Actor Sushant Singh Rajput Suicide Or Muderer In Bollywood
Actor Sushant Singh Rajput (Bihar, Patna) (Photo Credit : IndiaTv) |
➨ अभिनेता का पूरा किस्सा
दिनांक 09 Jun 2020 : औपचारिक प्रबंधक दिशा सालियन ने मालद की एक बिल्डिंग की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या करली थी !
दिनांक 14 Jun 2020 : अभिनेता सुशांत सिंह ने दिन 10 बजे से 01 बजे के बीच में संदिग्ध मौत होने बाद अपने आवास (बांद्रा में) पर मृत पये गए ! उनके साथ दो रसोइया, एक हेल्पर और एक प्रबंधक के साथ रह रहे थे ! उनके रसोइया ने सुबह १० बजे उठने के बाद उनको एक ग्लास जूस पीने के बाद अपने बेडरूम में गए ! जब उनकी बहन और चारो नौकर उनतक नहीं पहुच पये तो एक चाभी बनाने वाले को बुलाया और दरवाजा खुलवाया तो फंदे पर लटके हुए थे ! पुलिस के अनुसार वहां कोई सुसाइड नोट नहीं था !
दिनांक 16 Jun 2020 : सुशांत सिंह राजपूत की भाभी ‘सुधा सिंह’ की भी म्रत्यु हो गई क्युकी जब से सुशांत की मरने की खबर मिली दो खाना नहीं खाया और बेहोश गो गई थी और उसके मुंबई में जैसे ही अंतिम संस्कार पूरा हुआ पटना में भाभी ने भी आखरी सांस ली !
![]() |
Support Real Actors Not Family (Photo Credit : Memes Industry) |
➨ फिल्म जगत का काला सहस्य
१- अभिनेत्री कंगना रानौत
दिनांक 15 Jun 2020, ‘कंगना रानौत’ की टीम के अकाउंट से एक विडियो और कुछ शब्द लिखे की
“कंगना रानौत ने उद्योग द्वारा प्रचार प्रसार को उजागर किया है ! सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत और कथा को छुपाने के लिए कैसे उनके कार्यों को सुशांत को किनारे पर धकेल दिया गया है ! जब प्रतिभाओ को सयम बरतने के लिए व्यक्तिगत मुद्दे मीडिया के साथ करना पड़ता है जो प्रतिभाओ को उनका हक देना क्यों महत्पूर्ण है !”कंगना ने विडियो में कहा की
“फिल्म उद्योग के एक भाग के रूप में स्वीकार नहीं किए जाने पर कई साक्षात्कारों में अपना दुख व्यक्त किया ! उनकी मृत्यु के बाद मगरमच्छ के आंसू बहाने वाली उसी लॉबी ने उन्हें 'बचे हुए' के रूप में माना था। सुशांत सिंह राजपूत को 7 साल तक उद्योग में रहने और 'काई पो चे', 'केदारनाथ', और 'एमएस धोनी' जैसी फिल्मों में अभिनय करने के बावजूद कोई सम्मान या पुरस्कार नहीं मिला।“सुशांत की समीक्षकों टिप्पणी में कहा की
“हमें आपकी फिल्मों की आवश्यकता नहीं है। लेकिन, कम से कम हमें उस काम के लिए सराहना दीजिए जो हम करते हैं। वे मेरी सुपर-हिट फिल्मों को फ्लॉप घोषित करते हैं। उन्होंने मुझे डराने-धमकाने के लिए 6 मामले दर्ज किए हैं। वे मुझे जेल भेजने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? बुरी तरह से गली बॉय को इतने सारे अवार्ड और छीछोरे कैसे मिले, एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म कोई जीत नहीं पाई?”
२- अधिनेत्री रवीना टंडन
दिनांक 16 Jun 2020, ‘रवीना टंडन’ द्वारा ट्वीट्स किये गए फिल्म जगत में कुछ लोगो पर इशारा किया गया और उन्हों ने अपने ट्वीट में बताया की
“जब आप सच बोलते हैं, तो आप झूठे हैं, पागल, मानसिक। चमचा पत्रिकाएं आपके द्वारा किए गए सभी परिश्रम को नष्ट करने वाले पृष्ठ और पृष्ठ लिखते हैं। हालांकि, उद्योग में पैदा हुए, सभी के लिए आभारी है कि यह मुझे दिया है, लेकिन कुछ द्वारा निभाई गई गंदी राजनीति एक खट्टा स्वाद छोड़ सकती है।“
३- निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप
दिनांक 16 Jun 2020, दबंग के निर्देशक ‘अभिनव सिंह कश्यप’ ने सलमान खान और उनके भाई अरबाज और सोहेल खान आर तीखा हमला किया और कहा की
“उसका शोषण किया गया और खान के हाथो उसे धमकाया गया ! सलमान और उनके परिवार ने उसकी सभी आगामी परियोजनाओ में तोड़फोड़ की ! यशराज फिल्म्स की एक डिविज़न वाईआरएफ प्रतिभा प्रबंधन एजेंसी की भूमिका संदेह के घेरे में आती है और हो सकता उन्हों ने भूमिका निभाई हो और आत्महत्या करने के लिए उसे किनारा पर धकेल दिया हो ! ये लोग कैरियर नहीं बनाते है वे उसके कैरियर और जीवन को बर्बाद कर देते है ! एक दशक तक व्यक्तिगत रूप से पीड़ित रहने के बाद, मै आत्मविश्वास से ख सकता हूँ की हर टेलेंट मनेजर और बॉलीवुड की सभी टेलेंट मैनेजमेंट एजेंसियां कलाकारों के लिए एक सभावित मौत का ट्रेप है ! नौसिखिया का विश्वास टूटने के बाद, प्रतिभा प्रबंधन एजेंसियां उन्हें बहुत कम दरों पर विशेष बहु-वर्षीय अनुबंध प्रदान करती हैं। "कुछ वर्षों में, ज्यादातर किसी भी अभिनेता की प्रमुख, प्रतिभा बार-बार टूट जाती है जब तक कि वे आत्महत्या नहीं करते हैं या वे अमीर और यौन भूख के अहंकार को खिलाने के लिए वेश्यावृत्ति और अनुरक्षण सेवाओं (हाँ पुरुष एस्कॉर्ट्स) का शिकार होते हैं। सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि कॉरपोरेट जगत और राजनीति में भी शक्तिशाली हैं।“
![]() |
Bollywood Mystery Deaths Part 1 |
![]() |
Bollywood Mystery Deaths Part 2 |
➨ पहले भी एस काले जगत में आत्महत्या और एक फेन द्वारा भी
दिनांक 10 Oct 1964 : अभिनेता गुरु दत्त ( असली नाम वसंत कुमार शिवशंकर था ) ने डिप्रेसन के कारण अधिक दारू और नींद की गोली लेने लगे थे जिसने ‘कागज जे फूल’ और ‘प्यासा’ जैसी फिल्म बनाई ! उनकी लाश उनके किराये के अपार्टमेंट, पेडर रोड, बोम्बे में बेड पर पड़ी मिली वो उस समय मात्र ३९ साल की थी !
