Modi Govt Caught 2 pakistani High Commissioner to work against india
➨ पूरा मामला क्या है पाकिस्तानी दूतावास एक आईएसआई एगेंट
दिनांक 01 Jun 2020, आज भारत में पाकिस्तान के उचायुक्त में दो पाकिस्तानी अधिकारी और एक ड्राइवर को रंगे हाथ पकड़ा गया ! मोदी सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा 48 घंटे के अंदर देश छोड दो संधि के तहत ! मोदी सरकार ने उनको 'परसोना-नॉन-ग्राता' घोषित कर दिया है ! भारत की 'मिलिट्री ख़ुफ़िया यूनिट' को कुछ हफ्ते पहले गोपनीय सुचना मिली थी की पाकिस्तान उचायुक्त के साथ काम कर रहे 'आबिद हुसैन' और 'ताहिर खान' गोपनीय सुचना जुटाने के लिए भारतीय सेना के जवानों को निशाना बना रहे है ! दोनों भारतीय सेना से जुड़े लोगो को निशाना बनाते और उनसे दोस्ती करते और खुद को एक भारतीय के रूप में पेश करते ! 'मिलिट्री यूनिट' ने उनपर निगरानी रखना शुरू कर दिया ! मिलिट्री को पता चला ये भारत सेना के सीमा क्षेत्रों पर सेना की तैनाती के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे थे ! ये सब जानने के बाद भारत की 'मिलिट्री यूनिट' ने एक जाल बिछाया उन दोनों को दिल्ली के 'करोल बाग' के पास 'आर्यसमाज रोड' पर बुलाया ! उसके जैसे ही पाकिस्तानी उचायुक्त के दोनों अधिकारी पाकिस्तान द्वारा अधिकारिक गाड़ी से निचे उतरे उनको पकड़ लिया ! जब अधिकारियो ने उनसे उनकी पहचान के बारे में पूछा तो झूट बोले की 'गीता कॉलोनी का निवासी हूँ और उसका नाम नासिर गौतम है !' उन्हों ने आधारकार्ड दिखाया और भारतीय अधिकारियो ने जैसे ही उनकी असली पहचान पूछी तो उन दोनों ने कबूल किया की 'दोनों पाकिस्तान के नागरिक है और दिल्ली में उचायुक्त में तैनात है !' और अपने आपको अमृतसर के व्यापारी बता रहे थे ! पुलिस ने इनके पास दो आईफोन और १५००० रु बरामद किये ! ये जासूस हिंदुस्तान में जानकारी देने के लिए २५००० रु वो भी पे-टियम से भी देते है और आईफोन देते थे ! भारतीय मिलिर्टी की पूछतच्छ में पता चला की ये दोनों ने कबूला की "वे पाकिस्तानी ख़ुफ़िया इकाई आईएसआई के संपर्क में थे और भारत में इनके इशारे पर काम कर रहे थे !" इनके पास के सारे दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है और बारीकी से जाँच चल रही है ! एक मजबूरी राजदूतो की संधि के चक्कर में भारत को इन तीनो पाकिस्तानी एजेंट को पाकिस्तान को सोपना होगा ! ये लोग पता करना चाहते थे भारत कौन सा एक्शन ले रहा कैसे और कहाँ कहाँ सेना के हथियार और हार्डवेयर्स की आवाजाही हो रही ! रेलवे के जरिये कितनी और कैसे कहाँ से सेना हथियार तैनात कर रही !
नोट : कुछ महीने पहले दिल्ली दंगे में आपने कई टीवी चैनल पर आर्मी के पूर्व सदस्य द्वारा कहते सुना होगा की दिल्ली दंगो में पाकिस्तान का हाथ है ! आज वही हाथ पड़के गए मोदी सरकार चुप रहकर पूरी गिरोह पर शांत रहकर नजर रखरही थी ! कुछ लोगो ने सवाल भी उठाये थे ! मोदी सरकार दिल्ली दंगो पर शांत को है अब समझ में आया शांत क्यों थी सरकार ! देश में देशद्रोहियों के सारे नेटवर्क तोड़ने में एक कदम ! देश में देशद्रोहियों के सारे नेटवर्क तोड़ने में एक कदम ! सरकार उन सबपर नजर बनाये हुए थी जो देश में गलत काम कर रहे थे ! एक कदम तो सफल रहा ! सरकार का साथ देते रहे आगे आगे और भी देखो कितने पकडे जायेंगे !
Pakistan Embassy Car (Photo : India) |
इन दोनों के नाम है ताहिर खान और आबिद हुसैन ! आबिद हुसैन की उम्र ४२ साल की है ! आबिद हुसैन पाकिस्तान उचायुक्त में व्यापार विभाग में एक सहायक के रूप में काम करता है और एक पाकिस्तानी जासूस है ऊपर से पाकिस्तान के पंजाब में शेखपुरा का रहने वाला है ! ये दोनों पिछले दो वर्ष से भारत में है ! वही ताहिर खान की उम्र ४४ साल है ! ताहिर खान ने कहा की वह इस्लामाबाद का निवासी है ! तीसरा एक ड्राइवर के रूप में इसके साथ काम कर रहा था जिसका नाम 'जावेद हुसैन' और जिसकी उम्र ३६ साल है ! जावेद पाकिस्तान में भक्कर का रहने वाला है ! ये दोनों पाकिस्तान उचायुक्त में एक अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे ! एक करीब चार सालो से यहाँ और दूसरा करीब दो सालो से यहाँ काम कर रहा था !
➨ पहले भी पुरे विश्व में पाकिस्तानी एगेंट पकडे गए
१. दिनांक May 07 2020, एक पाकिस्तानी एजेंट 'वकार अहमद' जो BS-2 का अधिकारी था उसने उक्रेन में एक स्थानीय महिला के साथ योन उत्पीडन के आरोप में देश से बाहर कर दिया गया ! एक एहले सचिव के रूप में काम कर रहे थे ! सबूत क्लिक करे
२- दिनांक 01 Oct 2019, एक पाकिस्तान अधिकारी जो २००२ के एक विवाद जिसमे उसने एक महिला के साथ 'लव-इन पार्टनर द्वारा घरेलु हिंसा का आरोप तये हो गया ! सबूत क्लिक करे
३- दिनांक 10 Feb 2020, तीन पाकिस्तानी एजेंट्स पकडे गए नेपाल की पुलिस ने उन्हें नकली भारतीय रूपया जिसकी कीमत थी ८० लाख को रंगे हाथ पकड़ा ! जिसका नाम है 'नासिर उद्दीन', 'महोम्मद अख्तर' और 'नदिया अंबर' ! जिसमे एक नेपाल के पूर्व मंत्री सलीम मिया अंसारी का लड़का 'योनस अंसारी' भी सामिल था ! सबूत क्लिक करे
४- दिनांक 27 Apr 2019, अमेरिका ने पाकिस्तान के लोगो को वीसा देने पर प्रतिबंद लगा दिया था क्युकी पाकिस्तानी राजदूतो द्वारा अमेरिका में आन्दोलन को भडकाया जा रहा था ! सबूत क्लिक करे
सबूत क्लिक करे