<b>केंद्र सरकार के पांच फैसले : हवाईअड्डा, स्पेस, पशुपालन, छोटे कारोबारी, बैंक - जरुर पढ़े</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Jun 25, 2020

केंद्र सरकार के पांच फैसले : हवाईअड्डा, स्पेस, पशुपालन, छोटे कारोबारी, बैंक - जरुर पढ़े

UP Now have 4 International Airport


 केंद्र सरकार के पांच अहम फैसले में एक कुशीनगर
दिनांक 25 Jun 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने कई फैसले पर मोहर लगा दी ! ये फैसले भारत की अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने के लिए उठाये कई प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गई है ! प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में कहा ‘ये सभी फैसले एतेहासिक है और इससे करोडो भारतीय को को फ़ायदा मिलेगा !’


Kushinagar International Airport Works in Progress
Kushinagar International Airport Works in Progress
(Photo Credit : @vimleshNigam)


निर्णय १ : कुशीनगर को अंतररास्ट्रीय हवाईअड्डा घोषित !
कैबिनेट ने उत्तरप्रदेश के मौजूदा कुशीनगर हवाईअड्डा को अंतररास्ट्रीय हवाईअड्डा घोषित कर दिया ! उस शहर के आस पास के लोगो की जिंदगी पर असर डालेगा साथ ही लोगो की कमाई के जरिये खोलेगा (जैसे वहां के आस पास टेक्सी, दुकाने, एजेंसी) और उसके आस पास के शेहरो टूरिस्ट सीधे आ सकेंगे ! जैसा की कई न्यूज में सुनने में आ रहा की इसपर पहले से काम चल रहा था एक स्ट्रिप भी तैयार हो चुकी है ! असल में बोद्ध धर्म के विदेशो में रहने वाले अनुयाइयों को जापान, वयात्नाम, थाईलेंड जैसे देशो से आने में आसानी होगी जिनकी पहले या तो दिल्ली या लखनऊ आना पड़ता था ! इसके पहले ‘जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे२०१८ को भी केंद्र सरकार ने यूपी सरकार को इजाजत दे दी थी जो २०२३ या २०२४ तक पूरा बनके तैयार हो जायेगा ! इसके पहले तीन और है जिसके नाम कुछ इसप्रकार है
१- चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डा, लखनऊ
२- लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डा, बनारस
३- जेवर हवाईअड्डा, नोइडा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ट्वीट
“उत्तरप्रदेश, पर्यटन और भगवान बुद्ध के नेक विचारों से प्रेरित लोगो के लिए बड़ी खुशखबरी ! कुशीनगर हवाई अड्डा अब एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा। अधिक पर्यटकों और तीर्थयात्रियों का मतलब स्थानीय आबादी के लिए बेहतर अवसर भी होगा ।“ 
उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगीनाथ जी का ट्वीट
“विश्व भर में रह रहे भगवान बुद्ध के अनुयायियों और उत्तर प्रदेश की ओर से आदरणीय PM श्री @narendramodi जी का हृदय से आभार। महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के हवाई-अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने का आपका निर्णय पूर्वांचल में विकास के नए द्वार खोलेगा ।
भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों को "बौद्ध सर्किट" के माध्यम से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। अब कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को भगवान बुद्ध से जुड़े इन स्थलों तक पहुंचने में सुविधा होगी तथा प्रदेश में विकास और प्रगति के नए अवसर खुलेंगे ।“ 


First Private Aerospace Company Bellatrick Aerospace
First Private Aerospace Company Bellatrick Aerospace