दिनांक 01 May 1980 को अधिनेत्री सोभा ने मात्र १७ साल की उम्र में आत्महत्या करली जिसका मृत शारीर मद्रास के चिन्नई में अपने घर में पाया गया जिसका सहस्य अभी तक बना हुआ है ! इनका असली नाम ‘महालक्ष्मी मेनन’ था ! इन्हों इनकी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था !
सन 1984 को शोभा की माँ प्रेमा मेनन ने भी आत्महत्या करली उस समय उनकी उम्र ३३ वर्ष की थी ! इनको एक खूबसूरत अभिनेत्री के नाम से जाना जाता था !
दिनांक 29 Jul 2004 को अभिनेत्री, मिस इंडिया और विडियो जोकी ‘नफीसा जोसेफ’ भी अपने वर्सोवा, मुंबई के अपने घर पर २५ साल की उम्र में लटकी हुई मिली थी ! 1997 में मिस इंडिया का किताब मिला था !
दिनांक 08 Feb 2006 को अभिनेत्री कुलजीत रंधावा जो ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाती थी जाब वह मात्र २५ साल की थी तब जुहू, मुंबई में अपने एक कमरे के फ्लेट में खुदको लटका कर आत्महत्या करली थी !
दिनांक 07 Feb 2008 को अभिनेता कुनाल सिंह जब उनकी उम्र ३० साल की थी तब वो अपने अपने में पंखे से लटके मिले थे जिसको अभिनेत्री लवीना भाटिया ने देखा था ! उनके पिता ने बताया था की आत्महत्या नहीं क्युकी उसके गले में चोट के निशान थे ! पुलिस ने भाटिया को गिरफ्तार किया लेकिन उसको छोड दिया गया क्युकी गुनाह साबित नहीं कर पाई या करना नहीं चाहती थी !
दिनांक 03 Jun 2013 को जिया खान अपने जुहू, मुंबई के घर में पंखे से लटकी मिली थी ! उस समय घर में कोई नहीं था ! ये लन्दन में जन्म हुआ था ! इनकी उम्र मात्र २५ साल की थी ! लेकिन बाद में कोर्ट ने अभिनेता को इनकी मरने का गुनाहगार समझा गया ! इसमे सिर्फ cBI ने इसकी जाँच की थी !
दिनांक 29 Dec 2019 को अभिनेता कुशल पंजाबी को उनके घर ‘पाली हिल, मुंबई’ में मृत पये गए थे ! मौत का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या बताया गया था उस समय उम्र ४२ साल थी ! ये भी डिप्रेसन से पिहित थे !
दिनांक 16 Jun 2020 एक लड़का ‘कार्तिक’ जो बरेली में रहने वाला था उसने आत्महत्या करली जो क्लास १० का स्टूडेंट था ! बरेली में पिता ‘राजीव सक्सेना’ अपने दो बेटे के साथ किराये के रहते थे जिसमे एक कार्तिक और दूसरा उससे छोटा है ! कार्तिक ने आत्महत्या करने से पहले एक नोट छोड़ा जिसमे लिखा था “जब सुशांत आत्महत्या कर सकता है तो मैं क्यों नहीं? उसमें किन्नर वाले लक्षण थे इसलिए लोग उसका मजा उड़ाते थे। इसी से परेशान होकर उसने अपनी जान दे दी।”
➨ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कौन है कहाँ से आये
अभिनेता सुशांत सिंह का जन्म बिहार के पटना जिले में सन 1986 में हुआ था ! सुशांत सिंह की उम्र ३४ साल थी ! सुशांत इकलौता भाई और चार बहने थी ! सुशांत अपनी मा के करीब थे जिनकी म्रत्यु २००२ मे हुई थी ! सुशांत ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की !
संदर्भ या सबूत
1: राजपूत की म्रत्यु
1: राजपूत की म्रत्यु
नोट : ट्विट्टर पर वयरल के हिसाब से कुछ परिवार और ग्रुप के नाम इसप्रकार है कारण जोहर फॅमिली, सलमान खान फॅमिली, महेश भट्ट फॅमिली और नया और भी !