UP ATS arrest a Muslim for spreading violence in Meerut and connection with PFI
![]() |
Merrut Violence Mufti Shahjad (Photo Credit : TimesNow) |
➨ कैसे और कहाँ से हुई गिरफ़्तारी
दिनांक 07 Jun 2020, नोएडा पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को खबर मिलते ही नेकपुर, मुरादनगर उसके घर से ‘मुफ्ती शहजाद’ को गिरफ्तार कर लिया गया जोकि पीएफआई का भी मेंबर है ! पीएफआई केरला का एक एनजीओ है इसके हाथ दिल्ली दंगो में भी शामिल थे उसकी चारशीट कोर्ट में दाखिल की गई है ! ये शहजाद जब से मेरठ पुलिस में FIR लिखी गई थी तब से छुपे छुपे घूम रहा था ! शहजाद अपने घर के पास मौलवी का भी काम करता था कुछ महीनो तक ! सबूत
दिनांक 03 Feb 2020 को उत्तर प्रदेश पुलिस ने 108 पीएफआई के कार्यकता को महज चार दिनों में गिरफ्तार किया था जो मेरठ और लखनऊ हिंसा में शामिल थे ! यूपी पुलिस के अधिकारी ने बताया की 14 कार्यकर्ता लखनऊ से, 21 मेरठ से, 20 वाराणसी से, 16 बहराइच से, 3 सीतापुर से, 9 गाजिआबाद से, 6 मुज्जफरनगर से, 7 शामली से, 4 बिजनौर से, 5 कानपुर से, और एक एक एक गोंडा, हापुर और जौनपुर से ! यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य पुलिस को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पीएफआई के वित्तीय लेनदेन के बारे में कोई जानकारी है, उन्होंने कहा, "हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि वे ईडी और अन्य एजेंसियों के साथ लगातार बातचीत कर रहे थे लेकिन आगे कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। सबूत
![]() |
Meerut Violence Tabrej Ansari (Photo Credit : NewsX) |
➨ कौन है ये मुस्लिम युवक
दिनांक 20 Dec 2019, को मेरठ में मुसलमानों द्वारा हिंसा फैलाई गई ! मुसलमानों ने सिर्फ सीएए के विरोध के नाम पर फैलाई गई हिंसा में कई पुलिसवाले मारे गए और कई घायल हुए ! शहरकाजी ने पुलिस को अस्वाशन दिया की हिंसा नहीं होगी लेकिन हिंसा हुई कई लोग मारे गए साथ में पुलिस वाले भी ! उसी में दो आरोपी शहजाद और परवेज थे जो मुसलमानों को भड़काकर हिंसा कराने के लिए उकसा रहे थे ! इसने और इसके कुछ साथी ने मेरठ के शास्त्रीनगर में ‘पीएफआई’ का एक कार्यालय भी खोला था एक किराये के घर में ! इनके कार्यालय से भडकाऊ सन्देश देने वाले पोस्टर और बैनर मिले थे ! शहजाद का दोस्त परवेज पुलिस के ख़ुफ़िया तंत्र के जरिये परवेज को पकड़ लिया था ! इनके दफ्तर से पाए गए कुछ पोस्टर में लिखा था की “बेखोफ जियो, बाइज्जत जियो” ! सबूत
![]() |
Press Conference By Communists & Anti Socialist (Photo Credit : The Hindu) |
➨ मुस्लिम को पीड़ित साबित करने में तुले कौन
दिनांक 25 Dec 2020 को स्वघोषित गेंग फिर से मुस्लिम द्वारा किये गए मेरठ में दंगे में मुस्लिम को ही पीड़ित बताने में तुली और पुलिस को गलत साबित करने तुली ! दिल्ली में कुछ स्वघोषित पत्रकार का एक दल जिसका नाम सुनते ही आप खुद समझ जायेंगे और ये किसको न्यूज साझा करेंगे इसको भी देखिये ! इन सबको दिल्ली में हुए दंगे के आरोपी सब बेगुनाह लगते और उनको फसाया जा रहा लेकिन दिल्ली को छोड मेरठ को लेके बहुत चिंता सता रही है ! नाम निचे दिए है
१- योगेन्द्र यादव (पूर्व आप पार्टी और स्वराज के नाम एक कीड़ा पैदा कर चूका आप पार्टी के नाम पर अब दूसरा स्वराज के नाम पर वामपंथी और कांग्रेस का भी पत्रकार बनता जा रहा) ट्विट्टर अकाउंट
२- कविता कृष्णन (वामपंथी पार्टी) ट्विट्टर अकाउंट
३- रियाद आजम (‘यूनिटेड एगेंस्ट हेट्स जिसका ट्विट्टर अकाउंट नफरत फ़ैलाने के चक्कर में बंद कर दिया गया ) ट्विट्टर अकाउंट
४- स्वर भास्कर (वही हीरोईन और स्व घोषित पत्रकार है जो शाहीन बाघ में एंटी सीएए और एंटी एनआरसी के मुस्लिम मंच पर पहुच गयी थी) ट्विट्टर अकाउंट
५- जीसन अयूब (वही साधारण अभिनेता और आज कल स्व घोषित पत्रकार है जो इनके ट्विट्टर अकाउंट को पड़े खुद समझ आ जायेगा ये भी एक एंटी हिंदू और एक तरफ़ा बात करने वाले ! हाँ एक चीज स्वरा भास्कर और जीसन अयूब ने एक साथ काम किया है) ट्विट्टर अकाउंट
६- प्रियंका गाँधी (इनके बारे में बोलना मतलब अपने खिलाफ केस करना वो भी २०० ! लेकिन ये वाड्रा मेरठ में जाके उन्ही मुस्लिम लोगो से मिलती जिन्हों ने मेरठ में दंगे फैलाये और उनके इमानदार घोषित करने में तुली है और यूपी पुलिस की करवाई को गलत बताने में तुली है और साथ में विक्टिम कार्ड खेल रही जिससे ये मस्लिम परिवार हमेशा इनको वोट देता रहे ! यूपी पुलिस को सिर्फ यूपी पुलिस को जो दंगे को शांत करने के लिए कानून का पालन करा रही थी उनको पुलिस की ज्यादती साबित करने में तुली ! ये दोनों भाई बहन दंगे वाली जगह में मुस्लिम परिवार से मिलने क्यों जाते है ! मुज़फ्फर्नगर में मौलाना आजाद राजा भी सामिल है ! न्यूज सबूत
![]() |
Priyanka Gandhi Meeting With Anti CAA Violence Creator As a Victims (Photo Credit : PTI) |
![]() |
Meerut Violence Creator Photos Released By Merrut Police |