न्यू यार्कोर, न्यू योर्क टाइम्स, गार्डियन और फारेन पोलिसी ! ये एक प्रोपगंडा चलती है ये उन कुछ पत्रकार में से है देश की छवि वेदेशी अखबारों में अपने लेख के जरिये खराब करने में लगी रहती है ! इनकी ट्विट्टर आईडी
२- विलियम दल्रेमपल : ये जनाब अपने आपको इतिहासकार, काला इतिहासकार और फोटो खिचने वाला बताता है ! इसके बारे कुछ बताता हूँ की इसको कुछ विषय में ज्यादा दिलचस्बी है वो है भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, मुस्लिम, इसाई, इसाई और मुस्लिम संबंध ! ये पैदा हुआ ‘स्कॉटलैंड’ में और ये इसाई धर्म से है ! आज कल दिल्ली में रेह रहा ! इनकी ट्विट्टर आईडी
३- अभिसार शर्मा : ये आपको टीवी पर काम करते नजर आये होंगे जैसे बीबीसी, एनडीटीवी, आजतक, जीन्यूज और एबीपी न्यूज ! इनकी टांग एक जगह नहीं रूकती पता नहीं या तो ये बाहर कर रास्ता दिखा दिया जाता होगा न्यूज चैनल से ! २०१९ में भी फर्जी खबर फैलाते जनता द्वारा पकडे गए थे ! आप ऑनलाइन खुद देख सकते गूगल पर जाकर ! इनकी ट्विट्टर आईडी