निर्णय २ : अंतरिक्ष में निजी कंपनी को बढावा
भारत की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब निजी कंपनी और छात्रों के लिए अतरिक्ष क्षेत्र को खोलने का फैसला लिया है ! अब भारत के छात्रों और निजी कंपनी भी अपने अपने सेटेलाइट, रोकेट्स, इत्यादी बना सकेंगे ! इसके पहले अमेरिका ने अपने निजी क्षेत्र की कंपनी को खोला था जो की सफल भी रहा ! उसमे एक निजी कंपनी बहुत आगे भी जा चुकी है उसका नाम ‘स्पेस एक्स’ है ! इस फासले से इसरो के ऊपर से दबाव कम होगा और भारत और मजबूत होगा अंतरीक्ष मिसन में
भारत सरकार ने पहले ही ‘भारतीय रास्ट्रीय अंतरीक्ष सर्वधन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) नाम से एक नई पहल शुरू कर चुकी है जो भारतीय कंपनी को इसरो में विस्तारित करने के लिए निजी कंपनी के लिए एक राष्ट्रीय मैदान प्रदान करेगा ! इससे ना केवल इस क्षेत्र में तेजी आएगी बल्कि भारत उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक महत्पूर्ण खिलाड़ी बन सकेगा !



Uttarpradesh Cm Yoginath In Animal Husbandry
Uttarpradesh Cm Yoginath In Animal Husbandry
(Photo Credit : JagranNews)

निर्णय ३ : सरकार द्वारा पशुपालन को बढावा
केंद्र की मोदी सरकार ने केबिनेट की बैठक में एक और महत्पूर्ण कदम उठाया जो भारत के इतिहास से जुड़ा है ! भारत के तिहास में भी पशुपालन को बहुत महत्व दिया गया था जिसमे सर्वश्रेठ गाय माता को मना गया है ! आर्थिक मामलो की मंत्रिमंडल समीति ने 15000 करोड रुपये के ‘पशुपालन बुनियादी दांचा विकाश फंड (AHIDF) की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी है ! यह किसानो की कमाई में बढावा देगा जो डेरी उत्पादों को भी प्रोत्साहन मिलेगा ! 

प्रधानमंत्री का ट्वीट 
“पशुपालन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड की स्थापना क्षेत्र के लिए अच्छी तरह से उभरती है। यह हमारे मेहनती किसानों की आय को बढ़ावा देगा। निवेश और क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से डेयरियों में एक प्रोत्साहन मिलेगा।“


Support To MSME
Govt Support To MSME
(Photo Credit : BusinessWorld)


निर्णय ४ : छोटे कारोबारियों के लिए छुट
केंद्र सरकार ने छोटे व्यापारियों की मदद के लिए एक कदम उठाया है जिसमे उनको उनके ब्याज में २% अतरिक्त छुट देने का फैसला लिया है ! तालाबंदी में छोटे कारोबारी को अच्छा खासा नुक्सान उठाना पड़ा है जिसको देखते हुए सरकार ने ऐसे कारोबारियों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘शिशु मुद्रा लोन’ धारकों को ब्याज में दो फीसदी अतरिक्त छुट देने का फैसला लिया है ! इससे लाखो व्यापारियों को थोड़ी सहूलियत मिलेगी !

प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट
“एक जीवंत एक जीवंत MSME क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध! कैबिनेट ने प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत शिशु ऋण खातों के लिए एक ब्याज अधीनता योजना को मंजूरी दी। यह योजना छोटे व्यवसायों को बहुमूल्य सहायता और स्थिरता प्रदान करेगी ।“


Cooperative Bank Now Comes Under RBI
Now Co-operative Bank Comes Under RBI
(Photo Credit : MNS)

निर्णय ५ : राज्य को-ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई की निगरानी
केंद्र सरकार ने हाली में कुछ ‘को-ऑपरेटिव बैंको’ में घोटाले की वजह से ये फैसला लिया है की अब देश की सभी सहकारी बैंक पर आरबीआई की निगरानी में रखने का फैसला किया है ! देश में 1540 से ज्यादा सहकारी बेंक (जिसमे शहरी को-ऑपरेटिव बैंक और मल्टी स्टेट सीओ-ऑपरेटिव बेंक सामिल) है जिससे आठ करोड से ज्यादा लोगो का इन बेंको पर भरोषा बढेगा और सभी आशंकाए खत्म होगी !




Post Top Ad

Your Ad Spot