Congress Alliance NCP Slapped back Congress on national security.
![]() |
Rahul Gandhi Tweet Blast (Photo Credit : Cartoonist @manjul) |
➨ कांग्रेस का हमला मोदी पर या सेना पर चाइना और भारत की लड़ाई में
केस १: राहुल गाँधी का ट्वीट्स
दिनांक 21 Jun 2020 : नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं। Click Here
दिनांक 22 Jun 2020 : चीन ने हमारे सैनिक को मार डाला ! चीन ने हमारी जमीन ली ! फिर, चीन इस संघर्ष के दौरान श्री मोदी की प्रशंसा क्यों कर रहा है ? Click Here
दिनांक 23 Jun 2020 : चीनी आक्रामक के खिलाफ हम एकजुट खड़े है ! क्या भारतीय जमीन पर चीन ने कब्ज़ा किया है ? Click Here
दिनांक 23 Jun 2020 : चीन ने हमारी जमीन ली ! भारत इसे वापस लाने के लिए बातचीत कर रहा है ! चीन का कहना है की यह भारतीय भूमि नहीं है ! पीएम ने सर्ज्वानिक रूप से चीन के दावे का समर्थन किया है ! पीएम चीन का समर्थन क्यों कर रहे है बल्कि भारत और हमारी सेना को नहीं ? Click Here
दिनांक 28 Jun 2020 : कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात ? Click Here
केस २: प्रियंका गाँधी का ट्वीट्स
दिनांक 26 Jun 2020 : हमारी फ़ौज के बहादुर सैनिक देश की अखंडता व देश की रक्षा के लिए शहीद हुए ! उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देना है ! देश का एक इंच भी जमीन नहीं जाने देंगे ! देश सच जानना चाहता है ! Click Here
Rahul Twitter Gandhi & Priyanka Twitter Gandhi (Photo Credit : Twitter) |
➨ कांग्रेस के नेता और साथी का पार्टी पर हमला
केस १: कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता संजय झा
दिनांक 24 Jun 2020 : मेरा कहना- मेरे कांग्रेस के कई साथियों की सबसे बड़ी गलती यह है की हम 2024 में सत्ता विरोधी लहर पर जीत हासिल करेंगे ! रहने भी दो ! मोदी और भाजपा कड़ी मेहनत करते है! उन्हें हारने से नफरत है ! “क्यों कांग्रेस ने मिस्टर मोदी को चुनौती नहीं दे पाई अभी तक !” Click Here
केस २: कांग्रेस के साथी शरद पवार का राहुल पर हमला
दिनांक 27 Jun 2020 : रास्ट्रीय सुरक्षा के मामलो का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और यह भी नहीं जोड़ा जाना चाहिए की चीन ने 45000 वर्ग किलोमीटर भारतीय भूमि पर कब्ज़ा कर लिया, 1962 के युद्ध में !
लदाख में गल्वान घाटी की घटना को तुरंत रक्षा मंत्री की विफलता के रूप में नहीं देखा जा सकता है क्युकी गश्त के दौरान भारतीय सैनिक सतर्क थे !
सम्पूर्ण प्रकरण प्रकृति में ‘संवेदनसील’ है ! यह चीन था जिसने गल्वान घाटी में उत्तेजक नाटक खेला था ! १५ जून को रात को पूर्वी लदाख में अपने चीनी समकक्ष के साथ हुई हिंसक झड़प में बीस भारतीय सैनिक शहीद हुए ! भारत संचार उदेश्यो के लिए अपनी सीमा के भीतर गल्वान घाटी में एक सड़क का निर्माण कर रहा था !
जो हुआ वह (चीनी सैनिको ने) हमारी सड़क पर अतिक्रमण करने की कोशिश की और उनगे शारीरिक रूप से धकेल दिया गया ! यह किसी की विफलता नहीं थी ! यही आपके पास गश्त के दौरान कोई (आपके छेत्र के भीतर) आता है, तो वे किसी भी समय आ सकते है ! हम तुरंत यह नहीं कह सकते की यह दिल्ली में बैठे रक्षा मंत्री की विफलता है !
दोनों देशो के बीच १९६२ के युद्ध के बीच चीन ने 45000 वर्ग किलोमीटर भूमि पर कब्ज़ा कर लिया ! लेकिन जब मै आरोप लगाता हूँ तो मुझे यह भी देखना चाहिए की जब मै वहां (सत्ता में) थे तब क्या हुआ था ! Click Here
![]() |
Start Free Tibet Movement Hashtag #FreeTibet |
➨ सवाल भी बनते है भारत की जनता का
सवाल १: राहुल और प्रियंका गाँधी राजनीती नहीं कर रहे तो क्यों कांग्रेस के साथी शरद पवार ने राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी पर हमला किया ?
सवाल २: कांग्रेसी नेता और प्रवक्ता ने ही कांग्रेस की सच्चाई की पोल खोल दी क्यों ?
सवाल ३: कांग्रेस को ना सरकार पर भरोसा ना सेना पर ना अपनी साथी पार्टी पर और ना अपने कार्यकर्ता पर क्यों ?
सवाल ४: क्या कांग्रेस आठ दस लोगो की निजी कंपनी बन गई है ? जो इनके खिलाफ बोलेगा वो कांग्रेस में बाहर का रास्ता देखेगा !
सवाल ५: क्या ये परिवार भारत को अपनी जागीर समझ बैठा है ? जो ट्विट्टर पर सवाल छोड निकल लेते और जनता के सवाल का जवाब देना उचित नहीं समझते क्यों ?
सवाल ६: हालिया में पड़के गए ‘राजीव गाँधी फाउंडेशन’ में चीन द्वारा पैसा पर कोई जवाब नहीं दिया किसी भी बड़े नेता ना क्यों ? ऐसे कांग्रेसी नेताओ को अपने अपने एरिया में उनसे करे सवाल ?