NIA Files Charge sheet against ISIS Connection, See Names
![]() |
NIA Files Chargesheet Against ISIS Connection & Fake Simcards (Photo Credit : TimesOfIndia) |
➨ NIA ने कोर्ट में ISIS कनेक्सन और फर्जी सिम मामले में चार्जशीट दाखिल
दिनांक 23 Jun 2020 को भारत की ‘राष्ट्रीय जाँच एजेंसी’ द्वारा आतंकवादी संघठन ‘आईएसआईएस’ के कनेक्सन और फर्जी सिम मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है जिसमे 12 आरोपी है ! इन लोगो ने फर्जी सिम के जरिये ‘आईएसआईएस’ के आतंकवादी द्वारा इस्तेमाल किये गए थे ! इनके ऊपर आईपीसी की धारा, गैरकानूनी गरिविधियाँ अधिनियम और शास्त्र अधिनियक के तहत करवाई की गई !
एजेंसी ने जाँच में दौरान खुलासा किया की ‘Feb 2019 को पुझल के एक हिंदू नेता की हत्या से संबधित एक मामला में एक प्रमुख साजिशकर्ता और आईएसआईएस आतंकवादी ‘खाजा मोहिद्दीन’ को जमानत पर रिहा करने के बाद, उसने एक एक साथ साजिश रची और भारत में ‘आईएसआईएस’ की गतिविधियां को आगे बढाने के इरादे से इसमे ‘लियाकत अली’ भी सामिल था ! ‘Dec 2019’ को चिन्नई में आरोपी पचेयाप्पन और राजेश द्वारा सिम कार्डो की धोखाधड़ी की साथ सलेम और अब्दुल सामिल थे !
2019 में आतंकी संघठन से जुड़े होने के संबंध में १४ लोगो को गिरफ्तार किया था और साथ में 9 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड, 07 मेमोरी कार्ड, 03 लेपटोप, 05 हार्डडिस्क, 06 पेनड्राइव और 02 टेबलेट साथ में कुछ सीडी और डीवीडी के अलावा देश विरोधी घटिया धार्मिक सामग्री ! जिसमे १२ लोग के नाम और उम्र कुछ इसप्रकार है !
१- महबूब पास्ता, 48, बेंगलुरु
२- खाजा मोहिदीन, 52, कद्ध्लोरे – तमिलनाडु
३- हुसैन शरीफ, 33, बेंगलुरु
४- एजाज़ पाषा, 46, अब्दुल साथर, बंगलुरु
५- मोहम्मद ज़ैद, 24, बेंगलुरु
६- इमरान खान, 32, बेंगलुरु
७- मोहम्मद हनीफ खान, 29, बेंगलुरु
८- लियाकत अली, 29, सलेम
९- अब्दुल रहमान, 44, सलेम
१०- अन्बरासना ती, 27, सलेम
११- ए राजेश, 34, चिन्नई
१२- पचैयाप्पन, 37, कांचीपुरम- तमिल नाडू
![]() |
NIA Files Chargesheet Against ISIS Connection & Fake Sims (Photo Credit : https://twitter.com/NIA_India/status/1275443089608331265/photo/1) |
![]() |
Terrorist Khairi Sadullah (Photo Credit : BBC) |
➨ ब्रिटेन ने आतंकी हमला करने पर एक मुस्लिम गिरफ्तार
दिनांक 20 Jun 2020 को इंगलैंड के ‘रीडिंग शहर’ में एक पार्क में हुआ आतंकी हमले में तीन लोग मारे गए ! तीन लोगो की मौत हुई उसमे से एक अमेरिकी नागरिक और लोकप्रिय शिक्षक थी ! अमेरिकी नागरिक की उम्र 39 साल जो वहां की फार्मास्युतीकल कंपनी में काम करता था ! दूसरा ‘जेम्स फलोंग’ जो वोकिंधन का नागरिक था जो लोकप्रिय शिक्षक था जिसमे उम्र 36 साल थी !
दिनांक 22 Jun 2020 को आतंकी कानून के तहत एक 25 साल का लीबियाई मूल का ‘खैरी सादुल्लाह’ को गिरफ्तार किया गया था जो 2019 के मध्य में ब्रिटिश ख़ुफ़िया विभाग के रेडार पर था लेकिन तत्काल खतरे की पहचान नहीं होने के वजह से केस को बंद कर दिया गया ! अधिकारी ने बताया उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी !
➨ हिंदुस्तान के लोगो को खुद से सवाल करना होगा
सवाल १: ये हर जगह गलत कामो में पकडे जाने वाले लोगो एक धर्म के क्यों निकलते है ??
सवाल २: कुछ लोग पूछते है सारे गलत काम मुस्लिम करते भारत के विषय में ?? अरे भाई ब्रिटेन से लेकर भारत तक हर जगह कोई आतंकी हमला होता कौन होता है उसमे ??
सवाल ३: क्या हिंदुस्तान के कुछ लोगो का इनको इग्नोर करना आगे चलके खुद को भारी ना पड़ जाये ??
सवाल ४: एक मै गलत हो सकता लेकिन क्या इस मुद्दे पर पूरी दुनिया तो गलत नहीं हो सकती ??
सवाल ५: सोचना होगा मरकज, मुस्लिम संघठन और कुछ पार्टी इनके बचाओ में क्यों उतर आती है ??