Lord Nageshwar Found In Sand Near Nellore, Andhra Pradesh
![]() |
Lord Shiv Temple From Penna River, Nellore (Photo Credit : Twitter) |
➨ कहाँ और कैसे निकला ये मंदिर
दिनांक 16 Jun 2020 को पेरुमलापादु गांव के पास पेन्ना नदी, नेल्लोर जिले में रेत की खुदाई का काम करते समय ये प्राचीन मंदिर का पता चला ! एक स्थानीय ने बताया की
“प्राचीन मंदिर कुछ ३ पीढियों पहले से ही प्रासिद्ध था ! कुछ ग्रामीणों ने मंदिर का पता लगाने की पहल की जिसमे शिखर की खोज में उन्हें एक दिन लगा !"पुरात्तव विभाग ने बताया की
“पेन्ना नदी अपना रास्ता बदलती रहती है जो सकता कभी पानी के अंदर भी डूब गया हो और फिर रेत से ढक गया हो ! ये मंदिर १८५० में आई बाढ़ में डूब गया होगा और रेत के निचे दब गया होगा !”पुरे देश में इसको लेकर उत्साह बना हुआ है !
सबूत : भगवान शिव का प्राचीन मंदिर
![]() |
Lord Shiv Temple Photo 2 (Photo Credit : ANI) |
➨ भगवान शिव का मंदिर के बारे में
स्थानीय लोगो और एक बुजुर्ग ने बताया
"ये मंदिर 200 साल पुराना है जो 80 साल पहले रेत में दब गया था ! उस समय ये मंदिर काफी प्रसिद्द था ! फिर एक दिन गैलिपाला सुदर्शन ने इस मंदिर को बाहर लाने की पहल की जिसका गर्भगृह अधिक गहरा है ! जिस एरिया में यह पाया जाता है उसका नाम “मुख मंतपम” है ! अब इस मंदिर का पुनःनिर्माण की योजना बना रहे है ! हमें भगवान शिव की मूर्ति की स्थिति की जाँच करनी होगी जिसमे बड़े और पुरोहितो से सलाह लेंगे !"
![]() |
Lord Shiva Temple Photo 3 (Photo Credit : The Hindu) |
नोट : पहले भी मंदिर और भगवान शिव का शिवलिंग निकल रहे
१- इसी महीने की १३ तारिक को भगवान कृष्णा का मंदिर का डोम ओडिसा में बाहर निकला ! अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
२- पिछले महीने की २८ तारिक को वियतनाम में भगवान शिवलिंग की खोज हुई थी ! अधिक जानकारी के लिए